Upcoming IPO: 2025 मे आएंगे भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ कंपनी का आईपीओ

Upcoming IPO 2025:-  भारतीय शेयर बाजार मे लगातार आईपीओ आने का ससिलसिला जारी है, और साल 2024 मे कई ऐसे आईपीओ आए थे जो अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया तो कई कंपनिया का प्रदर्शन सामान्य रहा तो कुछ आईपीओ ने अपने निवेशकों को नुकसान भी दिलाया है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी निवेशक का नुकसान होने का मुख्य कारण होता है कंपनी के बारे मे सही जानकारी नहीं होना| क्योंकि कुछ ऐसे निवेशक होते है, जो किसी कंपनी का आईपीओ शानदार प्रदर्शन कर दे तो उसके बाद आने वाले आईपीओ मे बिना किसी जानकारी के निवेश करना और उम्मीद लगते है, की इससे पहले आए आईपीओ जैसा ये भी प्रदर्शन करेगा|

इस पोस्ट मे माध्यम से जानेंगे 2025 मे आने वाले आईपीओ के बारे मे जिससे आप पहले से ही प्लान बना सके और कंपनी के बारे मे जानकारी इक्कठ्ठा कर सके||

Upcoming IPO in India 2025

  1. Bajaj Energy IPO
  2. HDB Financial Services IPO
  3. FabIndia IPO
  4. Avanse Financial Services IPO
  5. boAt IPO
  6. Mobikwik IPO
Upcoming IPO List in India 2025

1.  Bajaj Energy IPO Date

बजाज एनर्जी एक बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी है, जिसका शुरुआत 2008 मे हुआ था| बजाज एनर्जी मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के निजी क्षेत्र मे बिजली उत्पादन का सबसे बड़ा कंपनी है| वर्तमान समय मे बजाज एनर्जी कोयले से चलने वाली 2,430 मेगावाट का ताप विद्युत उत्पादन क्षमता का सफलतापूर्वक स्थापित किया है|

बजाज एनर्जी लिमिटेड ने 2019 मे SEBI के पास आईपीओ का प्रस्ताव पेश किया था| जिसके बाद कंपनी को SEBI के तरफ से 5,450 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए आईपीओ लांच करने का मंजूरी मिल गया है|

बजाज एनर्जी आईपीओ खुलने का तिथि अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन इसका आईपीओ 2025 मे आने का उम्मीद जताया जा रहा है, जिसे Upcoming IPO 2025 के लिस्ट मे पहले नंबर पर रखा गया है|

2.  HDB Financial Services IPO Date

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज भारत के सबसे बड़े बैंकों मे से एक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का सब्सिडियरी कंपनी है, जिसका शुरुआत 2007 मे हुआ था|

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज मुख्य रूप से सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन देने का कार्य करता है, वर्तमान समय मे पूरे भारत मे लगभग 1700 शाखाएं मौजूद है|

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का फंड साइज़ 12,500 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, जिसमे 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर इश्यू और 10,000 करोड़ रुपये का OFS शामिल होगा| आईपीओ का प्राइस बैंड अभी तय नहीं हुआ है|

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ खुलने का अभी तारीख तय नहीं हुआ है, लेकिन आईपीओ 2025 तक आने का उम्मीद जताया जा रहा है|

3.  FabIndia IPO Date

फैबइंडिया लिमिटेड भारत का पुराना लाइफस्टाइल प्लेटफ़ॉर्म (Application) है, जहाँ एथनिक कपड़े, गिफ्ट आइटम, ज्वेलरी, पर्सनल केयर, आर्गेनिक फूड एक्सेसरिज इत्यादि प्रोडक्ट का पोर्टफोलियो प्रदान करना है|

फैबइंडिया लिमिटेड का पूरे भारत के लगभग 120 शहरों मे 315 स्टोर उपलब्ध है, और 14 स्टोर विदेशों मे मौजूद है, जबकि फैबइंडिया के सब्सिडियरी कंपनी आर्गेनिक इंडिया का 74 स्टोर उपलब्ध है|

फैबइंडिया लिमिटेड आईपीओ का फंड साइज़ 500 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, जिसका आईपीओ 2025 मे लिस्टिंग होने का उम्मीद है|

4.  Avanse Financial Services IPO Date

एवनसे फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड भारत मे चलाने वाली एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जिसका मुखय फोकस शिक्षा पर है, कंपनी छात्र ऋण से लेकर शिक्षा अवसरंचना ऋण के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों (स्कूल, कोचिंग) को सहायता देता है|

एवनसे फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का फंड साइज़ 3500 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, कंपनी का आईपीओ पेश करने का मुख्य उदेश्य अपनी राजस्व (पूंजी) को मजबूत करना है|

एवनसे फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ साल के अंत तक आते दिख सकता है, अन्यथा इसका आईपीओ 2025 मे आ सकता है|

5.  BoAt IPO Date

बोट एक इलेक्ट्रानिक ब्रांड है, जिसे हम सब जानते ही है, बोट ऑडिओ-फोकस्ड स्मार्ट वियरेवल्स और एक्सेसरीज जैसे प्रोडक्ट के मार्केटिंग के लिए जाना जाता है|

बोट आईपीओ का फंड साइज़ 2000 करोड़ रुपये का है, जिसके लिए कंपनी ने SEBI के पास जनवरी 2022 आईपीओ का प्रस्ताव पेश किया था|

कंपनी आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल अपने बेहतर भविष्य के लिए करेगा|

6. Mobikwik IPO Date

MobiKwik एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जो ग्राहकों और व्यापरिओ को लेन देन करने के लिए जोड़ता है, साथ ही कंपनी Pytam और PhonePe जैसी फ्रीचार्ज सर्विस प्रदान करता है|

कंपनी ने SEBI के पास आईपीओ के लिए पहला ड्राफ्ट 2021 मे भेजा था जिसमे आईपीओ के जरिय कंपनी 1700 करोड़ रुपये जुटाना चाहता था| लेकिन कंपनी ने दूसरा ड्राफ्ट जनवरी 2024 को SEBI के पास भेज जिसमे आईपीओ के जरिय 700 करोड़ रुपये जुटाने की माँग की थी|

SEBI की ओर से कंपनी को आईपीओ लॉन्च करने का अनुमति मिल गया है, अब देखना ये होगा की MobiKwik अपना आईपीओ कब तक लिस्ट करता है| विशेषज्ञों का मानना है, की कंपनी का आईपीओ 2025 के शुरुआत तक देखने को मिल सकता है|

Disclaimer:-

प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring: