Reliance Power का शेयर इस समय काफी चर्चे है, जिसका कारण है, कंपनी के मालिक से जुड़े कुछ विवादित फैसले तो आइए जानते है:-
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पॉवर के शेयर शुक्रवार (8 नवंबर) को 5% गिरावट देखने को मिल जिससे स्टॉक का कीमत 41.58 रुपये के पास पहुँच चुका है, साथ ही कई विश्लेषकों का मानना है, स्टॉक के कीमत मे लगातार गिरावट देखने को मिल सकता है| तो अगर आप इस स्टॉक मे निवेश करना चाहते है, या कर चुके है, तो पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े उसके बाद अपना फैसला ले|
ये भी पढ़े:-
Table of Contents
ToggleReliance Power
आज से 4 साल पहले यानि नवंबर 2020 मे कंपनी का शेयर का कीमत सिर्फ 3.1 रुपये था| जो गुरुवार (7 नवंबर) को लगभग 1400% का धमाकेदार रिटर्न देने के साथ 45.6 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है| पिछले एक साल मे भी कंपनी 121% का शानदार रिटर्न दिया है|
रिलायंस पावर का स्टॉक पिछले कुछ दिनों से राकेट की तरह उड़ रहा है, जिससे कंपनी के स्टॉक मे कई बार अपर सर्किट भी लगा है, बुधवार (6 नवंबर) को स्टॉक मे लगभग 5% का अपर सर्किट लगा था| जिससे कंपनी का स्टॉक 43.59 रुपये पर पहुँच गया था|
पिछले एक सप्ताह मे कंपनी का स्टॉक लगभग 22% तक ऊपर चढ़ गया था लेकिन कंपनी का मालिक अनिल अंबानी से जुड़ी कुछ खबरों के कारण रिलायंस पावर का स्टॉक शुक्रवार को धड़ाम से गिरा है, जिससे कई विश्लेषकों का मानना है, कंपनी के स्टॉक मे अभी लगातार गिरावट देखने को मिल सकता है| अब ऐसे मे सोमवार को मार्केट खुलने के बाद रिलायंस पॉवर का शेयर कैसा ट्रेंड दिखाता है| तो आइए जानते है, कंपनी से जुड़ी कुछ सही और गलत खबरे:-
Reliance Power से जुड़ी कुछ बड़ी खबरे:-
- कर्ज मुक्त हुई रिलायंस पावर
- अनिल अंबानी पर लगा बड़ा आरोप
1. कर्ज मुक्त हुई रिलायंस पॉवर
अनिल अंबानी का कंपनी Reliance Power ने हॉल ही मे एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया है, की उसका सहायक कंपनी रोजा पावर सप्लाई ने साल 2022 मे सिंगापूर बेस्ड वर्डे पार्टनर्स से लिए करीब 1000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था| जिसका कुछ बकाया कंपनी ने सितंबर 2024 मे 833 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया था| बाकी के बचे कर्ज को अनिल अंबानी ने हॉल मे 485 करोड़ रुपये देकर कंपनी का कुल बकाया चुकता कर दिया है, जिसका मतलब है, कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गया है|
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ रोजा पावर उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा नाम के गाँव मे 1,200 मेगावाट का कोयला पर आधारित थर्मल पावर प्लांट ऑपरेट करती है|
2. अनिल अंबानी पर लगा बड़ा आरोप
Reliance Power के निवेशक कंपनी कर्ज मुक्त होने का खुशी ही मना रहे थे| तभी इसी बीच कंपनी और उसके मालिक से जुड़ी ऐसी खबर आई की जो रिलायंस पावर और उसके निवेशक को मायूष कर दिया और कंपनी के शेयर मे 5% का लोवर सर्किट लग गया|
अनिल अंबानी और उनके कंपनी रिलायंस पावर पर सरकारी कंपनी Solar Energy Corporation of India (SECI) ने आरोप लगाया है, कंपनी का कहना है, की जून 2024 मे जारी किये गए 2,000 मेगावाट का स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के टेंडर के दौरान SECI ने देखा की Reliance NU BESS ने जो EMD के खिलाफ जो बैंक गारंटी एन्डोसर्मेन्ट दिया था वो फर्जी था| सरकारी कंपनी SECI ने टेंडर प्रोसेस को कैंसल कर दिया है|
साथ ही SECI ने अनिल अंबानी और उनके सहायक कंपनी को अगले तीन साल तक किसी भी अनुबंध की बोली लगाने से बैन कर दिया है|
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इससे कुछ दिन पहले SEBI (Securities And Exchange Board of India) ने अनिल अंबानी को 5 साल के लिए सिक्यॉरिती मार्केट से बैन कर दिया था और साथ ही 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था|
भारत का सबसे भरोसेमंद शेयर बाजार ब्रोकर डाउनलोड करे|
क्या Reliance Power मे निवेश करना सही होगा?
रिलायंस पावर के शेयर मे मौजूदा समय मे निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि कभी कंपनी के मालिक को SEBI सेक्योरिटी मार्केट से बैन कर देता है, तो कभी कंपनी अपने धोखाधड़ी के आरोप मे आ जाता है| लेकिन कंपनी को सकारात्मक बढ़ावा देने वाली खबर ये है, की कंपनी ने अपना पूरा कर्ज चुकता कर दिया है, और अब कंपनी के पास कोई कर्ज नहीं है|
लेकिन इसमे निवेश करने का डिसिजन आपको खुदलेनी है, हमने कंपनी से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत कर दी है|
Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
4 thoughts on “Reliance Power: अनिल अंबानी को लगा बड़ा झटका, शेयर के कीमत मे गिरावट तय 2024”