NTPC Green Energy IPO को भारतीय शेयर बाजार मे Upcoming IPO 2024 के लिस्ट मे पहले नंबर पर रखा गया है, क्योंकि साल के बचे एक से डेढ़ महीने मे एनटीपीसी से बड़ा कोई और कंपनी का आईपीओ आने का उम्मीद नहीं है| तो पोस्ट के माध्यम से हमलोग एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के जड़ से जानकारी प्राप्त करेंगे तो आइए जानते है:-
भारतीय शेयर बाजार मे एक और चर्चित कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है, जिसका नाम है, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जो निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर 2024 से 22 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा| निवेशकों का आईपीओ सब्सक्रिप्शन पुष्टि होने के बाद उनके शेयर 25 नवंबर को उनके डिमेट अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा|
⇒ एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर NSE और BSE Stocks Exchange पर बुधबार 27 नवंबर को लिस्ट होगा जिसके बाद इसके स्टॉक मे ट्रेड कर सकेंगे|
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का फंड साइज़ 10,000 करोड़ रुपये का रखा गया है, इसके बाद आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसका लॉट साइज़ 138 शेयरों का है|
NTPC Green Energy के बारे मे
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, देश के सबसे बड़ा बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का सहायक कंपनी है, जो रिनेवल एनर्जी के क्षेत्र मे कार्य करता है| जो जैविक और अजैविक मार्गों के माध्यम से परियोजनाओ को शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करती है|
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शुरुआत अप्रैल 2022 मे हुआ था| जो कुछ ही समय मे अपने राजस्व और मुनाफा को काफी तेजी से बढ़ाकर निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, साल 2023 मे कंपनी का राजस्व मात्र 170 करोड़ रुपये था जो साल 2024 मे 1962 करोड़ रुपया हो गया है, इसके मुनाफा की बात करे तो साल 2023 मे कंपनी का मुनाफा 171 करोड़ रुपये का रहा था लगभग दोगुना बढ़कर अगले साल 345 करोड़ रुपये हो गया है|
30 जून 2024 तक दिए आकड़े के अनुसार कंपनी के पास 37 सौर परियोजना और 9 पवन परियोजना मे 15 ऑफ-टेकर्स थे| साथ ही कंपनी भारत के 7 राज्यों मे 31 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओ का निर्माण कर रहा है, जिसका कुल क्षमता 11,771 मेगावाट है|
NTPC Green Energy IPO Strength And Weakness
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी का ताकत:-
- कंपनी का राजस्व और मुनाफे मे लगातार वृद्धि हो रही है, जो कंपनी के व्यवसाय के लिए सकारात्मक संदेश है|
- 30 जून 2024 के आकड़े के अनुसार कंपनी के पोर्टफोलियो मे 14,696 मेगावाट शामिल था| जिसमे 2,925 मेगावाट का परिचालन परियोजना और बाकी के बचे 11,771 मेगावाट का अनुबंधित और पुरस्कृत परियोजना शामिल था|
- 31 अगस्त 2024 तक कंपनी का परिचालन क्षमता सौर ऊर्जा मे 3,071 मेगावाट और पवन ऊर्जा मे 100 मेगावाट का था जो भारत के छः राज्यों मे फैली हुई थी|
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी का कमजोरी:-
- एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और उसके सहायक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के पास कर्ज के रूप मे 16,235 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसे चुकाने मे असमर्थता कंपनी के वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है|
- कंपनी का परिचालन मेगावाट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा राजस्थान के अधिकतर इलाकों पर निर्भर करता है, तो इस क्षेत्र मे किसी प्रकार घटनाक्रम कंपनी के संचालन और उसके वित्तीय स्थिति को नुकसान पहुँचा सकता है|
ये भी पढ़े:-
NTPC Green Energy IPO का GMP क्या है?
बाजार विश्लेषकों के अनुसार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का मौजूदा जीएमपी (GMP) 2.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो अच्छी स्थिति नहीं है| कंपनी का अधिकतम GMP 9 नवंबर को देखा गया था जो 25 रुपये का था| जिसके बाद लगातार गिरावट देखने को मिला है|
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी मे लगातार गिरावट का कारण भारतीय शेयर बाजार का ट्रेंड बताया जा रहा है| क्योंकि आपको भी जानकारी होगा की भारतीय शेयर बाजार पिछले एक से दो सप्ताह मे कितना गिरावट हुआ है|
NTPC Green Energy IPO का GMP मे गिरावट के कारण:-
- निवेशकों द्वारा कंपनी का लिस्टिंग प्राइस बैंड का उम्मीद 30 रुपये के आस पास का लगा रहे थे लेकिन कुछ दिन बाद खबर आई की कंपनी का प्राइस बैंड 75 रूपये के आस पास होगा| लेकिन कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये का तय किया है, जिसका P/E Ratio 150 के करीब बनता है, जिससे ये स्टॉक काफी Overvalued लग रहा है, जो निवेशकों को काफी महँगे का सौदे लग रहा है| इतने ज्यादा वैल्यूएशन पर निवेशकों के लिए ज्यादा मुनाफा कमाने का उम्मीद नहीं है|
NTPC Green Energy IPO क्यों पेश कर रहा है?
कंपनी को आईपीओ पेश करने का मुख्य उदेश्य है, आईपीओ से मिले 75% फंड मतलब 7,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने मे करेगी| कंपनी कर्ज चुकाने का प्रक्रिया दो चरण मे करेगा जो वर्तमान वित्त वर्ष मे 4,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगा और अगले वित्त वर्ष मे 3,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगा| बाकी के बचे 25% फंड का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कामकाज मे किया जाएगा|
आईपीओ अप्लाई के लिए देने होंगे 15000 रुपये
आगर आप इस आईपीओ के रिटेल इन्वेस्टर कैटेगरी मे निवेश करना चाहते है, तो कंपनी का आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये का रखा गया है, जिसका लॉट साइज़ 138 शेयर का है, जिसके कारण इस आईपीओ मे निवेश करने के लिए 108 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 138 शेयर खरीदना होगा जिसका कुल कीमत 14,904 रुपये का होगा|
इसके अलावा अगर आपके पास NTPC Limited का शेयर है, तो आप इसके शेयरहोल्डर कैटेगरी मे अप्लाई कर सकेंगे जिसमे अलॉटमेंट का चांस अधिक होता है|
Disclaimer
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
2 thoughts on “NTPC Green Energy IPO: GMP मे लगातार गिरावट, निवेश करने से पहले जाने कंपनी के 5 मुख्य बातें”