भारतीय शेयर बाजार मे आईपीओ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, इस बीच 22 नवंबर के भारतीय शेयर बाजार मे दो कंपनियों का आईपीओ दस्तक देने को है, पहला कंपनी है सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स जिसका फंड साइज़ 99.07 करोड़ रुपये जो अपने GMP मे उछाल के कारण काफी चर्चे मे है, और दूसरा कंपनी है, एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड तो इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग Enviro Infra Engineers IPO के बारे मे:-
Enviro Infra Engineers IPO :- निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी का IPO 22 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक खुलेगा| जिसके बाद निवेशकों का सब्सक्रिप्शन पुष्टि हो जाने के बाद उनके शेयर को 27 नवंबर 2024 तक उनके डिमेट अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा|
⇒ भारतीय शेयर बाजार मे Enviro Infra Engineers IPO शेयरों का लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 को होगा जिसके बाद इसके स्टॉक मे ट्रेडिंग कर सकेंगे|
एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ का फंड साइज़ 650.43 करोड़ रुपये है, और इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये से 148 रुपये का तय किया गया है, जिसका लॉट साइज़ 101 शेयरों का है|
आईपीओ के फंड साइज़ 650 करोड़ के लिए कंपनी 3.87 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू किया है, और 52.68 लाख शेयरों का बिक्री का पेशकश प्रमोटर्स (विक्रय शेयरधारकों) के ओर से किया गया है|
Enviro Infra Engineers IPO Details:-
- आईपीओ तिथि :- 22 नवंबर से 26 नवंबर
- लिस्टिंग तिथि :- 29 नवंबर
- फंड साइज़ :- 650.43 करोड़
- प्राइस बैंड :- 140 रुपया से 148 रुपया तक
- आईपीओ लॉट साइज़ :- 101 शेयरों का
- GMP :- 31
Enviro Infra Engineers के बारे मे
एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड का शुरुआत 2009 मे हुआ था| पिछले सात साल से कंपनी पूरे भारत मे 28 अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र और जल एवं स्वछता क्षेत्र परियोजना प्रोजेक्ट डेवलप किये है, जून 2024 तक कंपनी के पास 1906.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है|
एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स जल और अपशिष्ट जल उपचार सुबिधाओ का डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाब के साथ साथ जल आपूर्ति परियोजना के लिए कार्य करता है, कंपनी मुख्य रूप से सरकारी संस्थानों के लिए कार्य करता है|
कंपनी के अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र (WWTP) के रूप मे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP), सिवरेज स्कीम्स (SS), और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स (CETP) शामिल है|
कंपनी का जल एवं स्वछता क्षेत्र परियोजना (WSSP) के रूप मे पानी का ट्रीटमेंट प्लांट (WTP), पंपिंग स्टेशन और पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य शामिल है|
कंपनी के परियोजनाओ को केंद्र सरकार के योजना के तहड़ फंडिंग किया जाता है, जैसे:- अमृत, नमामी गंगे मिशन, जल जीवन मिशन, इत्यादि
Enviro Infra Engineers Fundamental Analysis
पिछले तीन वित्तीय वर्षों मे कंपनी राजस्व मे लगातार वृद्धि देखने को मिला है, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का राजस्व 224 करोड़ रुपये साल 2023 मे कंपनी का राजस्व 338 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल राजस्व 729 करोड़ रुपये का रहा है|
साथ ही पिछले तीन वित्तीय वर्षों मे कंपनी के मुनाफा मे भी लगातार वृद्धि देखने को मिला है, वितिय वर्ष 2022 मे कंपनी का कुल मुनाफा 34.55 करोड़ रुपये साल 2023 मे 55.34 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल मुनाफा 109 करोड़ रुपये का रहा है|
Enviro Infra Engineers Strength And Weakness
एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड कंपनी का ताकत:-
- कंपनी पर्यावरण स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है, और इसे अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजनाओ के एकीकरण के माध्यम से प्रदर्शित करती है| जिससे उत्पन्न सौर ऊर्जा का उपयोग साइट पर होती है, या तो राष्ट्रीय बिजली ग्रिड मे डाल दिया जाता है|
- कंपनी अपने राजस्व और मुनाफे मे लगातार वृद्धि दिखा रही है, जो इसके व्यवसाय के लिए सकारात्मक संकेत है|
- पूरे भारत मे चल रहे 28 परियोजनाओ मे से 22 परियोजना ऐसे है, जिसका क्षमता 10 मिलियन लीटर प्रति दिन से भी अधिक है|
- कंपनी का कहना है, की उनके पास डिजाइन और इंजीनियरिंग कौशल का एक व्यापक स्पेक्ट्रम है, जो विभिन्न प्रकार के तकनीकों का उपयोग करके STP के निर्माण को सक्षम बनाते है|
- पिछले कुछ वर्षों से कंपनी ने दोहरे मीडिया फ़िल्टर, सक्रिय कार्बन फ़िल्टर, रैपिड सैंड ग्रेविटी फ़िल्टर, क्लोरीनिशन और यूवी जैसे नये तृतीयक उपचार तकनिकें शुरू की है|
एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड कंपनी का कमजोरी:-
- जून 2024 तक के आकड़े के अनुसार एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के पास कुल 562.59 करोड़ रुपये का कर्ज था| जिसे चुकाने मे किसी प्रकार के असमर्थता कंपनी वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है|
- कंपनी के पास सिर्फ भारत के 9 राज्यों मे परियोजनए है, जिसमे गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश शामिल है, अगर इन राज्यों मे किसी प्रकार का घटनाक्रम हो जाता है, तो कंपनी के व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव दिख सकता है|
- कंपनी को नई परियोजनाओ का ऑर्डर हासिल करने क्षमता उसके प्रतीस्पर्धी बोली प्रक्रिया पर निर्भर करता है, जिसके कारण कंपनी को नए ऑर्डर जीतने मे किसी प्रकार का असमर्थता कंपनी के वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है|
Enviro Infra Engineers IPO का GMP क्या है?
बाजार विश्लेषकों के अनुसार एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स का मौजूदा GMP 31 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके प्राइस बैंड 148 रुपये के तुलना मे 20.95% अधिक है, जो आईपीओ को मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है|
एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ का स्ट्रक्चर :- आईपीओ पेशकश का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित होगा, 15% गैर संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी के बचे 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगा|
Enviro Infra Engineers IPO क्यों पेश कर रही है?
एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड को आईपीओ पेश करने का मुख्य उदेश्य है, की आईपीओ से मिले पैसों मे से 181 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा|
आईपीओ फंड मे से 30 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी अपने सब्सिडियरी कंपनी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला मे 60 MLD STP के निर्माण के लिए करेगी|
इसके अलावा कंपनी 120 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने कर्ज चुकाने के लिए करेगी और बाकी के बचे पैसे का इस्तेमाल इनआर्गेनिक ग्रोथ मे करेगी|
आईपीओ अप्लाई के लिए देने होंगे 14,140 रुपये
आईपीओ का प्राइस बैड 140 रुपये से 148 रुपये का तय किया गया है, और इसका लॉट साइज़ 101 शेयरों का है, जिसके कारण इसमे एक लॉट के लिए अप्लाई करने के लिए 140 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 101 शेयर खरीदना होगा जिसका कुल कीमत 14,140 रुपया का होगा|
Disclaimer:–
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।