सभी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाली Suzlon Energy का स्टॉक मे पिछले एक से डेढ़ महीने मे लगभग 20 रुपये का भारी गिरावट देखने को मिला है, जिससे कंपनी का शेयर वर्तमान समय मे काफी चर्चे है, लेकिन इससे पहले हम अपने WhatsApp Channel के माध्यम से यूजर को पहले ही बताया था की सूजलॉन एनर्जी का स्टॉक वर्तमान समय मे काफी ज्यादा ओवर वैल्यूड हो चुका है, जिसमे निवेश करना जोखिम भरा होगा| तो अगर आप भी अभी तक हमारे चैनल से नहीं जुड़े है, तो नीचे दिए लिंक से ज्वाइन कर सकते है|
ये भी पढ़े:-
Table of Contents
Toggleसूजलॉन एनर्जी का शेयर क्यों गिर रहा है?
सूजलॉन एनर्जी का शेयर गिरने का कारण मुख्य रूप से इन तीन बातों पर निर्भर करता है:-
सूजलॉन एनर्जी का शेयर मे गिरावट का पहला और मुख्य कारण है, कंपनी का स्टॉक का ओवर वैल्यूड होना| जब किसी कंपनी का स्टॉक ओवर वैल्यूड हो जाता है, तो उसे गिरना होता है, अपने वैल्यूएशन को कनेक्ट करने के लिए अगर वह नहीं गिरता है, तो उसे बहुत दिनों तक साइडवेज मूवमेंट दिखाना होगा उसे अपने वैल्यूएशन को सही करने के लिए
और दूसरा कारण ये भी हो सकता है, की पिछले एक से डेढ़ महीने मे भारतीय शेयर बाजार मे भी भारी गिरावट देखने को मिल है, जिसका प्रभाव छोटे-छोटे स्टॉकस् पर भी देखने को मिलता है|
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की पिछले एक महीने मे NIFTY50 लगभग 1,200 अंक और Bse Sensex मे 3,000 अंक का भारी गिरावट देखने को मिल है|
Suzlon Energy Future Groth Potential
कंपनी ने पिछले दो साल मे मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, और आगे भी देने का उम्मीद है, क्योंकि मैनेजमेंट के मदद से कंपनी का Fundamental मजबूत हुआ है, जिसके कारण सूजलॉन भारत के रिनेवल एनर्जी सेक्टर मे सबसे बड़ा Wind Turbine Manufacturers कंपनी है, साथ ही कंपनी लगातार अपने कर्ज को कम कर रही है|
सूजलॉन एनर्जी का फ्यूचर का बात करे तो कंपनी वर्तमान समय मे अच्छा प्रदर्शन कर रही है, साथ ही सितंबर तिमाही का भी रिजल्ट अच्छा रहा है| लेकिन आने वाले समय मे अगर कंपनी अपने वैल्यूएशन को सही कर लेती है, तो कंपनी फ्यूचर मे जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगा|
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की सूजलॉन एनर्जी रिनेवल एनर्जी सेक्टर की ओर काम करने वाली कंपनी है, जिसका डिमांड आने वाले समय मे और बढ़ने वाला है, क्योंकि पूरी दुनिया रिनेवल एनर्जी के ऊपर अधिक ध्यान दे रही है, और अपने पर्यावरण को एक अच्छे वातावरण मे देखना चाहता है|
Suzlon Energy Entry Price 2024
सूजलॉन एनर्जी मे लगातार गिरावट के बाद पहला एंट्री 55 रुपये के पास बनती दिख रही है, क्योंकि 54 रुपये से 55 रुपये के बीच स्टॉक का अच्छा Support बनता दिख रहा है, जहाँ से स्टॉक मे तेजी दिख सकता है|
अगर सूजलॉन एनर्जी का स्टॉक 54 रुपये से 55 रुपये का पहला Support को तोड़ देता है, तो इसमे निवेश करने दूसरा एंट्री प्राइस 45 रुपये का होगा क्योंकि स्टॉक्स का दूसरा सपोर्ट 43 रुपये से 44 रुपये का दिख रहा है| जैसा की नीचे दिए चित्र मे देख सकते है|
Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
2 thoughts on “Suzlon Energy स्टॉक का गिरने का 3 मुख्य कारण, बेस्ट एंट्री प्राइस क्या होगा?”