NBCC Stock Latest Update:- रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र मे काम करने वाली भारत की सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) को लगभग 450 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है, जिससे पिछले कुछ समय से गिरती हुई एनबीसीसी के स्टॉक मे अच्छा उछाल देखने को मिला सकता है|
NBCC उद्योग निर्माण का प्रमुख कंपनी है, इसके अलावा कंपनी सरकारी संपतियों पुनः विकास, सड़के, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, पुल, संस्थानों, कार्यालयों और पर्यावरण सरंचना के निर्माण मे भी महत्वपूर्ण योगदान देता है|
कंपनी को नवरत्न सीपीएसई के रूप मे नामांकित किया गया है, एनबीसीसी भारत के लगभग 31 क्षेत्रों मे कार्यालय है, NBCC भारत के साथ साथ विदेशों मे भी काम करता है, जैसे:- नेपाल, इराक, लीबिया, तुर्की, यूएई, अफ्रीका इत्यादि|
ये भी पढ़े:-
Table of Contents
ToggleNBCC को मिला 450 करोड़ का नया ऑर्डर
कंपनी के द्वारा दिए जानकारी के अनुसार एनबीसीसी को कुल तीन कंपनियों से 448.74 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है, जिसके कारण कंपनी के स्टॉक मे अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है|
कंपनी को पहला ऑर्डर सरकारी कंपनी गेल (GAIL) के तरफ से 50 करोड़ रुपये का मिला है, इस ऑर्डर के तहद एनबीसीसी न्यू दिल्ली मे ऑफिस स्पेस के लिए कार्य करेगी|
एनबीसीसी को दूसरा ऑर्डर इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया के तरफ से 136 करोड़ रुपये का मिला है, इस ऑर्डर के तहड़ एनबीसीसी मुंबई के अंधेरी मे मलाड के लिए भवन निर्माण का कार्य करेगा|
कंपनी को तीसरा और बड़ा ऑर्डर प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स, उत्तर यूपी एंड उत्तराखंड के तरफ से 262.74 करोड़ रुपये का मिल है, इसके तहद एनबीसीसी प्रत्यक्ष कर भवन (Direct Tax Bhavan) और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स का कंस्ट्रक्शन का कार्य करेगा|
इसके अलावा पिछले हपते कंपनी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स के तरफ से 500 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला था| साथ ही इसके सब्सिडियरी कंपनी Hindustan Steelworks Construction Limited (HSCL) को कर्नाटक मे 65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है|
पिछले दो साल मे दिया है, धमाकेदार रिटर्न
NBCC का स्टॉक पिछले दो साल मे 300% से अधिक का उछाल देखने को मिला है, कंपनी का स्टॉक नवंबर 2022 मे 23 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था जो वर्तमान समय मे 90 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है|
पिछले एक साल मे कंपनी यक शेयर अपने निवेशकों का पैसा लगभग दो गुणा कर दिया है, लेकिन पिछले एक महीने मे एनबीसीसी का स्टॉक मे लगभग 20% का गिरावट देखने को मिल है|
IPO Analysis
NBCC का Bonus Share
सरकारी कंपनी नवरत्न एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने फरवरी 2017 और अक्टूबर 2024 मे कंपनी 1:2 के अनुपात से बोनस शेयर भी दिए है, जिसका मतलब है, अगर आपके पास एनबीसीसी के दो शेयर है, तो एक शेयर बोनस के रूप मे मुफ़्त मिलेगा|
NBCC Share Entry Price 2024
जैसा की हमलोग को पत्ता है, की एनबीसीसी का स्टॉक पिछले एक महीने मे 20% गिरा है, तो टेक्निकल चार्ट के मदद से जानते है, की क्या हो सकता है, एनबीसीसी के शेयर निवेश करने सही प्राइस
एनबीसीसी के स्टॉक मे पिछले एक महीने से लगातार गिरावट के बाद इसके टेक्निकल चार्ट पर 88 रुपये के पास एक अच्छा सपोर्ट बनता दिख रहा है, जहाँ से इसके प्राइस मे उछाल देखने को मिल सकता है, जैसा की नीचे दिए चित्र मे देख सकते है| तो इसमे करने का सही प्राइस 89 रुपया और 90 रुपया का हो सकता है|
Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
1 thought on “NBCC: कंपनी को मिला 450 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक रॉकेट बनने को तैयार”