Shadi Related Stocks:- जैसा की आपको मालूम ही होगा भारत मे शादी मतलब खूब सारा खर्च लेकिन आप शादियों मे खर्च करने के साथ-साथ कुछ ऐसे कंपनियों के शेयर मे निवेश करके मुनाफा कमा सकते है, क्योंकि साल 2024 के बचे दो महीने भारत मे लगभग 35 लाख शादिया होने वाली है, जिसमे करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये खर्च हो सकते है|
Wedding Stocks:- शादियों मे लोग नए कपड़े, कीमती गहने, गाड़िया, घर के सजावट के समान आदि के पीछे खूब सारा खर्चा करते है, इसके कारण दिसंबर तिमाही मे कंपनियों का बिक्री रिपोर्ट आने से उसके शेयर मे उछाल देखने को जरूर मिलेगा| जिसके शेयर मे निवेश करके अच्छा प्रॉफ़िट कमा सकते है, तो आइए जानते है, भारत मे शादी से संबंधित स्टॉक्स के नाम|
ये भी पढ़े:-
- कपड़े बनाने वाली कंपनी का शेयर सिफ़ 5 रुपया मे
- 3 रुपया का शेयर दो दिन मे बन गया 2.5 रुपये लाख का
- टाटा के शेयर मे गिरावट क्यों?
- दिवाली मुहूर्त मे रखे ये 5 स्टॉक पर नजर
डाउनलोड करे भारत का सबसे विश्वसनीय डिमेट अकाउंट ब्रोकर
Top 5 Shadi Related Stocks
भारत मे शादियों के सीजन मे अच्छे कारोबार करने वाले कंपनी का शेयर:-
- रेमेंड (Raymond)
- टाइटन (Titan)
- कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers India)
- वेदांत फैशन (Vedant Fashion Ltd)
- इंडियन होटल कंपनी (Indian Hotels Company)
1. रेमेंड (Raymond)
क्या आप सोच सकते हो किसी के घर मे शादी हो और दूल्हे रेमंड का शूट ना खरीदे माने रेमंड के बिना शादी हो ही नहीं सकता साथ ही कंपनी ज्यादातर सर्दी (ठंड) के कपड़ा बनाता जिससे कंपनी का मुनाफा दुगुना होने वाला है| इसलिए भारत मे शादी से संबंधित स्टॉक्स के लिस्ट मे रेमंड सबसे पहले नंबर पर आता है|
Raymond पूरे साल के तुलना मे सबसे अधिक सेल्स नवंबर, दिसंबर और जनवरी मे ही करता है, जिसका रिपोर्ट कंपनी के Quarterly Sales मे देख सकते हो जिसके कारण आप भी इस शेयर को खरीदकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है|
2. टाइटन (Titan)
टाइटन नाम सुनकर आपके दिमाग मे सिर्फ ये आ रहा होगा की ये कंपनी घड़ी बनाता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Titan भारत के सबसे बड़ा ब्रांडेड ज्वेलरी बनाने वाला कंपनी है, साथ ही इसका तनिष्क ब्रांड भारत मे काफी फेमस है| इसके अलावा भारतीय शादी मे टाइटन की घड़ी शादी मे लोग काफी गिफ्ट करते है|
पिछले एक महीने मे कंपनी का शेयर लगभग 15% का भारी गिरावट देखने को मिला है, जिससे कंपनी के स्टॉक का वर्तमान मूल्य 3266 रुपये है, जो 3230 रुपये के मजबूत Support को छूकर शेयर मे अच्छी उछाल देखने को मिल सकता है|
3. कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers India)
कल्याण ज्वेलर्स भारत का दूसरा सबसे बड़ा ज्वेलरी ब्रांड है, इसके निमाह, जियाह और तेजस्वी जैसे प्रसिद्ध ब्रांड है, कंपनी भारत के 23 राज्यों मे 213 से अधिक शोरूम, 1011 ग्रासरूट स्टोर है, साथ ही कंपनी का 5 से अधिक देशों मे लगभग 36 शोरूम है|
कल्याण ज्वेलर्स का स्टॉक पिछले एक साल मे 125% का तगड़ा रिटर्न दिया है, इसका शेयर वर्तमान समय मे 657 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है|
4. वेदांत फैशन (Vedant Fashion Ltd)
भारत मे शादी से संबंधित स्टॉक्स का बात हो रहा है, और वेदांत फैशन का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता| वेदांत फैशन भारत मे उत्सव क्षेत्र का सबसे बड़ा कंपनी है, इसके मान्यवर, मोहे और मंथन जैसे प्रमुख ब्रांड है| ये भारतीय विवाह उद्योग मे सबसे प्रत्यक्ष कंपनी है|
5. इंडियन होटल कंपनी (Indian Hotels Company)
आजकल भारत मे शादी विवाह 3 से 5 दिनों का विस्तृत समारोह बन गया है, जहाँ एक ही जगह पर अनेकों कार्यक्रम सम्पन्न किये जाते है, मेहमानों को सुबिधा और आसान बनाने के लिए उन्हे आमतौर पर होटलों मे ठहराया जाता है, जहाँ कमरे के साथ बैकेन्ट हॉल उपलब्ध होते है|
इंडियन होटल कंपनी भारत के सबसे बड़ा होटल कंपनी मे से एक है, इसके पास ताज, विवांता, जिन्जर और सेलेक्शन्स जैसे विभिन्न प्रकार के ब्रांडों का 24,136 से अधिक कमरे उपलब्ध है| साथ ही कंपनी अपने कारोबार को विदेशों मे विस्तार करने का योजना बना रही है|
डिसक्लेमर:– प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
5 thoughts on “Shadi Related Stocks: शादी सीजन मे मुनाफा कराएगा ये 5 स्टॉक?”