भारतीय शेयर बाजार मे आईपीओ का सिलसिला लगातार जारी है, इस महीने Waaree Energies और Swiggy जैसे बड़े कंपनियों का आईपीओ बाजार मे लांच हो चुका है, इसी बीच लॉजीस्टिक्स सेक्टर का एक कंपनी जिंका लॉजीस्टिक्स सॉल्यूशन (Zinka Logistics Solution) का IPO मार्केट मे 13 नवंबर 2024 को खुलेगा और 18 नवंबर 2024 को बंद होगा|
Zinka Logistics Solution IPO:- जिंका लॉजीस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ का फंड साइज़ 1,114.72 करोड़ रुपये का है, साथ ही कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये का तय किया है, जिसमे आईपीओ का लॉट साइज़ 54 शेयरों का है|
कंपनी ने आईपीओ मे 550 करोड़ रुपये का 2,0146,520 फ्रेश शेयर जारी किया है, और इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहद 2,06,85,800 शेयर जारी किया है, जिसमे शेयर का फेश वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है|
ये भी पढ़े:-
Zinka Logistics Solution के बारे मे
जिंका लॉजीस्टिक्स सॉल्यूशन का शुरुआत अप्रैल 2015 मे हुआ कंपनी को ब्लैकबक (Black Buck) नाम से भी जाना जाता है, जो एक एप्लीकेशन है, जहाँ ट्रक मालिकों को अपने व्यवसाय का प्रबंधन और अपनी आय बढ़ाने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है|
एप्लीकेशन के जरिय कंपनी सरल और आसान तरीके से ट्रक ऑपरेटरों को टोलिंग (Tol-Tax), ईंधन (डीजल, पेट्रोल) का समस्या समाधान करने के लिए FASTag बैंकों और कई तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के साथ साझेदारी करती है, जिसमे लेन-देन के आधार पर कमीशन के रूप मे कंपनी अपना रेवेन्यू बनाता है|
कंपनी का मुख्य फोकस देश के छोटे और मीडियम साइज़ के ट्रक ऑपरेटरों पर है, साथ ही कंपनी का सुविधा भारत के 628 जिला मे है|
Zinka Logistics Solution Fundamental Analysis
जिंका लॉजीस्टिक्स सॉल्यूशन का मार्केट शेयर अपने सेक्टर का लगभग 33% है, जो काफी अच्छा है|
कंपनी का राजस्व पिछले तीन सालों मे लगातार वृद्धि हुई है, जिसमे 2022 मे 119.33 करोड़, 2023 मे 175.68 करोड़ और साल 2024 मे कंपनी का कुल राजस्व 296.92 करोड़ का रहा है|
जून 2024 को समाप्त तिमाही मे कंपनी का कुल रेवेन्यू 92.17 करोड़ रुपये का रहा है, जिसमे टैक्स लगने के बाद कंपनी का प्रॉफ़िट 28.67 करोड़ रुपए का रहा था|
भारत का सबसे भरोसेमंद शेयर मार्केट ब्रोकर
Zinka Logistics Solution Strength And Weakness
दुनिया का कैसा भी वस्तु हो हर किसी का कुछ ना कुछ ताकत और कमजोरी होता है, तो आइए जानते है, निवेश करने से पहले जानते है कंपनी का ताकत और उनके कमजोरी:-
जिंका लॉजीस्टिक्स सॉल्यूशन कंपनी का ताकत:-
- कंपनी का कहना है, की 31 मार्च 2024 तक पूरे भारत मे 9,63,345 ट्रक ऑपरेटरों ने लेन-देन के लिए कंपनी का ब्लैकबक एप्लीकेशन का उपयोग किया है, जो कंपनी के लिए सकारात्मक संदेश है|
- कंपनी ने अपनी राजस्व मे पिछले तीन सालों से लगातार वृद्धि की है|
- कंपनी अपने ग्राहक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए, ब्लैकबक ने नए ग्राहक अधिग्रहण का समर्थन करने और पुराने ग्राहक को विशेष सेवाओ का बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मार्केटिंग, Targeted App Notifications और 9,395 टचपॉइंट्स का नियोजित करने का दवा है|
- ट्रैक का ऑपरेटर अपने वाहनों पर नजर और ईंधन का उपयोग का निगरानी रखने के लिए कंपनी का ब्लैकबक एप्लीकेशन का टेलीमैटिक्स सेवा का उपयोग करता है, जो FY24 मे औसत: 3,56,050 मासिक टेलीमैटिक्स डिवाइस का उपयोग हुआ था|
- 31 मार्च 2024 तक ब्लैकबक का उत्पाद और सेवाए भारत के 628 जिलों मे उपलब्ध थी जो भारत के 80% जिला को कवर करता है|
- जिंका लॉजीस्टिक्स सॉल्यूशन के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने मार्च तक 4,035 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है, जिसके बाद कंपनी कुल बकाया कर्ज 196.79 करोड़ रुपये का है|
जिंका लॉजीस्टिक्स सॉल्यूशन कंपनी का कमजोरी:-
- कंपनी पिछले तीन साल मे प्रॉफ़िट करने के वजाय लगातार घाटा (नुकसान) किया है, जो वित्त वर्ष 2022 मे 284.56 करोड़, वित्त वर्ष 2023 मे 290.5 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 मे 193.95 करोड़ का घाटा हुआ है|
- कंपनी के पास वर्तमान समय मे 196.79 करोड़ रुपये का कर्ज है, जो इस कर्ज को चुकाने मे असमर्थता कंपनी के वित्तीय पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है|
- कंपनी का प्रमोटर और निदेशक कुछ कानूनी कार्यवाही मे शामिल है, जो कंपनी के व्यवसाय के लिए हानिकारक हो सकता है|
- ब्लैकबक अपने अधिकांश वाहन ट्रैकिंग समाधानों के लिए विशिष्ट आपूर्तिकर्ताओ पर निर्भर करता है, इसमे किसी प्रकार का अटकने कंपनी का व्यवसाय संचालन और वित्तीय प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है|
Zinka Logistics Solution IPO का GMP क्या है?
बाजार विश्लेषकों के अनुसार जिंका लॉजीस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ का मौजूदा जीएमपी (GMP) 24 है, जो आईपीओ के प्राइस बैंड 273 रुपये के तुलना मे 9% अधिक है|
Zinka Logistics Solution IPO क्यों पेश कर रहा है?
कंपनी का आईपीओ पेश करने का मुख्य उदेश्य है, IPO से मिलने वाली रकम का उपयोग अपने व्यवसाय को बढ़ने मे करेगा| जिसमे 200 करोड़ रुपये का उपयोग बिक्री और मार्केटिंग के लिए, 140 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल अपने एप्लीकेशन ब्लैकबक फिनसर्व मे निवेश मे किया जाएगा और 75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट से संबंधित खर्च के लिए किया जाएगा| बाकी के बचे पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कामकाज और आने वाले समय के लिए किया जाएगा|
Zinka Logistics Solution IPO का इश्यू स्ट्रक्चर:- आईपीओ पेशकश का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 10% खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी के बचे 15% हिस्सा गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित है|
जिंका लॉजीस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ अप्लाई के लिए देने होंगे 14,000 रुपये?
आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये का है, और लॉट साइज़ 54 शेयर का है, जिसके कारण इसमे अप्लाई करने के लिए 273 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 54 शेयर खरीदना होगा जिसका कुल कीमत 13,986 रुपये आता है|
Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
1 thought on “Zinka Logistics Solution IPO: खरीदने से पहले जाने कंपनी का ये 5 कमजोरी”