Ashoka Buildcon Share Price Target 2025

Ashoka Buildcon कंपनी का शुरुआत 1976 मे हुई थी जिसका नाम आज जानी-मानी कंपनियों मे आता है, अशोक बिल्डकॉन ने अपना IPO 2010 मे लाया था| जिसका प्राइस 63 रुपये का था जो आज लगभग 4X का रिटर्न देकर 250 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है, तो आइए जानते है 2025 मे कहाँ जाएगा कंपनी का शेयर प्राइस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Ashoka Buildcon Share Price Target 2025

Ashoka Buildcon के बारे मे

Ashoka Buildcon एक इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र का कंपनी है, जो रोड, ब्रिज, हाइवे बनाता है, साथ ही कंपनी पॉवर ट्रांसमिशन लाइन, रेलवे लाइन आदि क्षेत्रों मे भी काम करता है|

सिविल कंस्ट्रक्शन फर्म के साथ साथ अशोक बिल्डकॉन Engineering (EPC), Procurement, Build Operate Transfer (BOT) प्रोजेक्ट मे भी काम करती है|

अशोक बिल्डकॉन प्राइवेट कंपनी और सरकारी कार्य का प्रोजेक्ट का जिम्मेदारी लेकर उसके इन्फ्रास्ट्रक्चर का डिजाइन से लेकर कंस्ट्रक्शन का कार्य पूरा करता है| पब्लिक सेक्टर मे कंस्ट्रक्शन का कार्य करने के कंपनी अलग-अलग इन्वेस्टर और बैंक से लोन भी लेती है| कंस्ट्रक्शन पूरा करने के बाद कंपनी उस प्रोजेक्ट को कुछ समय के लिए Operate और Maintain करता है|

ये भी पढ़े:-

शेयर बाजार में निवेश के लिए ये है सबसे अच्छा ब्रोकर अभी डाउनलोड करें|

Ashoka Buildcon Fundamental Analysis

कंपनी का Market Cap लगभग 7000 करोड़ का है| तथा इस कंपनी का Price-to-Earning Ratio (P/E Ratio) लगभग 12 है| जो हमे बताता है, की ये स्टॉक्स काफी Under Valued है, जिसका मतलब है, कंपनी जिस प्रकार से ग्रो (Groww) कर रहा है, उसके अनुसार स्टॉक्स को अभी ग्रो करना बाकी है| इसलिए इस कंपनी का स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक(Multibagger Stocks) बनाने का दम रखता है|

अशोक बिल्डकॉन का EPS (TTM) 21.68 पिछले कुछ सालों मे काफी तेजी से बढ़ी है, इसका मतलब कंपनी ग्रो कर रही है|

इसका ROE Ratio देखोगे तो पिछले कुछ समय मे काफी तेजी से बढ़ी है जिसका मतलब है, मैनेजमेंट ने इन्वेस्टर और लोन के पैसे को कंपनी को ग्रो (grow) करने मे काफी अच्छा से इस्तेमाल किया है|

साथ ही कंपनी को लगातार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे है, जिससे कंपनी आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई देगी|

कंपनी के पास समेकित लोन 6,822 करोड़ रुपये है। स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज 649 करोड़ रुपये है; जिसमें 140 करोड़ रुपये उपकरण लोन और 509 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी लोन शामिल हैं।

Ashoka Buildcon Future

Ashoka Buildcon एक इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र का कंपनी है, जिस क्षेत्र मे भारत सरकार और राज्य सरकार बहुत ज्यादा खर्च कर रही है, और आने वाले समय मे भी करती रहेगी जिसका सीधा-सीधा Impect पड़ता है, वो कंपनी पर जो कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र मे है|

Ashoka Buildcon Technical Analysis

अशोक बिल्डकॉन कंपनी का स्टॉक लंबे समय से मुनाफे का सौदा रहा है, बीते एक साल मे कंपनी लगभग 78 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है| वही पिछले एक साल मे कंपनी का सबसे अधिक प्राइस (52 Week High) 284.74 रुपये का रहा है, और सबसे कम प्राइस (52 Week Low) 120.75 रुपये का रहा है|

कंपनी का स्टॉक पिछले एक सप्ताह मे लगभग 8 प्रतिशत गिरा है, जो Technical Day Chart के अनुसार सही है| अगर आप Day Chart पर इस स्टॉक्स का Analysis करेंगे तो ये स्टॉक्स W पैटर्न बनाता दिखाई देगा| जैसा नीचे दिए गए चित्र मे देख सकते है|

Ashoka Buildcon Technical Analysis

Ashoka Buildcon का स्टॉक्स W पैटर्न बनाने का कोशिश कर रहा है, जिसका मजबूत Support 230-225 रुपये का दिख रहा है, जिसे छूने के बाद स्टॉक का प्राइस फिर से 280 रुपये तक जा सकता है| लेकिन अगर शेयर का प्राइस 225 रुपये का मजबूत Support को तोड़ देता है, तो शेयर का प्राइस 200 रुपये के दाम तक पहुँच सकता है|

Ashoka Buildcon Entry Price 2024

कंपनी का शेयर के दामों मे पिछले एक सप्ताह मे काफी गिरावट देखने को मिला है, जो Technical Chart के अनुसार गिरावट सही है, अगर आप Ashoka Buildcon के शेयरों मे निवेश करने की सोच रहे है, तो मेरे अनुसार इसमे प्रवेश करने का सही प्राइस 230-225 रुपये का होगा जहाँ से शेयर मे रैली दिख सकती है|

Ashoka Buildcon Share Price Target 2025

ऊपर किए गए सारे Analysis के अनुसार कंपनी का Fundamental और Technical काफी अच्छा है, साथ ही कंपनी को अगर लगातार ऑर्डर मिलते रहे और ऐसे ही जुनून से काम करती रही तो 2025 मे कंपनी का शेयर मे बड़ी रैली देखने को मिल सकता है, और शेयर के दाम 300 रुपये के आस-पास देखने को मिल सकता है|

Disclaimer:-

प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Ashoka Buildcon Share Price Target 2025”

Leave a Comment