Sagility India का IPO भारतीय शेयर बाजार मे सदस्यता के लिए 5 नवंबर 2024 को खुलेगा और 7 नवंबर 2024 को मार्केट खुला रहने तक सैजिलिटी इंडिया के आईपीओ सदस्यता के लिए खुला रहेगा| आईपीओ का आवंटन 8 नवंबर 2024 को रखा गया है, साथ ही कंपनी का आईपीओ 12 नवंबर 2024 को NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) पर सूचीबद्ध होगा जिसके बाद इसमे ट्रेडिंग कर सकेंगे|
सैजिलिटी इंडिया आईपीओ का मूल्य बैंड 28 रुपये से 30 रुपये प्रति शेयर के दर से निर्धारित किया गया है, जिसमे आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ 500 का है, जिसका मतलब है इसमे निवेश करने के लिए 15000 रुपये का कम से कम जरूरत होगा|
Sagility India IPO का साइज़ 2106 करोड़ रुपये का है, जिसके लिए कंपनी ने 70.22 करोड़ शेयर सेल की है|
IPO के लिए कंपनी का बुक-रनिंग लिड मैनेजर ICICI Securities Limited, IIFL Securities Limited, Jefferies India Private Limited और J.P Morgan India Private Limited जैसे जाने पहचने नाम है|
ये भी पढे:-
- मार्केट के धमाल मचा रहा 5 रुपये का ये शेयर
- TATA का कोई भी शेयर खरीदने से पहले ये जान लो
- आभूषण बनाने वाली इस कंपनी पर है, सबकी नजर
- शादी के सीजन मे धमाल मचएगा ये 5 स्टॉक
शेयर बाजार मे निवेश करना शुरू करे, डाउनलोड करे सबसे अच्छा ब्रोकर App
Sagility India के बारे मे
सैजिलिटी इंडिया हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विस मुहैया करने वाली कंपनी है, जो मुख्य रूप से भुगतानकर्ताओ (अमेरिकी स्वास्थ बीमाकर्ता जो स्वास्थ सेवाओ की लागत का वितपोषण और प्रतिपूर्ण करता है) और प्रोवाइडर्स (अस्पताल, चिकित्सक, डायग्नोस्टिक्स और मेडिकल टेक्नोंलॉजी कंपनी) को सर्विस प्रदान करती है|
Sagility India Strength
1. सैजिलिटी इंडिया का दावा है, की वह भुगतानकर्ता और प्रदाता दोनों ग्राहकों को प्रौद्योगिकी संचालित सेवाये प्रदान करता है, और व्यापक एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करता है, जिसमे फ्रंट और बैक ऑफिस स्वास्थ्य सेवाये शामिल है|
2. कंपनी भारत सहित अन्य चार देश अमेरिका, जमैका, कोलम्बिया और फिलीपींस जैसे देशों के 30 स्थानों पर परिचालन करता है|
3. कंपनी पिछले कुछ वर्षों से प्रॉफ़िट मे लगातार वृद्धि देखने को मिल है, कंपनी का 2022 मे 923.41 करोड़, 2023 मे 4218.41 करोड़ और 2024 मे 4753.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है|
Sagility India Weakness
1. कंपनी 28 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच 4.67 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है|
2. कंपनी का 31 मार्च 2024 तक दिए आकड़े के अनुसार कंपनी के पास 1933.52 करोड़ रुपये का कर्ज है|
3. सैजिलिटी इंडिया मुख्य रूप से अमेरिकी स्वास्थ्य उद्योग पर सारा ध्यान केंद्रित करता है|
4. सैजिलिटी इंडिया के सहायक कंपनी और और उसके निर्देशक कुछ कानूनी विवादों मे उलझे है, जिसके कारण किसी प्रकार का लिया गया निर्णय कंपनी के कारोबार के लिए हानिकारक साबित हो सकता है|
5. कंपनी का सफलता नए तकनीकी रुझानों के साथ तालमेल बनाए रखने की उसकी क्षमता पर निर्भर करता है|
Sagility India IPO का GMP क्या है?
शेयर बाजार विक्ष्लेषकों के अनुसार सैजिलिटी इंडिया आईपीओ का मौजूदा GMP शून्य है|
Sagility India IPO क्यों पेश किया?
सैजिलिटी इंडिया का आईपीओ पेश करने का मुख्य उदेश्य स्टॉक एक्सचेंजों पर इक्विटी शेयरों को लिस्ट करके लाभ प्राप्त करना है, साथ ही प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर द्वारा 10 रुपये प्रति फेस वैल्यू के हिसाब से लगभग 70.22 करोड़ इक्विटी शेयर को बिक्री के लिए प्रस्ताव को क्रियान्वित किया है|
Sagility India IPO का स्ट्रक्चर:- आईपीओ पेशकश का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 10% खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी के बचे 15% हिस्सा गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित है|
Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।