Table of Contents
ToggleNandan Denim Limited के बारे मे
Nandan Denim एक पब्लिक लिमिटेड लिस्टेड कंपनी है, जो कपड़ा बनाने का कार्य करता है, जहाँ वस्त्रों को कटाई, बुनाई और फिनिशिंग करने का व्यापार होता है|
कंपनी सूती वस्त्र, खाकी, धागे, डेनिम, स्ट्रेचबूल कपड़े, रेडी-टू-वियर गार्मेंट्स जैसे वस्त्र बनाने के साथ-साथ कंपनी का विजनेस काफी बड़ा है, और अलग-अलग सेगमेंट मे है, जैसे की एजुकेशन, रियल एस्टेट और सोलर हार्डवेयर का भी उत्पादन करता है|
इस कंपनी का प्रोडक्ट का खरीदार Zudio, Max, Sin Denim, Westside, Pantaloons, The Roadster life Co, Myntra जैसे बड़े-बड़े ब्रांड है, जिस हम सब जानते ही है|
साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट विदेशों मे भी निर्यात करता है, जैसे:- श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, थायलैंड, केन्या, तुर्की, कोलम्बिया, पेरू, मोरक्को, सेंट्रल अमेरिका,Etc.
ये भी पढ़े:-
Nandan Denim Fundamental Analysis
नन्दन डेनिम एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 823 करोड़ रुपये का है, और इसका P/E Ratio 16.31 है, जो इस इंडस्ट्री के और कंपनी के मुकाबले कम है, जो बताता है, की ये स्टॉक काफी Under Valued है, और आने वाले समय मे शेयर का दम मे वृद्धि होने का संभावना अधिक है|
कंपनी लगातार अपने कर्ज को कम कर रही है, कंपनी का वर्तमान कर्ज 330 करोड़ रुपये का है|
पिछले तिमाही के तुलना मे प्रोमोटर होल्डिंग मे 7.46% का कमी आया है, जिससे कंपनी का वर्तमान प्रोमोटर होल्डिंग 51.01% का है|
कंपनी का Sales काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण कंपनी का इस साल का प्रॉफ़िट 45 करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल 1 करोड़ से भी कम रहा था|
दुनिया के सभी लोग Faison के पीछे ही ज्यादा ध्यान देते है, जिससे कंपनी का फ्यूचर मे भी सेल्स काफी होने वाला है, जिसका असर इसके शेयर प्राइस पर भी देखने को मिलेगा|
Nandan Denim Technical Analysis
कंपनी का स्टॉक पिछले एक साल मे 123% का रिटर्न दे चुका है, जिसमे इसका उच्चतम दाम (52 Week High) 7.35 रुपये का रहा है, और सबसे कम दाम (52 Week Low) 2.04 रुपये का रहा है| लेकिन कंपनी शेयर मे पिछले एक महीने मे 17% और पिछले एक सप्ताह मे 11% का भारी गिरावट देखने को मिली है|
Nandan Denim का शेयर आज 5.4 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जिसका मजबूत Support 4.4 रुपये का पास दिख रहा है, जहाँ से इस शेयर मे एक रैली देखने को मिल सकता है|
अगर आप Nandan Denim मे निवेश करना चाहते है, तो 4.5 रुपये के आस पास खरीद सकते है, जिसमे 0.50 पैसे का Stop Loss लगाना जरूरी है| जहाँ कंपनी का शेयर 4.4 रुपये का Support लेकर अपने 52 Week High के आस-पास जाकर 7.35 रुपये का प्राइस को छु सकता है|
Nandan Denim Share Price Target 2025
जिस प्रकार से कंपनी का सेल्स बढ़ रहा है, कंपनी का शेयर प्राइस मे आने वाले समय मे वृद्धि जरूर देखने को मिलेगा|
अगर बात करें 2025 मे इस स्टॉक का प्राइस के बारे मे तो ये आपको 6 रुपये से लेकर 6.5 रुपये के आस-पास ट्रेड करता दिख सकता है|
अगर ये स्टॉक अपने 7.35 रुपये का मजबूत Resistance को तोड़ता है, तो 2030 तक ये 100 रुपये का आकड़ा छु सकता है, और आपके लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकता है|
Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
12 thoughts on “Nandan Denim: कपड़ा बनाने वाला कंपनी का शेयर जो 2025 मे देगा 10X रिटर्न”