महाराष्ट्र मे चुनाव के नतीजे से भारतीय शेयर बाजार मे लगातार गिरावट के बाद अच्छी तेजी देखने को मिला है, इसी बीच JM Financial ब्रोकरेज फर्म ने Suzlon सहित अन्य 5 कंपनियों के शेयर मे निवेश करने का सलाह दिया है, तो आइए जानते है:-
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की JM Financial एक भारतीय वित्तीय कंपनी है, जिसकी शाखाये पूरे भारत मे फैली है, साथ ही कंपनी का स्टॉक भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बंबई स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर लिस्ट है|
अगर आप शेयर बाजार मे निवेश करना पसंद करते है, तो इन 5 शेयरों पर एक नजर जरूर डाले जिससे आपको एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है|
JM Financial Stocks Recommendation List To Buy 2024
- BHEL (Bharat Heavy Electricals Ltd.)
- Oil India Ltd.
- Suzlon Energy Ltd.
- Gujrat Gas Ltd.
- Marico Ltd.
1. BHEL (Bharat Heavy Electricals Ltd.)
- Entry Price :- 240 रुपये
- Target Price :- 410 रुपया (67% रिटर्न)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) एक सरकारी कंपनी है, जो अर्थव्यवस्था के मुख्य क्षेत्र मे कार्य करता है, जैसे बिजली, पारेषण, उद्योग, परिवहन, नवीकरणीय ऊर्जा, तेल और गैस, रक्षा उत्पाद, इत्यादि|
BHEL का पिछले एक साल मे सबसे उच्च कीमत (52 Week High) 335.35 रुपये का रहा है, जबकि पिछले एक साल मे सबसे न्यूनतम कीमत (52 Week Low) 142.25 रुपये का रहा है|
जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म ने Stocks Recommendation 2024 के लिस्ट मे पहले नंबर पर भारतीय सरकारी कंपनी BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) को रखा है, जिसे वर्तमान समय मे खरीदने का सलाह दिया है| जिसमे आने वाले समय मे लगभग 67% का रिटर्न मिलने का टारगेट सेट किया है|
BHEL का शेयर का कीमत वर्तमान समय मे 244 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है, जो JM Financial के अनुसार आने वाले समय मे 67% से अधिक का रिटर्न के साथ BHEL का स्टॉक 410 रुपये के पास ट्रेड कर सकता है|
2. Oil India Ltd.
- Entry Price :- 500 रुपये (आस-पास)
- Stop Loss :- 450 रुपये
- Target Price :- 725 रुपये (45% रिटर्न)
ऑयल इंडिया लिमिटेड भी एक सरकारी कंपनी है, जो कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का खोज, विकास और उत्पादन के क्षेत्र मे कार्य करता है|
Oil India का शेयरों मे पिछले एक साल मे उच्चतम कीमत (52 Week High) 767.9 रुपये का और सबसे न्यूनतम कीमत (52 Week Low) 195.47 रुपये का देखने को मिला है|
जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म ने Stocks Recommendation 2024 के लिस्ट मे दूसरे नंबर पर भारतीय सरकारी कंपनी Oil India Ltd. को रखा है, जिसे वर्तमान समय मे खरीदने का सलाह दिया है| जिसमे आने वाले समय मे लगभग 45% का रिटर्न मिलने का उम्मीद जताया है|
Oil India Ltd. का शेयर वर्तमान समय मे 500 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जिसमे जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म के अनुसार आने वाले समय मे Oil India का स्टॉक 45% के रिटर्न के साथ 725 रुपये के पास ट्रेड करता दिख सकता है|
3. Suzlon Energy Ltd.
- Entry Price :- 64 रुपये (आस-पास)
- Target Price :- 87 रुपया (37% रिटर्न)
सूजलॉन एनर्जी लिमिटेड रिनेवल एनर्जी सेक्टर का काफी चर्चित कंपनी है, जो मुके रूप से विभिन्न क्षमता के पवन टरबाइन जनरेटर के विनिर्माण के व्यवसाय मे लागि हुई है| कंपनी भारत के साथ-साथ 17 अन्य देशों मे काम करती है|
Suzlon Energy Ltd. का शेयर पिछले एक साल मे सबसे अधिक कीमत (52 Week High) 86.04 रुपये और पिछले साल मे सबसे छोटा कीमत (52 Weak Low) 33.9 रुपये का बनाया है|
JM Financial मे अपने Stocks Recommendation 2024 के लिस्ट मे तीसरे नंबर Suzlon Energy Ltd. को रखा है, जिसमे आने वाले समय मे लगभग 37% तेजी का टारगेट सेट किया है, और खरीदने का सलाह दिया है|
सूजलॉन एनर्जी का शेयर वर्तमान समय मे 64 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है, जिसमे जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म के अनुसार आने वाले समय मे 37% के रिटर्न के साथ शेयर 87 रुपये के पास ट्रेड करता दिख सकता है|
इससे पहले Financial Station के एक्सपर्ट ने भी सूजलॉन एनर्जी मे लगातार गिरावट के बाद इसे 55 रुपये के प्राइस पर खरीदने का सलाह अपने WhatsApp Channel के माध्यम से दिए थे जिसके बाद शेयर मे अच्छी तेजी देखने को मिला है|
4. Gujrat Gas Ltd.
- Entry Price :- 475 रुपये के आस पास
- Target Price :- 680 रुपये (43% रिटर्न)
गुजरात गैस प्राकृतिक गैस की ओर कारोबार करने वाली भारतीय कंपनी है, जो प्राकृतिक गैस के रूप मे संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG), तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG), तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG), और अन्य गैसों का खरीद बिक्री करता है|
Gujrat Gas Ltd. स्टॉक का पिछले एक साल मे सबसे अधिक कीमत (52 Week High) 689.95 रुपये का और पिछले एक साल मे सबसे कम कीमत (52 Week Low) 424.1 रुपये का रहा है|
जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म ने गुजरात गैस के स्टॉक मे आने वाले समय मे लगभग 43% का तेजी मिलने का उम्मीद जताया है, और खरीदने का सलाह दिया है|
गुजरात गैस का शेयर वर्तमान समय मे 475 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है, जिसमे जेएम फाइनेंशियल के अनुसार आने वाले समय मे 43% के रिटर्न के साथ शेयर 680 रुपये के पास ट्रेड करता दिख सकता है|
5. Marico Ltd.
- Entry Price :- 628 रुपया के आस-पास
- Target Price :- 770 रुपया (22% रिटर्न)
मैरिकों लिमिटेड एक उपभोक्ता वस्तु कंपनी है, जो वैश्विक सौन्दर्य और स्वास्थ के क्षेत्र मे कार्य करता है, कंपनी नारियल तेल, परिष्कृत खाघ तेल, हेयर ऑयल, लीव-इन हेयर कंडीशनर इत्यादि जैसा उत्पाद श्रेणी मे कार्य करता है|
Marico Ltd. का स्टॉक मे पिछले एक साल मे अधिक (52 Week High) 719.85 रुपये का कीमत को छुआ है, और पिछले एक साल मे सबसे कम (52 Week Low) 486.3 रुपये का कीमत तक पहुँचा है|
JM Financial ब्रोकरेज फर्म ने मैरिकों लिमिटेड के शेयर को खरीदने का सलाह देते हुए कहा है, की Marico का शेयर मे आने वाले समय मे लगभग 22% का तेजी देखने को मिलेगा|
मैरिकों लिमिटेड का स्टॉक वर्तमान समय मे 628 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जिसमे जेएम फाइनेंशियल के भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले समय मे 22% के तेजी के साथ स्टॉक 770 रुपये पास ट्रेड करता दिख सकता है|
-:Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।