Crypto News: डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही क्रिप्टो मार्केट मे हलचल

By Raushan

Updated on:

Crypto News Today

अमेरिका मे एक बार फिर से राष्ट्रपति के पद के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को चुना गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी का महिला प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच नजदीकी मुकाबला हुआ लेकिन अंत मे डोनाल्ड ट्रम्प का ही जीत हुआ|

Crypto News:- विश्व का सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश मे राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रम्प भारी जीत के साथ सत्ता संभालेंगे जिसके कारण 6 नवंबर 2024 को Crypto Currency बाजार मे हलचल देखने को मिली है|

Crypto News Today

Crypto News

Crypto Currency बाजार मे हलचल मची है, जिसमे डॉगकॉइन (DogeCoin) समेत कई क्रिप्टो कॉइन मे वृद्धि देखने को मिला है| विशेषज्ञों का मानना है, की डोनाल्ड ट्रम्प के जीत से क्रिप्टोकैरेंसी बाजार को सकारात्मक संकेत मिल सकते है, क्योंकि ट्रम्प को एक प्रो-क्रिप्टो उम्मीदवार के रूप मे जाना जाता है|

1. Doge Coin

6 नवंबर 2024 बुधबार को DogeCoin का कीमत $0.2068 अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया जिसमे लगभग 25% का वृद्धि देखने को मिला| विशेषज्ञों का मानना है, की ट्रम्प का क्रिप्टो बाजार के लिए समर्थन और उनका Department of Government Efficiency (D.O.G.E) प्रस्ताव के माध्यम से डॉगकॉइन को और बढ़ावा मिल सकता है|

Dogecoin के प्राइस मे पिछले कुछ महीने मे काफी तेजी देखने को मिला है, जिसका मुख्य कारण है, एलन मस्क का ट्वीटर (Twitter) और सार्वजनिक रूप से दिए बयान है, जिसके कारण पिछले एक महीने मे डॉगकॉइन का कीमत मे लगभग 85% का वृद्धि देखने को मिला है, जबकि पिछले एक साल मे 200% से अधिक वृद्धि देखने को मिल है|

हालिया दिनों मे डॉगकॉइन मे दिखी तेजी और क्रिप्टो बाजार मे बढ़ता प्रभाव दर्शाता है, की एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प का D.O.G.E प्रस्ताव क्रिप्टो बाजार के क्षेत्र मे बदलाब ला सकते है| क्योंकि ट्रम्प के साथ उनके समर्थक और टेसला के मालिक एलन मस्क क्रिप्टोकैरेंसी को काफी पसंद करते है|

क्रिप्टो बाजार मे रुचि रखने वाले निवेशक अमेरिका चुनाव नतीजों और एलन मस्क का आने वाले योजनाओ को ध्यान मे रखते हुए Dogecoin मे आने वाले समय के लिए तेजी का उम्मीद लगा रहे है|

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क के पास बिटकॉइन, इथेरियम, डॉगकॉइन और शिबाइनू जैसे क्रिप्टोकैरेंसी मे लगभग 140 मिलियन डॉलर का निवेश है|

2. Bitcoin

क्रिप्टो बाजार का सबसे बड़ा कैरेंसी Bitcoin बुधबार 78000 डॉलर का लेवल पार कर लिया है, जिसके साथ अपना नया लाइफ टाइम हाई बनाया है| इससे पहले बिटकॉइन का हाई लेवल 73750 डॉलर का रहा था जहाँ से इस Currency मे काफी गिरावट देखने को मिला था|

बर्नस्टीन का एक रिपोर्ट के अनुसार अगर डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव जीत जाते है, तो Bitcoin का कीमत अगले दो महीनों मे 80000 डॉलर से 90000 डॉलर के बीच देखने को मिल सकता है, जो काफी हद तक करीब पहुँच चुका है|

वास्तव मे ऐसी तेजी डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के संभवित जीत अधिक होने के कारण देखने को मिला है, डोनाल्ड ट्रम्प का जीत अमेरिका को डिजिटल असेट सेक्टर को काफी आगे तक ले जा सकता है, ट्रम्प ने अपने एक चुनावी कैंपेन के दौरान अमेरिका को ग्लोबल क्रिप्टो हब बनाने का वादा किये थे|

कई विदेशी मीडिया के अनुसार बिटकॉइन को ट्रंप-ट्रेड भी बोलते है, जिसमे ट्रम्प को चुनाव जीतने के बढ़ते संभवना को देखते ही काफी वृद्धि देखने को मिली है|

ये भी पढ़े:-

3. Other Crypto Coin

डॉगकॉइन और बिटकॉइन के अलावा दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टोकैरेनसी इथेरियम के कीमत मे पिछले एक महीने मे 7% का वृद्धि देखने को मिला है, साथ ही सोलाना के कीमत मे 16% का इजाफा देखने को मिला है|

इसके अलावा सबके पसंदीदा क्रिप्टो कॉइन SHIBA INU मे भी 11% का वृद्धि देखने को मिला है, ओवरऑल क्रिप्टोकैरेंसी का ग्लोवल मार्केट कैप पिछले 24 घंटों मे 11% का वृद्धि देखने को मिला है, जिसके कारण क्रिप्टोकैरेंसी का मार्केट कैप 2.47 ट्रिलियन डॉलर पहुँच गया है|

Leave a Comment