Elcid Investments: 3 रुपया से सीधा 2.36 लाख के पास पहुँचा एल्सिड इनवेस्टमेंट का शेयर, MRF को छोड़ा पीछे

क्या आपने कभी सपने मे भी सोचा है, की मात्र 3 रुपये लगाकर आपके पैसे कुछ घंटों मे लाख मे बदल जाए आपको यकीन तो नहीं होगा लेकिन ऐसा वाकई मे हुआ है, Elcid Investments Limited नाम का एक कंपनी का शेयर 3 रुपये के मामूली रकम से बढ़कर 2,36,250 रुपये की हो गई है| साथ ही भारतीय शेयर बाजार का सबसे महँगे शेयर वाला कंपनी बन चुका है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय शेयर बाजार के इतिहास मे इतना बड़ा उछाल अविश्वशनीय है, और इसका तुलना 2021 के क्रिप्टो मार्केट से किया जा रहा है, जहाँ कई Crypto Coin मे तेजी से अत्यधिक लाभ (मुनाफा) देखने को मिल था|

ये भी पढ़े:-

अगर आप शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए अच्छे ब्रोकरेज एप का तलाश कर रहे है, तो नीचे दिए बटन से डाउनलोड करे|

Elcid Investments Share Price History

Elcid Investments शेयर मे तेजी का कारण

एल्सिड इनवेस्टमेंट के शेयर मे अचानक इतना बड़ा तेजी का मुख्य कारण है, की कंपनी अपने शेयर का मूल्य निर्धारन के सुबिधा के लिए आदितीय कॉल नीलामी तंत्र (Unique Call Action Mechanism) का उपयोग से 29 Oct 2024 को Bombay Stock Exchange (BSE) पर फिर से सूचीबद्ध किया गया|

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने होल्डिंग कंपनियों का मूल्यांकन करने के लिए 28 अक्टूवर को नीलामी आयोजित किया इस प्रकार 29 अक्टूवर से Elcid Investment ने 2.25 लाख रुपये पर अपना कारोवर करना शुरू कर दिया|

एल्सिड इनवेस्टमेंट के साथ नलवा संस इनवेस्टमेंट, TVS Holdings, कल्याणी इनवेस्टमेंट कंपनी, SIL Investment, महाराष्ट्र स्कूटर, GFL, हरियाणा कैपफिन और पिलानी इनवेस्टमेंट एण्ड इंडस्ट्रीज कारपोरेशन जैसी कंपनिया शामिल थी जिसका पुनः सूचीबद्ध होना था|

एल्सिड इनवेस्टमेंट का बाजार पुंजिकरण मे तेजी के अलावा कंपनी के पास वर्तमान मे 4725 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है, ये होल्डिंग दर्शाता है की निवेशकों को कंपनी के भविष्य मे बृद्धि करने के क्षमता पर भरोसा है|

Elcid Investments का Asian Paints मे निवेश

एल्सिड इनवेस्टमेंट का इतना बड़ा मूल्यांकन के पीछे मुख्य कारण है, भारत का सबसे बड़ा पेंट निर्माता कंपनी Asian Paints Limited जिसमे एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के पास 2,83,13,860 शेयर है, जो एशियन पेंट मे लगभग 3% के हिस्सेदारी के बराबर है, जिसका कीमत लगभग 8500 करोड़ रुपये है|

Elcid Investments Share Price History

एल्सिड इनवेस्टमेंट RBI के साथ निवेश कंपनी श्रेणी के तहद पंजीकृत है, कंपनी के पास मौजूदा समय कोई परिचलन कारोवर नहीं है, लेकिन एशियन पेंट्स के साथ और कई  बड़े कंपनियों मे इसका बहुत अधिक निवेश है|

कंपनी का आय कमाने का मुख्य श्रोत इसके द्वारा निवेश किये होल्डिंग से मिलने वाला फंड से होता है, कंपनी ने अबतक लगभग 11000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रखा है|

एल्सिड इनवेस्टमेंट एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 4725 करोड़ रुपया है, इसका P/E Ratio 22.12 का है|

जून तिमाही मे कंपनी का शुद्ध लाभ 135.95 करोड़ रुपये का रहा है, जबकि जून 2023 मे कंपनी का शुद्ध लाभ 97.41 करोड़ रुपया रहा था| पिछले साल के तुलना मे कंपनी के लाभ मे 39.57% का बृद्धि देखने को मिला है|

कंपनी जून 2024 मे 177.53 करोड़ रुपये का बिक्री किया था जबकि जून 2023 मे 128.38 करोड़ रुपये का बिक्री हुआ था जो पिछले साल के मुकाबले 38.28% अधिक है|

MRF को छोड़ा पीछे

भारतीय शेयर मे काफी लंबे समय से सबसे महँगे शेयर के रूप मे अपना कदम जमाने वाला MRF को पीछे छोड़ दिया है, MRF का वर्तमान प्राइस 1,22,902 रुपये का है|

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

1 thought on “Elcid Investments: 3 रुपया से सीधा 2.36 लाख के पास पहुँचा एल्सिड इनवेस्टमेंट का शेयर, MRF को छोड़ा पीछे”

Leave a Comment