Diwali Muhurat Trading Stocks 2024: मुहूर्त वाले दिन खरीदे ये 5 स्टॉक्स

हर साल की तरह इस साल भारतीय शेयर बाजार मे Diwali Muhurat Trading के लिए शुक्रवार 1 नवंबर 2024 को शाम 06:00 PM से 07:00 PM के बीच खुला रहेगा| इस समय के दौरान भारतीय शेयर बाजार मे ट्रेड करके आप अपना दीपावली को यादगार बना सकते है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Muhurat Trading सेशन भारतीय शेयर बाजार मे काफी दिनों से चला आ रहा है, जिसमे Stock Exchange दीपावली वाले दिन निर्धारित समय के अनुसार सिफ़ 1 घंटे के लिए खुलते है, जिसमे निवेशकों के शेयर बाजार मे निवेश और ट्रेड करने का अवसर मिलता है|

Diwali Muhurat Trading शेयर बाजार मे निवेश से लेकर नए व्यापार का शुरुआत के लिए भाग्यशाली माना जाता है, शेयर बाजार मे रुचि रखने वाले व्यक्ति अक्सर दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग वाले दिन निवेश करते है|

भारतीय शेयर बाजार के स्टॉक ब्रोकर दीपावली को नए वित वर्ष के शुरुआत मानते है, कई निवेशक का मानना है, की Muhurat Trading वाले दिन Stocks खरीदने से आने वाले समय मे समृद्धि और तरक्की होती है| इस दौरान वो अपने पोर्टफोलियो का मैनेजमेंट करते है|

        ⇒  आइए जानते इस दीपावली आपके निवेश के लिए कुछ अच्छे कंपनियों के शेयर और उनके Analysis जिसमे Muhurat Trading वाले दिन आप निवेश कर सकते है:-

शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए ये है, सबसे अच्छा ब्रोकर अभी डाउनलोड करे

Diwali Muhurat Trading Stocks 2024

Diwali Muhurat Trading Stocks 2024

  • Ashoka Buildcon
  • Raymond
  • HDFC Bank Ltd
  • Bajaj Housing Finance
  • NHPC

1. Ashoka Buildcon

अशोक बिल्डकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र का कंपनी है, जो प्राइवेट कंपनी और सरकारी कार्यों का प्रोजेक्ट लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर का डिजाइन से लेकर कंस्ट्रक्शन का कार्य को पूरा करता है, जैसे:- रोड बनाना, हाइवे बनाना, ब्रिज बनाने के साथ-साथ कंपनी पॉवर ट्रांसमिशन लाइन और रेलवे लाइन जैसे क्षेत्रों मे भी काम करती है|

कंपनी का मार्केट कैप लगभग 7000 करोड़ रुपये है, और इसका P/E Ratio 12 है, जो बताता है की कंपनी काफी Under Valued है| जिससे कंपनी का शेयर फ्यूचर मे मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकता है| तो इस Diwali Muhurat Trading वाले दिन इस शेयर पर जरूर नजर रखे इसका मजबूत Support 225-230 रुपये का है|

कंपनी को पिछले सप्ताह BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) के तरफ 1126.58 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है जिससे कंपनी के शेयर मे आने वाले समय मे अच्छी रैली देखने को मिल सकता है|

अशोक बिल्डकॉन कंपनी के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ (Click) करे|

2. Raymond

Raymond कंपनी का नाम तो हम सबने सुना ही है, की कंपनी ज्यातर सर्दी के कपड़े बनाता है, लेकिन कंपनी का कपड़े बनाने के साथ साथ Real Estate, Engineering, FMCG जैसे क्षेत्र मे भी कार्य करता है| कंपनी ठंड के कपड़े बनाते है, ठंड आने मे बस कुछ महीने ही बचे है, इसलिए दिवाली मुहूर्त वाले दिन इस स्टॉक मे निवेश कर सकते है, और 2-3 महीनों मे आप प्रॉफ़िट बना सकते है|

कंपनी का मार्केट कैप 11328 करोड़ रुपये का है, साथ ही कंपनी का ROCE और ROE Ratio तगड़ा है, जो बताता है, की कंपनी इन्वेस्टर के पैसे को कंपनी के ग्रो (Grow) करने के अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रही है|

जब इस कंपनी के Quarterly Sales का Analysis करोगे तो दिसंबर से फरवरी तक कंपनी का sales काफी बढ़ते है, जिसका प्रभाव इसके शेयर प्राइस पर भी देखने को मिलेगा|

3. HDFC Bank Ltd

HDFC प्राइवेट बैंक सेक्टर का सबसे बड़ा कंपनी है, जिसपर बड़े-बड़े निवेशक का हमेशा नजर होता है, पिछले एक साल से ये स्टॉक खामोश रहा है, लेकिन इतने बड़े कंपनी को नजरअंदाज नहीं कर सकते कंपनी का मार्केट कैप लगभग 13 लाख करोड़ रुपये का है| दिवाली Muhurat Trading वाले दिन कई निवेशक कर सकते है इसमे निवेश

HDFC Bank के सितंबर मे आए नए नतीजे मे अनुसार कंपनी का आमदनी सितंबर तिमाही मे बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गया है, पिछले वितिय वर्ष के तिमाही मे ये आकड़ा 78,406 करोड़ रुपये था| साथ ही कंपनी का NPA 1.33% से बढ़कर 1.36% का हो गया है, जिसका प्रभाव इसके शेयर पर देखने को मिलेगा|

साथ ही HDFC Bank के सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services का IPO साल के अंत तक पेश कर सकता है, जिसका जानकारी स्टॉक एक्सचेंज ने दिया है|

4. Bajaj Finance Ltd

बजाज फाइनेंस कंपनी का शेयर मे पिछले दो महीने मे 20% का अच्छी रिकवरी देखने को मिला है, इसके पीछे का वजह इसी कंपनी का Bajaj Housing Finance के नाम से आए नए IPO है| हालांकि इतनी तेजी के बावजूद कंपनी के शेयर के काफी जोश बचे है, वार्षिक आधार पर एक्सपर्ट का मानना है, की कंपनी का शेयर प्राइस मे आगे अच्छी रैली देखने को मिल सकता है, हालांकि कंपनी का शेयर का प्राइस अभी 6900 रुपये पर ट्रेड कर रहा है|

बजाज फाइनेंस मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्र मे लोन देने का कार्य करती है, कंपनी भारत मे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से सस्ते दरों पर लोन देता है|

5. NHPC

NHPC एक सरकारी कंपनी है, जो हाइड्रो इलेक्ट्रिक मतलब पानी से बिजली बनाने का कार्य करता है| कंपनी का Sales लगातार बढ़ रहा है, और कंपनी अच्छा प्रॉफ़िट भी बना रहा है| भारत मे इलेक्ट्रिसिटी का डिमांड आने वाले समय मे बहुत तेजी से बढ़ेगा तो कंपनी को लगातार अच्छा ऑर्डर मिलने का संभावना अधिक है, साथ ही कंपनी सोलर प्लांट की ओर भी बढ़ रहा है|

NHPC का शेयर पिछले कुछ सालों मे काफी चर्चे रहा है, ऐसे मे बड़े और छोटे सभी निवेशक भी इसपर दिवाली Muhurat Trading वाले दिन खरीदारी कर सकते है| हालांकि कंपनी के शेयर मे पिछले एक सप्ताह मे लगभग 8% के गिरावट के साथ स्टॉक 84.13 रुपये के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है|

MoneyControl के एक्सपर्ट का मानना है, की ये स्टॉक जल्द ही फिर से 100 रुपये का आकड़ा छूता दिखाई दे सकता है|

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

1 thought on “Diwali Muhurat Trading Stocks 2024: मुहूर्त वाले दिन खरीदे ये 5 स्टॉक्स”

Leave a Comment