Motisons Jewellers: मोतीसन्स ज्वेलर्स का शेयर प्राइस 2025 से 2030 तक कितना बढ़ेगा?

Motisons Jewellers आभूषण बनाने वाली कंपनी है, जिसके शेयर ने पिछले एक साल मे काफी अच्छा रिटर्न देकर निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, तो आइए जानते है, इसके शेयर के दामों मे अगले पाँच साल मे कितना बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी का IPO दिसंबर 2023 मे 55 रुपये के मूल्य से आया था उसके बाद NSE पर 98 प्रतिशत प्रीमियम और BSE पर 89 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ था| अपने आईपीओ मूल्य से लगभग 400 प्रतिशत का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, इसके अलावा NSE पर अपने 93.5 रुपये के लिस्टिंग मूल्य से 171% का रिटर्न दे चुका है|

ये भी पढ़े:- जानिए मोतीसन्स ज्वेलर्स का शेयर 32 रुपये पर कैसे पहुँचा|

भारत का नंबर 1 डिमेट अकाउंट ब्रोकर अभी डाउनलोड करे|

Motisons Jewellers Stock Split News Hindi
Motisons Jewellers Product (Left), Motisons Tower (Right)

Motisons Jewellers के बारे मे

मोतीसन्स ज्वेलर्स आभूषण बनाने वाली कंपनी है, जो रजिस्टर ऑफ कंपनी आरओसी जयपुर (Register of Company ROC Jaipur) के साथ पंजीकृत है, कंपनी का जयपुर (राजस्थान) मे आभूषण उद्योग का चार से अधिक स्टोर है| इनमे मोतीसन्स टॉवर (Motisons Tower) नाम का एक प्रमुख स्टोर भी शामिल है, जिसका चित्र ऊपर देख सकते है}

मोतीसन्स ज्वेलर्स लिमिटेड ने पिछले कुछ सालों मे भारतीय बाजार मे आभूषण बनाने के क्षेत्र मे काफी अच्छी पहचान बना चुकी है, जो सोना, चांदी, हीरा-मोती, कुंदन, प्लेटिनम, कीमती पत्थर, अर्ध-कीमती पत्थर, और अन्य धातु से बने आभूषणों को डिजाइन से लेकर थोक और खुदरा बिक्री करता है|

कंपनी आभूषण के रूप मे चूड़िया, झुमके, अंगूठिया, कंगन, चेन, सिक्के, गले का हार, पेंडेट, प्राचीन वस्तुए जैसे आभूषणों का लगभग 3 लाख से अधिक डिजाइन तैयार करता है|

आभूषण का सबसे अधिक उपयोग हमारे देश मे शादी-विवाह मे होता है, और साल के बचे 2 महीने मे पूरे भारत मे लगभग 35 लाख शादिया होने वाला है, जिसमे करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये खर्च हो सकते है, ऐसे मे सबसे अधिक मुनाफा आभूषण बनाने वाले कंपनिया हो सकता है|

ये भी पढ़े:-

Motisons Jewellers Fundamental Analysis

कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2900 करोड़ रुपये का है, और P/E Ratio 75.77 का जिसे देखने पर लगता है, कंपनी Overvalued है, लेकिन जब इसके P/E Ratio को इसके इंडस्ट्री के कंपनी के P/E Ratio से तुलना करेंगे को मोतीसन्स ज्वेलर्स काफी Undervalued लगेगा|

साथ ही कंपनी लगातार अच्छा प्रॉफ़िट कमा रहा है, कंपनी का साल 2024 का प्रॉफ़िट अब तक 32.23 करोड़ का है, जो पिछले साल के तुलना मे 46% अधिक है|

Motisons Jewellers Promoter Holding

किसी कंपनी का प्रोमोटर होल्डिंग 50% से अधिक होने पर उस कंपनी को अच्छा माना जाता है, लेकिन मोतीसन्स ज्वेलर्स का प्रोमोटर होल्डिंग 66% का है, जो काफी शानदार है, और इसके खुदरा एवं अन्य होल्डिंग 33.57% का है, साथ ही अन्य घरेलू होल्डिंग 0.36% और विदेशी संस्था का होल्डिंग 0.07% का है|

Motisons Jewellers Stock Splits

मोतीसन्स ज्वेलर्स शेयर का कीमत नवंबर 2024 के पहले और दूसरे सप्ताह तक 320 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा था| लेकिन उसके बाद कंपनी ने निर्णय किया की हम अपने शेयरों का बटवारा (Stocks Splits) करेंगे, और कंपनी ने अपने शेयरों को 01:10 के अनुपात मे बाँट दिया| जिसके बाद मोतीसन्स ज्वेलर्स का शेयरों का कीमत 320 रुपये से 32 रुपये के पास ट्रेड करने लगा या ये भी बोल सकते है, की 32 रुपये पर नया लिस्टिंग हुआ|

Motisons Jewellers Share Price Target 2025 to 2030

Motisons Jewellers Share Price Target 2025 to 2030

कंपनी का आने वाले समय मे शेयर के दामों का कैसा प्रदर्शन रहेगा ये उसके वार्षिक वित्तीय आकड़े पर निर्भर करता है, तो आइए कल्पना करते है:-

Motisons Jewellers Share Price Target 2025

:- साल 2024 खत्म होने मे अभी 2 महीने का वक्त है, और साल के अंत तक भारत मे लगभग 35 लाख शादिया होने का उम्मीद है, तो आपको भी पता है, की शादिया मे आभूषण की वस्तु की बिक्री काफी होता है, जिससे ऐसे कंपनियों को प्रॉफ़िट जरूर होगा| जिसका प्रभाव इसके शेयर के दाम पर भी देखने को मिलेगा जिसके कारण 2025 के शुरुआत तक मोतीसन्स ज्वेलर्स का शेयर 35 रुपये पास ट्रेड करता दिख सकता है, और 2025 के अंत तक 40 रुपये का आकड़ा छु सकता है|

Motisons Jewellers Share Price Target 2026

कंपनी का प्रॉफ़िट पिछले 5 सालों मे लगातार मे बृद्धि देखने को मिली है, जिसे देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है, की कंपनी आगे भी अपना प्रॉफ़िट कायम रखना चाहेगा जिससे 2026 के अंत तक इसके शेयर 50 रुपये के आस-पास ट्रेड करता दिख सकता है|

Motisons Jewellers Share Price Target 2027

जिस तरह से सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों का मांग बढ़ रहा है, जिसे ध्यान मे रखते हुए कंपनी का साल 2027 मे भी प्रॉफ़िट मे बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है, जिसे शेयर 2027 के अंत तक 60 रुपये से 65 रुपये तक ट्रेड करता दिख सकता है|

Motisons Jewellers Share Price Target 2028 to 2030

इतने लंबे समय के लिए किसी स्टॉक के दामों का अनुमान लगाना काफी मुश्किल है, लेकिन अगर कंपनी ऐसे ही लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा, अपने सेल्स और प्रॉफ़िट मे बढ़ोतरी करता रहा तो:-

Motisons Jewellers Share Price 2028:- 70 रुपया से 73 रुपया

Motisons Jewellers Share Price 2029:– 70 रुपया से 80 रुपया

Motisons Jewellers Share Price 2030:- 75 रुपया से 80 रुपया के बीच ट्रेड करता दिख सकता है|

Disclaimer:-

प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Motisons Jewellers: मोतीसन्स ज्वेलर्स का शेयर प्राइस 2025 से 2030 तक कितना बढ़ेगा?”

Leave a Comment