2024 मे Penny Stock कैसे ढूँढे? जो मल्टीबैगर साबित हो|

भारतीय शेयर बाजार मे बहुत Penny Stock पड़े है, इसका मतलब ये नहीं है, की कोई भी पेनी स्टॉक खरीद लेने से आपका पैसा 2X, 3X या आपको मल्टीबैगर रिटर्न मिल जाएगा| कोई भी पेनी स्टॉक खरीदने से पहले उसके कंपनी के बारे मे बहुत कुछ जानना पड़ता है| तो आइए जानते है:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Penny Stock का कमाल

पेनी स्टॉक खरीदकर बहुत सारे पूँजीपति लोगों मल्टीबैगर रिटर्न पाया है, इसका मतलब है, की अगर अच्छे पेनी स्टॉक का पहचान करना आ जाए तो हम सब भी मल्टीबैगर रिटर्न बना सकते है, तो आइए जानते है|

Rakesh Jhunjhunwala:- साल 2002-2003 मे राकेश झुंझुनवाला ने टाटा समूह का एक कंपनी Titan का 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 6 करोड़ शेयर खरीदे थे, जो एक पेनी स्टॉक ही था | और आज Rakesh Jhunjhunwala का पोर्टफोलियो का वल्यू 50 हजार करोड़ रुपये है|

Vijay Kedia:- विजय केडिया ने 34 प्रति शेयर के हिसाब से CERA के शेयर मे निवेश किए थे और आज इनका नेट वर्थ 2000 करोड़ का है|

Radha Krishna Damani:- राधा कृषण दमानी ने 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से HDFC Bank मे निवेश किए थे| और इनका आज नेट वर्थ 2 लाख करोड़ का है|

ये भी पढ़े:-

5 रुपये का पेनी स्टॉक जो बना सकता है, करोड़पति

achche penny stock kaise dhundhe hindi

अच्छे पेनी स्टॉक कैसे खोजे?

पेनी स्टॉक मे निवेश करना जुआ खेलना जैसा ही माना जाता है, लेकिन निवेश करने से पहले कंपनी के इन बातों पर ध्यान दे देते है, तो काफी हद तक आपका नुकसान होने से बच जाएगा|

आइए जानते है:-

  • कंपनी के बारे मे
  • कंपनी का Fundamental
  • कंपनी का Technical
  • Upper Circuit & Lower Circuit
  • अच्छा ब्रोकरेज अकाउंट

कंपनी के बारे मे

किसी भी पेनी स्टॉक मे निवेश करने से पहले उस स्टॉक का कंपनी के बारे मे कुछ जानकारी प्राप्त कर ले जैसे कंपनी काम क्या करती है, कंपनी का सेल्स लगातार बढ़ रही है या नहीं, क्या कंपनी जो काम करती उसका डिमांड फ्यूचर मे होगा या नहीं, इत्यादि|

कंपनी का Fundamental

किसी भी Penny Stock मे निवेश करने से पहले कंपनी का Fundamental Analysis करना बहुत जरूरी है, जैसे:-

Market Cap (मार्केट कैप):- Penny Stock का दाम बढ़ेगा या नहीं ये मार्केट कैप पर निर्भर करता है| अगर आप किसी पेनी स्टॉक का मूल्य 2 गुणा होने का उम्मीद कर रहे है, तो उस कंपनी का मार्केट कैप को भी 2 गुणा होना पड़ेगा|

पेनी स्टॉक का मार्केट कैप कम होना चाहिए क्योंकि स्टॉक का मार्केट कैप जितना कम होगा उस शेयर दाम बढ़ने का उम्मीद अधिक होगा|

P/E Ratio:- किसी भी स्टॉक का P/E Ratio बताता है, की कंपनी 1 रुपया कमाने के लिए कितने रुपया खर्च करता है| कंपनी का P/E Ratio 20 से कम होना चाहिए| किसी कंपनी का P/E जितना कम होता है, उसे उतना ही अच्छा माना है| 

जैसे:- मानो किसी कंपनी का P/E Ratio 17 है, इसका मतलब कंपनी 1 रुपया कमाने के लिए 17 रुपये का इस्तेमाल करता है|

Debt (कर्ज):- किसी भी कंपनी का Fundamental Analysis करते समय सबसे ज्यादा ध्यान कम्पनी के कर्ज पर देना होता है, क्योंकि अगर किसी कंपनी के ऊपर ज्यादा कर्ज होगा| तो उसे प्रॉफ़िट बनाने मे काफी समय लग सकता है, और ना ही उसके शेयर का दाम बढ़ सकता है|

Sales (सेल्स):- कंपनी का सेल्स लगातार बढ़ना चाहिए जिससे कंपनी का प्रॉफ़िट अधिक होगा|

Promoter Holding (प्रोमोटर होल्डिंग):- कंपनी के शेयर मे अच्छे प्रतिशत मात्रा मे प्रमोटर होना चाहिए|

कंपनी का Technical

किसी भी Penny Stock मे निवेश करने के लिए उसका सही Entry Price का तय करने के लिए Technical Analysis की जरूरत होती है|

Support (सपोर्ट):- कोई स्टॉक नीचे की ओर गिर रहा है, और किसी बिन्दु को छूकर ऊपर जा रहा है, और ये प्रक्रिया दो-तीन बार हो तो उस बिन्दु के समांतर खिची रेखा को सपोर्ट कहते है|

Resistance:- कोई स्टॉक ऊपर की ओर जा रहा हो, और किसी बिन्दु के छूकर नीचे की ओर गिरने लगता है, साथ ही ये प्रक्रिया दो-तीन बार हो तो उस बिन्दु के समांतर खिची रेखा Resistance होता है|

Support and Resistance

  ⇒  किसी भी शेयर मे निवेश करने के लिए Entry हमेशा Support के आस पास लिया जाता है, और स्टॉक का प्राइस Resistance के जाने पर उसे Sell किया जाता है|

Stock Sell करने का प्रक्रिया सिर्फ Intraday मे होता है|

     जानिए Penny Stock खरीदने के फायदे और नुकसान

Upper Circuit & Lower Circuit

किसी भी Penny Stock मे निवेश करने से पहले उसके चार्ट पर देख ले की स्टॉक मे Upper Circuit या Lower Circuit तो नहीं लगा है|

Upper Circuit & Lower Circuit क्या होता है?

:-सीधी और आसान भाषा मे समझे तो आपने कभी ना कभी किसी स्टॉक के चार्ट मे सीढ़ी जैसा पैटर्न बना देखे ही होंगे जिसमे कोई निश्चित दाम से शेयर मे वृद्धि होती या कमी होती जिससे सीढ़ी जैसा पैटर्न बन जाता है, तो जो सीढ़ी ऊपर की ओर जा रही है, उसे Upper Circuit और जो सीढ़ी नीचे की ओर जा रही है, उसे Lower Circuit कहते है|

अगर आप ऐसे शेयर मे निवेश करेंगे तो Lower Circuit लगने के बाद उसे बेचना नामुमकिन को जाएगा|

अच्छा ब्रोकेरेज अकाउंट

Penny Stock मे निवेश करने के लिए अच्छा ब्रोकर होना भी जरूरी है, तो ऐसे ब्रोकर का खोज करे जो आपसे कमीशन के रूप मे चार्ज कम करे| पेनी स्टॉक खरीदने पर प्रति शेयर के हिसाब से चार्ज कम ले|

मानो आपने 10 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदे और इसका मूल्य कुछ दिनों मे 20 पैसा हो जाता है, तो कुछ ब्रोकर आपसे 5 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से चार्ज लेंगे जिससे आपका प्रॉफ़िट आधी हो जाएगी तो ऐसे ब्रोकर से बचे|

                                    शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए ये App डाउनलोड करे|

निष्कर्ष

शेयर बाजार मे पेनी स्टॉक मे निवेश करने के लिए ऊपर निए गए सारे निर्देश का पालन करेंगे तो काफी हद तक एक अच्छे स्टॉक को ढूंढ पाएंगे|

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “2024 मे Penny Stock कैसे ढूँढे? जो मल्टीबैगर साबित हो|”

Leave a Comment