Hyundai Motor IPO: खरीदने से पहले जान लो ये 5 बातें, खरीदने के फायदे या नुकसान

By Raushan

Updated on:

Hyundai Motor IPO

कुछ दिन पहले भारतीय शेयर बाजार आए Bajaj Housing Finance का IPO जो मात्र 2 दिनों मे डबल रिटर्न दिया था तो अगर आप इसी तरह का अनुमान Hyundai Motor IPO को लेकर लगा रहे है, तो

  Hyundai Motor का IPO खरीदने से पहले कंपनी के बारे मे जान ले ये 3 बातें:-

  1. कंपनी के बारे मे
  2. कंपनी का फ्यूचर प्लान
  3. IPO फंड का इस्तेमाल 

भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा IPO आने वाला है, जिसका नाम Hyundai Motor IPO है, और ये स्टॉक मार्केट मे 15 अक्टूवर 2024 को खुलेगा| इसका फंड साइज़ 27000 करोड़ रुपये से ज्यादा है|

  ⇒  इससे पहले भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा IPO बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) का था जिसका फंड साइज़ 21000 करोड़ रुपये का था|

Hyundai Motor IPO

Hyundai Motor के बारे मे 

Hyundai Motor दक्षिण कोरिया की कंपनी है, जिसका भारतीय बाजार मे स्थापना सन 1992 मे Hyundai Motor India Limited के नाम से हुआ| ये कंपनी चार पहिये का वाहन बनाने के साथ-साथ मोटर वाहनों का इंजन और गियर बॉक्स भी बनाता है|

     31 मार्च 2024 तक दिए गए आकड़े के अनुसार कंपनी भारत मे 12 मिलियन पैसेंजर वाहन बेच चुका है| कंपनी द्वारा बनाया गया सबसे लोकप्रिय मॉडल Santro Xing, आई10, आई20 जैसे कार है|

इसका प्रमुख प्लांट चेन्नई मे लगा है, साथ ही इसका पूरे भारत मे 363 डिलर्स का नेटवर्क है, इसके द्वारा भारत मे बने मोटर वाहनों का निर्यात विदेशों मे भी करता है, जैसे अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका

कंपनी का प्रॉफ़िट पिछले 3 साल से लगातार बढ़ रहा है, जो काफी अच्छी बात है, साथ ही कंपनी के पास 1158.6 करोड़ का कर्ज भी है|

  ⇒  कंपनी के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे| (Click)

ये भी पढ़े:-

Hyundai Motor Future Plan

Hyundai Motor साल 2032 तक भारत मे 32000 करोड़ का निवेश करने का प्लान बना रही है, कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार यह निवेश कंपनी का उत्पादन क्षमता मे इजाफा करेंगी| साथ ही इलेक्ट्रिक सेक्टर(EV Sector) के ओर अपनी पकड़ मजबूत करेगी|

Hyundai Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया है, की 32000 करोड़ मे से 26000 करोड़ का उपयोग चेन्नई प्लांट मे किया जाएगा| और बाकी के बचे 6000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पुणे प्लांट मे किया जाएगा| इस निवेश के जरिय कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता 8 लाख 24 हजार यूनिट से बढ़कर 2028 तक 1.1 मिलियन तक पहुँच जाएगी|

Hyundai Motor India Limited भारतीय बाजार मे 15% का हिस्सेदारी के साथ एक मजबूत पकड़ बना रखा है जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है, की कंपनी को Future मे किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए|

Hyundai Motor IPO फंड का इस्तेमाल कहाँ करेगा?

लगभग 28 साल से भारतीय बाजार मे कारोबार कर रही ये कंपनी लगातार अच्छी प्रॉफ़िट बना रही है, साथ ही इस साल कंपनी लगभग 5000 करोड़ से अधिक का मुनाफा कमाया है, तो सवाल उठता है, की आखिर कंपनी को फंड की जरूरत क्यों पड़ गई| तो स्टॉक एक्सचेंज से मिली खबर के अनुसार कंपनी IPO के जरिय मिले फंड का इस्तेमाल Hyundai Motor India Limited मे ना करके बल्कि दक्षिण कोरिया वाली Hyundai Motor Company मे किया जाएगा| क्योंकि ये कंपनी भारतीय कंपनी का प्रमोटर है, जिसके पास कंपनी का 100% शेयर है| तो कंपनी इस आईपीओ के जरिय से जितना फंड एकठ्ठा होगा सारा का सारा फंड दक्षिण कोरिया वाला कंपनी मे चला जाएगा|

Hyundai Motor IPO

Hyundai Motor IPO

भारतीय आटो सेक्टर का दिग्गज कंपनी Hyundai Motor India Limited भारतीय शेयर बाजार का अब तक का सबसे बड़ा IPO पेश करने जा रहा है, जिसका फंड साइज़ 27870 करोड़ का है| जो मार्केट मे 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुलेगा|

अगर आप भी इस कंपनी के IPO मे बोली लगाना चाहते है, तो इसके लिए लगभग 14000 रुपये का फंड का इस्तेमाल करने पड़ेगा| क्योंकि कंपनी ने 1865-1960 रुपये का प्राइसबैंड तय किया है, इसके अलावा इसका लॉट साइज़ 7 शेयर का होगा| जिसका मतलब है, 1960 रुपये के भाव से कम से कम 7 शेयर खरीदना ही होगा जिसका कुल खर्च 13720 रुपये है|

किसी व्यक्ति के द्वारा इस कंपनी का IPO मे अधिक से अधिक 14 लॉट यानि 98 शेयर ही खरीद सकते है, जिसका कुल खर्च लगभग 1 लाख 92 हजार होगा|

Hyundai Motor IPO खरीदे या नहीं?

स्टॉक एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार जब कंपनी IPO से मिली फंड का इस्तेमाल भारतीय कंपनी मे करेगा ही नहीं तो आपकी निवेश किये पैसे मे वृद्धि होने का उम्मीद भी कम है| तो आईपीओ खरीदने का कोई मतलब नहीं निकलता|

अगर आप इस IPO मे निवेश Bajaj Housing Finance वाला IPO की तरह सोच कर रहे है, जो एक से दो दिनों मे आपके निवेश पैसे को डबल कर दे तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला है| इसमे निवेश लंबे समय लिए करे तभी अच्छे प्रॉफ़िट का उम्मीद किया जा सकता है|

Hyundai Motor भारतीय आटो सेक्टर के प्रमुख कंपनियों मे से एक है, जो भारतीय बाजार मे 15% का हिस्सेदारी के साथ एक मजबूत पकड़ बना रखा है| जिससे कंपनी फ्यूचर काफी शानदार है एसे मे अगर आप निवेश करना चाहते है, तो लंबे समय के लिए निवेश करे जहाँ आपको अच्छे रिटर्न मिलने का उम्मीद अधिक होगा|

  ⇒  मेरे से अगर पूछा जाए की आप इस IPO मे निवेश करना चाहेंगे या नहीं तो मेरा जवाव होगा नहीं क्योंकि इस IPO का एक शेयर का दाम की बात करे तो 1865-1960 रुपये का है, जो मेरे Capital के हिसाब से काफी ज्यादा है, मैं इसे खरीदने के बजाय किसी छोटे कंपनी के शेयर मे निवेश करना पसंद करूँगा|

Hyundai Motor IPO के लिए Apply कैसे करे?

  • चुकी कंपनी का IPO का लॉट साइज़ काफी बड़ा है, जिसके कारण IPO खरीदने मे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए|
  • अगर आपको IPO ना मिलने का डर है, तो निवेश करते समय ज्यादा से ज्यादा लॉट मे Apply करे जिससे शेयर मिलने का उम्मीद हो जाएगा|
  • इस कंपनी के IPO खरीदने के लिए आप किसी भी स्टॉक मार्केट ब्रोकर App के जरिय Apply कर सकते है| जैसे:- Groww, Angel One

Note:- किसी भी शेयर या आईपीओ मे निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करे उसके बाद अपना फाइनल डिसीजन अपना खुद ले|

शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए ये है सबसे अच्छा ब्रोकर अभी डाउनलोड करे|

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

1 thought on “Hyundai Motor IPO: खरीदने से पहले जान लो ये 5 बातें, खरीदने के फायदे या नुकसान”

Leave a Comment