Table of Contents
Toggleपेनी स्टॉक (Penny Stocks) किसे कहते है?
पेनी स्टॉक उस शेयर को कहाँ जाता है, जिसका मूल्य भारतीय शेयर बाजार मे 10 रुपया से कम हो, पेनी स्टॉक मे Volume काफी कम होता है, जिससे ये अधिक जोखिम भरा होता है| शेयर बाजार मे इसे पम्प एण्ड डंप (PAMPs And DAMPs) घोटाला के नाम से भी जाता है|
क्या पेनी स्टॉक मे निवेश करना अच्छा है?
पेनी स्टॉक मे निवेश करना सट्टा मे पैसा लगाना जैसा माना जाता है, जहाँ आपके निवेश किए पैसे रातों-रात कई गुणा हो सकता है, या आपके द्वारा निवेश किए गए पैसे के साथ धोखाधड़ी भी हो सकता है| इसलिए Penny Stocks मे उतना ही पैसा निवेश करे जितना आप खोने का दम रखते है|
जाने 5 रुपया का ऐसे पेनी स्टॉक जो बना सकता है, करोड़पति
पेनी स्टॉक शेयर कैसे खरीदे?
पेनी स्टॉक हो या कैसा भी स्टॉक्स हो, अगर आप भारतीय शेयर बाजार मे निवेश करना चाहते है, तो उसके लिए आपको डिमेट अकाउंट (Demat Account) की जरूरत होगी|
भारतीय शेयर बाजार का सबसे अच्छा डिमेट अकाउंट ब्रोकर Angel One है, जिसे नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है|
पेनी स्टॉक खरीदने के फायदे और नुकसान?
Penny Stocks मे ज्यादातर नई और छोटे मार्केट कैप (कम पूंजी) वाले कंपनिया शामिल होती है, जो अपने कंपनी का शेयर का दाम कम करके निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है, जिससे निवेशकों के पैसे को अपने कारोबार का बढ़ाने मे उपयोग करता है|
पेनी स्टॉक खरीदने के फायदे और नुकसान बहुत है, आइए एक-एक करके जानते है:-
पेनी स्टॉक खरीदने के फायदे
1. कम लागत (Less Cost):- Penny Stocks की सबसे बड़ी और अहम बात ये काफी सस्ती होती है, जिसमे आप 100 रुपये लगाकर हजारों शेयर खरीद सकते है,
2. अच्छा रिटर्न (Good Profit):- पेनी स्टॉक का मूल्य कम होने के कारण निवेशकों का ध्यान अपने ओर आकर्षित करता है, साथ ही कम दाम होने के कारण अच्छा रिटर्न मिलने का उम्मीद ज्यादा होता है|
3. रातों रात चमकना (Shine Overnight):– कई ऐसे Penny Stocks होते है, जिसके दाम मे अचानक से रातों-रात बढ़ जाता है, जिसके कई कारण होते है, जैसे:-
- किसी बड़े कंपनी द्वारा ऑर्डर मिल जाना
- कंपनी से अच्छी न्यूज के कारण सुर्खियों मे आ जाना
- किसी बड़े पूँजीपति को निवेश करना, Etc
पेनी स्टॉक खरीदने के नुकसान
1. कम जानकारी (Less Information):- पेनी स्टॉक का कंपनिया छोटी होती है, जिसके कारण कंपनी के बारे मे ज्यादा जानकारी प्राप्त ना होने के कारण निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है|
2. कम तरलता (Less Liquidity):- छोटे कंपनी होने के कारण कंपनी का Volume बहुत कम होता है, जिसके कारण ऐसे स्टॉक मे खरीदार और बेचने वाला बहुत कम होता जिसके कारण अगर आप किसी पेनी स्टॉक मे निवेश कर देते है, तो फिर उसे बेचने मे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है|
3. धोखाधड़ी (Fraud):- कम Volume होने के कारण स्कैमर्स ऐसे Penny Stocks के पहुँच मे रहते है, जिसमे वो पहले से अधिक पैसे लगाकर स्टॉक को ऊपर ले जाते है, जिससे और भी निवेशक उसमे निवेश करना शुरू कर देते है, और शेयर का दाम बढ़ने के बाद स्कैमर्स उसे बेचकर अपना प्रॉफ़िट बना लेते है, और शेयर अचानक से नीचे गिर जाता है जिसके कारण आम निवेशक को नुकसान उठाना पड़ता है|
उदाहरण:-
- आपने कभी ना कभी किसी स्टॉक के चार्ट(Chart) मे सीढ़ी जैसा पैटर्न बना देखा होगा तो ऐसे स्टॉक से दूर ही रहे क्योंकि एसे स्टॉक मे जब आप निवेश कर देंगे तो जब स्टॉक का प्राइस गिरने लगेगा तब उसे बेचना आपके लिए नामुमकिन हो जाएगा|
1 thought on “Penny Stocks: पेनी स्टॉक खरीदने से पहले जाने उसके फायदे और नुकसान”