Rajoo Engineers Share Price Target 2030, कंपनी के राजस्व और मुनाफे मे लगातार बढ़त

Rajoo Engineers Share BSE:- फूड सेक्टर के लिए पैकिंग मशीन बनाने वाली कंपनी राजू इंजीनियर्स का स्टॉक पिछले एक सप्ताह से लगातार गिरावट के बाद स्टॉक मे अपर सर्किट लगा है, जिसके कारण राजू इंजीनियर्स का स्टॉक इन दिनों काफी चर्चे का विषय बना है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी का दूसरे तिमाही मे भी अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है, साथ ही कंपनी को सितंबर 2024 मे विदेशों से 1.6 मिलियन अमेरिकन डॉलर का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जो कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ को सकारात्मक संदेश देता है|

राजू इंजीनियर्स एक ऐसे क्षेत्र का कंपनी है, जिसका देश और विदेशों मे बढ़ते आधुनिकता को देखते हुए इसके प्रोडक्ट की माँग मे कोई कमी नहीं होने वाला है, तो आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है, कंपनी का स्टॉक्स 2025 से 2030 तक कैसा प्रदर्शन कर सकता है:-

Rajoo Engineers Share Price Target 2025 to 2030

Rajoo Engineers Share के बारे मे

राजू इंजीनियर्स लिमिटेड एक कंपनी है, जो बी2बी बिजनेस मॉडल के आधार पर काम करता है, जो पैकिंग मशीन, ऑटोमोटिव मशीन, कृषि से जुड़ी मशीन और बुनियादी ढ़ाचे से जुड़ी विभिन्न प्रकार के एक्सट्रूज़न और थर्मोफॉर्मिंग मशीनों का निर्माण करता है|

साथ ही राजू इंजीनियर्स लिमिटेड भारतीय प्लास्टिक उद्योग के क्षेत्र मे एक अग्रणी कंपनी है, जो प्लास्टिक उद्योग के लिए उच्च गुणवत्ता वाला एक्सट्रूज़न मशीनों के निर्माण के लिए जानी जाती है| जिसके कारण कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशों मे भी मजबूत पकड़ बना रखी है, कंपनी वर्तमान समय मे 60 से अधिक देशों मे निर्यात करती है|

कंपनी प्लास्टिक प्रसंस्करण मशीनरी का निर्माण करता है, जिसका उपयोग पाइप, ब्लो फिल्म, केबल और वायर इंसुलेशन शिथिंग, फ्लैट कास्ट फिल्म, शीट एक्सट्रूज़न, रफिया टेप, मोनोफिलामेंट को एक्सट्रूडेड फिल्म जैसे यौगिकों मे विभिन्न थर्मोप्लास्टिक कच्चे माल के एक्सट्रूज़न प्रसंस्करण के लिए किया जाता है|

कंपनी का शुरुआत 1986 मे भारत के गुजराज राज्य के जूनागढ़ नामक जगह से हुआ था| वर्तमान समय मे कंपनी का मुख्यालय राजकोट (गुजरात) मे स्थित है|

Rajoo Engineers Stock Fundamental Analysis

कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान समय मे 4,614 करोड़ रुपये का है, और इसका P/E Ratio 173.66 है, जिससे कंपनी काफी ज्यादा ओवर वैल्यूड लग रहा है, जिसके कारण इसके शेयर ने निवेश करने का सही समय नहीं है|

कंपनी का राजस्व मे पिछले पाँच वर्षों से लगातार वृद्धि देखने को मिला है, जो कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ का सकारात्मक संकेत देता है, कंपनी का राजस्व वित्ती वर्ष 2020 मे 99 करोड़, 2021 मे 170 करोड़, 2022 मे 192 करोड़, 2023 मे 163 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 मे 201 करोड़ रुपये का रहा है|

साथ ही पिछले पाँच सालों मे कंपनी ने कभी घाटे का सामना नहीं किया है, वितिय वर्ष 2020 मे कंपनी का मुनाफा 2 करोड़, 2021 मे 12 करोड़, 2022 मे 15 करोड़, 2023 मे 10 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल मुनाफा 20 करोड़ रुपये का रहा है|

राजू इंजीनियर्स लिमिटेड कर्ज मुक्त कंपनी है, जिसमे वर्तमान समय मे प्रमोटर होल्डिंग 67% का है, जो काफी अच्छा मना जाता है|

भारत का No1 शेयर बाजार ब्रोकर App डाउनलोड करे:-

पिछले एक साल मे 300% का रिटर्न

राजू इंजीनियर्स लिमिटेड कंपनी का वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है, कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल मे 300% से अधिक का रिटर्न दिया है, कंपनी का स्टॉक का कीमत नवंबर 2023 मे लगभग 77 रुपये के पास था जो वर्तमान समय मे 400 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है| जबकि पिछले छः महीने मे अपने निवेशकों का पैसे को दोगुना का रिटर्न दिया है|

पिछले एक महीने मे इसके कीमत मे काफी उतार चढाब देखने को मिल है, पिछले एक महीने मे लगभग 4% का उछाल देखने को मिला है, जबकि पिछले एक सप्ताह मे लगभग 9% का गिरावट देखने को मिल है|

ये भी पढ़े:-

Rajoo Engineers Share Best Entry Price 2024

राजू इंजीनियर्स का स्टॉक निवेश के लिया अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन वर्तमान समय ये स्टॉक काफी Over Valued हो चुका है, साथ ही इसके शेयर मे अपर सर्किट लगना शुरू हो गया जिसके कारण इसमे निवेश करना जोखिम भरा साबित हो सकता है, तो आइए टेक्निकल चार्ट के सहायता से समझते है, क्या हो सकता है निवेश करने का सही प्राइस:-

कंपनी का स्टॉक ओवर वैल्यूड होने के कारण इसके कीमत मे गिरावट देखने को मिल सकता है, ये स्टॉक जब तक अपनी 444 रुपये का मजबूत Resistance को ब्रेक ना कर दे तब तक इसमे निवेश करना जोखिम भर हो सकता है|

ये स्टॉक जोखिम भर होने का दूसरा कारण ये भी है, की इसमे वर्तमान समय मे इसमे अपर सर्किट लगा है, जिसे खरीदने के बाद बेचने मे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि किसी स्टॉक मे लोवर सर्किट लगने के बाद उसमे खरीदने वालों की संख्या ना के बराबर होता है|

इसलिए राजू इंजीनियर्स लिमिटेड के स्टॉक मे निवेश करने का सही कीमत 450 रुपये के पास हो सकता है, अगर स्टॉक 444 रुपये का Resistance को छूकर गिरने लगता है, तो ये स्टॉक 320 रुपये के कीमत तक गिरता दिख सकता है|

Rajoo Engineers Share Entry Price

Rajoo Engineers Share Price Target 2025 to 2030

किसी भी शेयर के कीमत मे लगातार वृद्धि नहीं होती इसमे बीच-बीच मे उतार चढाब देखने को मिलता है, ये अनुमान लगाना मुश्किल है कब और कितना शेयरों के कीमतों मे इजाफा हो सकता है, सिर्फ कल्पना ही कर सकते है| तो आइए शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार समझते है, की 2025 से 2030 तक इसके कीमत का अनुमानित स्कोर कैसा रह सकता है|

Rajoo Engineers Share Price Target 2025

राजू इंजीनियर्स अपने सेक्टर के बाजार मे हिस्सेदारी अधिक है, कंपनी का स्टॉक अगर अपने 444 रुपये का मजबूत Resistance को तोड़ देता है, तो 2025 के अंत तक 500 रुपये के कीमत के पास ट्रेड करता दिख सकता है|

Rajoo Engineers Share Price Target 2026

राजू इंजीनियर्स खुद को पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक मशीनरी के रूप मे अग्रणी साबित किया है, जिसके कारण इसका आने वाले समय मे भी माँग बढ़ती हुई दिखेगी जिसके कारण 2026 मे इसका स्टॉक 550 रुपये से 600 रुपये के बीच ट्रेड करता दिख सकता है|

Rajoo Engineers Share Price Target 2027 :-  600 रुपये से 625 रुपये के बीच हो सकता है|

Rajoo Engineers Share Price Target 2028 :- 600 रुपये से 700 रुपये के बीच ट्रेड करता दिख सकता है|

Rajoo Engineers Share Price Target 2029:- 650 रुपये से 750 रुपये के बीच दिख सकता है|

Rajoo Engineers Share Price Target 2030

जिस तरह कंपनी पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक मशीनरी निर्माण मे अग्रणी है, अगर इसी लगन से कंपनी आगे भी प्रदर्शन करता रहा तो कंपनी को और भी नये-नये ग्राहक मिलेगा जिससे कंपनी का व्यवसाय और भी मजबूत होते दिख सकती है, जिसका प्रभाव इसके शेयरों पर भी देखने को मिलेगा| जिसका मुख्य कारण है दुनिया का सभी देश अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहता है|

  ⇒   राजू इंजीनियर्स का शेयर का कीमत 2030 तक 800 रुपये से 1000 रुपये के बीच ट्रेड करता दिख सकता है|

निष्कर्ष:-

राजू इंजीनियर्स लिमिटेड का शेयर का कीमत फ्यूचर मे कैसा ग्रोथ करेगा ये कंपनी के नवाचार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर व्यवसाय के विस्तार और बदलते पर्यावरण मानकों के अनुकूल होने की क्षमता पर निर्भर करता है, ऊपर दिए आकड़े अनुमानित है, ये गलत भी हो सकता है, इसलिए निवेश करने से पहले बाजार का उतार-चढाब का ध्यान जरूर रखे|

Disclaimer:-

प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment