Vishal Mega Mart IPO GMP: 11 दिसंबर को खुलेगा भारत का सुपरमार्केट का आईपीओ

अगर आप आईपीओ मे दाब लगाना पसंद करते है, तो आपके लिए एक साथ पाँच मौका होगा क्योंकि भारतीय शेयर बाजार मे 11 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट के साथ 4 अन्य कंपनियों का आईपीओ खुलेगा| तो आइए इस पोस्ट के माध्यम से सिर्फ Vishal Mega Mart IPO के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त करते है:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Vishal Mega Mart IPO

Vishal Mega Mart IPO Details

निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा| जिसके बाद निवेशकों के द्वारा अप्लाई किये आईपीओ का अलॉटमेंट कन्फर्म होने के बाद उनका शेयर 16 दिसंबर तक उसके डिमेट अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा|

आईपीओ का फंड साइज़ 8,000 करोड़ रुपये का है, और इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये का तय किया गया है, और इसका लॉट साइज़ 190 शेयरों का है|

भारतीय शेयर बाजार के NSE और BSE प्लेटफ़ॉर्म पर विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयरों का लिस्टिंग 18 दिसंबर 2024 तक होने का उम्मीद है, जिसके बाद इसके शेयरों का लेन देन कर सकेंगे|

  • IPO Opening Date:- 11-Dec-2024
  • Close Date:- 13-Dec-2024
  • Listing Date:- 18-Dec-2024
  • Fund Size:- 8,000 crore
  • Price Band:- 74-78 Rupees
  • Lot Size:- 190 share
  • GMP:- 21 (26.92%↑)

Vishal Mega Mart IPO का GMP क्या है?

InvestorGain.Com के अनुसार विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का मौजूदा GMP 21 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इस आईपीओ के प्राइस बैंड के तुलना मे 26.92% अधिक है, जो मुनाफे की ओर इशारे कर रही है|

आईपीओ फंड का इस्तेमाल

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ पूरी तरह OFS है, जिसके कारण आईपीओ से कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा और पूरा पैसा इसके शेयर होल्डर को मिलेगा|

Vishal Mega Mart IPO Apply or Not

कंपनी का आईपीओ OFS होने के कारण आईपीओ फंड का इस्तेमाल कंपनी के कारोबार मे नहीं लगाया जाएगा बल्कि आईपीओ से मिले कुल फंड को कंपनी के पुराने इन्वेस्टर को दे दिया जाएगा|

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बताया है, की कंपनी पिछले 23 वर्ष मे अपने बिजनेस का अधिकतम विस्तार कर चुका है, लेकिन कंपनी के पास कारोबार बढ़ाने के लिए ना तो एक्स्ट्रा पूंजी है, और ना ही कोई बड़ा बिजनेस प्लान है, जो निवेशकों के लिए नकारात्मक संकेत देता है, अब इसमे निवेश के लिए आपको खुद निर्णय लेना है|

निवेश का न्यूनतम राशि

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये का रखा गया है, और इसका लॉट साइज़ 190 शेयरों का है, जिसके कारण इसमे न्यूनतम एक लॉट के अप्लाई के लिए 74 रुपये प्रति शेयर के मूल्य से 190 शेयर खरीदना होगा जिसका कुल कीमत 14,060 रुपये होता है|

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ

Vishal Mega Mart के बारे मे

विशाल मेगा मार्ट का शुरुआत 2001 मे हुआ था| जो एक सुपरमार्केट ब्रांड है, जो मुख्य रूप परिधान, किराने का सामान, इलेक्ट्रानिक्स के साथ घरेलू कार्य मे इस्तेमाल होने वाले वस्तुओ का एक विस्तृत शृंखला बेचती है|

कंपनी मुख्य रूप से अपने ब्रांड और थर्ड पार्टी ब्रांड के मदद से लोगों का दैनिक आवश्यकताओ का पूर्ति करता है, मैनेजमेंट का कहना है, की कंपनी का फोकस मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के लोगों को अच्छे प्रोडक्ट को कम दम मे उपलब्ध कराना|

विशाल मेगा मार्ट के पास भारत मे 28 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 414 शहरों मे 645 स्टोर उपलब्ध है|

कंपनी का वित्तीय स्थिति

पिछले तीन साल से कंपनी के राजस्व मे लगातार वृद्धि हुई है, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का राजस्व 5,589 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2023 मे कंपनी का राजस्व 7,586 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का राजस्व 8,912 करोड़ रुपये का रहा है|

साथ ही पिछले तीन वर्षों मे कंपनी के मुनाफे (लाभ) मे भी लगातार वृद्धि हुई है, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का कुल मुनाफा 203 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2023 मे कंपनी  का कुल मुनाफा 321 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल लाभ 462 करोड़ रुपये का रहा है|

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

1 thought on “Vishal Mega Mart IPO GMP: 11 दिसंबर को खुलेगा भारत का सुपरमार्केट का आईपीओ”

Leave a Comment