सीटूसी एडवांस्ड सिस्टम्स:- भारतीय शेयर बाजार मे एक ऐसे कंपनी का आईपीओ आने जा रहा जो काफी तेज से चर्चे का विषय बना है, कंपनी का चर्चे का मुख्य कारण है, उसका GMP इस आईपीओ का GMP इसके प्राइस बैंड से लगभग 99% अधिक है, जिसके कारण निवेशकों उम्मीद लगा रहे है, की पहले ही दिन 2 गुणा रिटर्न दे सकता है|
C2C Advanced Systems IPO:- निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खुलेगा| जिसके बाद निवेशकों का सब्सक्रिप्शन पुष्टि हो जाने के बाद शेयर 27 नवंबर तक उसके डिमेट अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा|
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का शेयर का लिस्टिंग 29 नवंबर को होगा जिसके बाद इसके शेयर मे ट्रेड कर सकेंगे|
C2C Advanced Systems IPO का फंड साइज़ 99.07 करोड़ रुपये का है, और इस आईपीओ का प्राइस बैंड 214 रुपये से 226 रुपये का तय किया गया है, जिसका लॉट साइज़ 600 शेयरों का है|
ये भी पढे:-
C2C Advanced Systems IPO Details:-
- आईपीओ तिथि :- 22 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक
- फंड साइज़ :- 99.07 करोड़ रुपया
- प्राइस बैंड :- 214 रुपये से 226 रुपया प्रति शेयर
- लॉट साइज़ :- 600 शेयर
- लिस्टिंग तिथि :- 29 नवंबर
C2C Advanced Systems के बारे मे
कंपनी रक्षा उत्पाद उद्योग के क्षेत्र मे कार्य करता है, जो भारत के नई दिल्ली मे स्थित है, कंपनी को पहले सी2सी डीबी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था| कंपनी का शुरुआत 2018 मे हूआ था|
भारत मे स्वदेशी रूप से विकसित डिफेंस प्रोडक्ट इंडिस्ट्री को सेवा प्रदान करने वाला एक वर्टिकल इंटीग्रेटेड डिफेंस इलेक्ट्रानिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, कंपनी प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रीक्वेंसी, रडार और माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर सहित रणनीतिक रक्षा समाधानों को पूरे स्पेक्ट्रम के लिए डिजाइन प्रोवाइड करता है|
कंपनी का राजस्व और मुनाफा मे लगातार वृद्धि देखने को मिला है, जो कंपनी के व्यवसाय को सकारात्मक संकेत देता है|
C2C Advanced Systems Strength And Weakness
सीटूसी एडवांस्ड सिस्टम्स कंपनी का ताकत:-
- कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशों मे भी अपने परियोजना का विस्तार करता है, जिसमे अमेरिका, कनाडा, मलेशिया, सिंगापूर, इंग्लैंड और फ्रांस जैसे देश शामिल है|
- कंपनी का राजस्व और मुनाफा मे पिछले कुछ सालों से लगातार वृद्धि दिखाया है, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का राजस्व 35 लाख रुपये था जो अगले साल वित्तीय वर्ष 2023 मे 8 करोड़ रुपया हो गया जो पिछले साल के राजस्व से कई गुणा बड़ा है, वितिय वर्ष 2024 मे कंपनी का राजस्व 41 करोड़ रुपये का हो गया है, जो पिछले वर्ष के तुलना मे लगभग 5 गुणा बड़ा है|
- कंपनी का मुनाफा का बात करे तो वित्तीय वर्ष 2023 मे लगभग 3 करोड़ का रहा था| वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का मुनाफा 12 करोड़ रुपये का रहा है|
- कंपनी का दावा है, की बौद्धिक सम्पदा और तीसरे पक्ष के सहयोग से कस्टम सॉफ्टवेर, हार्डवेयर और फर्मवेयर समाधान बनाने मे उतकृष्टता रखती है|
सीटूसी एडवांस्ड सिस्टम्स कंपनी का कमजोरी:-
- कंपनी को वित्तीय वर्ष 2022 मे 2.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था|
- C2C Advanced Systems कंपनी के पास वर्तमान समय मे 13.29 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसे चुकाने मे किसी प्रकार का असमर्थता कंपनी के व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है|
- कंपनी का अधिकतर राजस्व उसके शीर्ष के 10 ग्राहकों से आता है, अगर फ्यूचर मे कंपनी किसी ग्राहक को खो देता है, तो कंपनी के राजस्व पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है|
C2C Advanced System IPO का GMP क्या है?
बाजार विश्लेषकों के अनुसार सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का मौजूदा GMP 225 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो प्राइस बैंड 226 रुपये के तुलना मे 99% अधिक है|
कंपनी का GMP भारी मुनाफे की ओर इशारे कर रही है, साथ ही कंपनी का GMP बढ़ने से निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है|
C2C Advanced System IPO क्यों पेश कर रहा है?
कंपनी का आईपीओ पेश करने का मुख्य उदेश्य है, की IPO से मिले फंड का इस्तेमाल मौजूदा ऑपरेशन्स और दुबई मे प्रस्तावित सेट अप के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को खरीदने के लिए करेगा|
साथ ही कंपनी दुबई और बेंगलुरू दोनों परिसरों मे नए आउट फिट के लिए करेगा|
Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
1 thought on “C2C Advanced Systems IPO: निवेशकों को 2 गुणा रिटर्न देने को तैयार, GMP मचा रहा है धमाल”