Motisons Jewellers Stock: मोतीसन्स का शेयर पहुँचा 300 से 32 रुपये के पास जानिए क्यों?

Motisons Jewellers Stock News:- मोतीसन्स ज्वेलर्स स्टॉक का कारोबार भारतीय शेयर बाजार मे गुरुवार 7 नवंबर को 308.4 रुपये के दाम पर बंद हुआ था लेकिन अगले ही दिन जब मार्केट खुली तो इसका शेयर का दाम 308 रुपये से सीधा 32 रुपये के कीमत पर आ गया| अगर ऐसा सवाल आपके दिमाग मे भी आ रहा है तो आइए जानते है:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े:- जाने मोतीसन्स का शेयर मे 2030 तक कितना वृद्धि होगा

Motisons Jewellers Stock Price

मोतीसन्स ज्वेलर्स का शेयर 300 रुपये से 30 रुपये के कीमत पर आने का मुख्य कारण है, 1:10 के अनुपात शेयरों का बंटवारा करना| जिसका मतलब है, कंपनी अपने शेयर को 10 भागों मे तोड़ डी है| जिसके कारण कंपनी का शेयर के दामों मे इतना कमी देखने को मिल रहा है|

मोतीसन्स भारत का पहला ज्वेलरी कंपनी है, जिन्होंने अपने शेयरों का बंटवारा (Stock Splits) की है| उन्होंने 19 सितंबर 2024 को कंपनी का रिकार्ड डेटा का ऐलान किया था| साथ ही कंपनी ने Stock Split का तारीख 9 नवंबर 2024 से रखा था लेकिन 9 नवंबर को शनिवार होने के कारण कंपनी का स्टॉक 8 नवंबर से एक्स-स्प्लीट के तौर पर ट्रेड करेगा| 

कंपनी का IPO करीब आज से नौ महीने पहले दिसंबर 2023 मे 55 रुपये प्रति शेयर के दाम से लिस्ट हुआ था| जो लगभग 450% से अधिक का उछाल दिखाया था|

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की कंपनी एक शोरूम के साथ जयपुर से 1997 मे ज्वेलरी बिजनेस का शुरुआत किया था| बाद मे मोतीसन्स ज्वेलर्स ब्रांड बैनकर उभरा और कंपनी के पास कई शोरूम है|

Motisons Jewellers Stock Split News Hindi

Motisons Jewellers Portfolio

मोतीसन्स ज्वेलर्स के शेयर मे बंटवारा के कारण अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो वह 1000 शेयर मे बदल जाएगा| लेकिन अगर आप सोच रहे होंगे को आपका निवेश किया पैसा भी 10 गुणा हो जाएगा तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला है| इससे सिर्फ आपके शेयरों के संख्या मे वृद्धि होगा ना की उसके वाईलू मे|

अपने निवेशकों को दे चुका है, शानदार रिटर्न

पिछले एक महीने मे कंपनी ने 5% का अच्छा रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 1 साल मे लगभग 200% का धमाकेदार रिटर्न देकर निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है|

कंपनी के IPO आने बाद से कंपनी का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है| कंपनी का आईपी[ओ मूल्य 55 रुपये का रहा था|

Motisons Jewellers एक Small Cap कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 3,027 करोड़ रुपये का है, कंपनी पिछले 5 सालों से अपने प्रॉफ़िट मे लगातार वृद्धि कमा रही है|

निवेश के लिए क्या है, एक्सपर्ट की राय?

वैश्विक आभूषण बाजार 2024 मे $310.9 बिलियन तक पहुँचने और 2028 तक 3.5% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि के डर से बढ़ने का अनुमान है, जिसका प्रभाव ऐसे कंपनियों पर पड़ेगा जो आभूषण बनाने के क्षेत्र मे है|

कंपनी का Fundamental काफी अच्छा है, साथ ही कंपनी का बाजार मे भी प्रदर्शन अच्छा है, कंपनी जो काम करता है, उससे लगता है,की कंपनी को आने वाले समय मे भी कोई दिक्कत नहीं होना चाहिये| कंपनी मे प्रमोटेर होल्डिंग 66% का है, जो दर्शाता है,की कंपनी पर भरोसा किया जा सकता है|

साथ ही कंपनी के शेयर मे स्टॉक स्प्लीट होने के कारण काफी सस्ते दामों मे मिल रहा है, जिसमे निवेश किया जा सकता है|

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring: