IPO News:- अगर आप आईपीओ मे दाब लगाना पसंद करते है, तो आपके लिए बहुत बड़ा मौका है, क्योंकि भारतीय शेयर बाजार मे 11 दिसंबर को एक साथ 5 कंपनियों का आईपीओ निवेश के लिए खुलने जा रहा है|
11 दिसंबर को खुलेगा इन 5 कंपनियों का आईपीओ
- Vishal Mega Mart
- Mobikwik
- Sai Life Science
- Supreme Facility Management
- Purple United Sales
1. Vishal Mega Mart IPO News
- Vishal Mega Mart IPO Opening Date:- 11-Dec-2024
- Close Date:- 13-Dec-2024
विशाल मेगा मार्ट एक सुपरमार्केट ब्रांड है, जो मुख्य रूप परिधान, किराने का सामान, इलेक्ट्रानिक्स के साथ घरेलू कार्य मे इस्तेमाल होने वाले वस्तुओ का एक विस्तृत शृंखला बेचती है|
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के जरिये 8,000 करोड़ रुपये जुटाने का योजना बनाई है, इसके लिए कंपनी ने सिर्फ 102.56 करोड़ शेयरों का बिक्री ऑफर-फॉर-सेल के जरिये करेगी|
आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये का तय किया गया है, और इसका लॉट साइज़ 190 शेयरों का होगा|
2. Mobikwik IPO News
- Mobikwik IPO Opening Date:- 11-Dec-2024
- Close Date:- 13-Dec-2024
Mobikwik एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जो ग्राहकों और व्यापारियों को लेन देन करने के लिए जोड़ता है, इसके वॉलेट मे पैसे डालकर एक क्लिक मे भुगतान कर सकते है|
मोबिक्विक अपने आईपीओ का फंड साइज़ 572 करोड़ रुपये का बनाया है, इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपया का तय किया है, इसका लॉट साइज़ 53 शेयरों का रखा गया है|
3. Sai Life Science IPO News
- Sai Life Science IPO Opening Date:- 11-Dec-2024
- Close Date:- 13-Dec-2024
साई लाइफ साइंस लिमिटेड का शुरुआत जनवरी 1999 मे हुआ था| कंपनी मुख्य रूप से रासायनिक तत्वों का अनुसंधान, विकास और निर्माण के लिए कार्य कार्य करती है|
साई लाइफ साइंस आईपीओ के जरिए 3,042.60 करोड़ रुपये जुटाने का योजना बनाई है, इसके लिए कंपनी 3.81 करोड़ शेयरों का बिक्री ऑफर-फॉर-सेल के तहद करेगा और 900 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा| आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज चुकाने के लिए करेगा|
आईपीओ का प्राइस बैंड 522 सुरए से 549 रुपए का तय किया गया है, जिसका लॉट साइज़ 27 शेयरों का होगा|
4. Supreme Facility Management IPO News
- Supreme Facility Management IPO Opening Date:- 11-Dec-2024
- Close Date:- 13-Dec-2024
सुप्रीम फैसिलिटी सर्विस मैनेजमेंट लिमिटेड का शुरुआत 2005 मे हुआ था| कंपनी विभिन्न प्रकार के सुविधा प्रबंधन सेवाये प्रदान करता है, जिसमे हाउसकीपिंग, सफाई, किटाणुशोधन, स्टाफिंग और कॉर्पोरेट फूड समाधान जैसे सेवाये शामिल है, इसके अलावा कंपनी दो अन्य श्रेणी मे विभक्त है, एकीकृत सुबिधा प्रबंधन और समर्थन सेवाये|
कंपनी आईपीओ के जरिए 50 करोड़ रुपया जुटाने का योजना बनाई है, जिसका उपयोग कंपनी अपने कार्यशील पूंजी के आवश्यकताओं को पूरा, सामान्य कॉर्पोरेट उदेशयों को पूरा करने और इनआर्गेनिक पहल को आगे बढ़ाने के लिए करेगी|
सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये का तय किया गया है, जिसका लॉट साइज़ 1600 शेयर का होगा|
5. Purple United Sales IPO News
- Purple United Sales IPO Opening Date:- 11-Dec-2024
- Close Date:- 13-Dec-2024
पर्पल यूनाइटेड सेल्स लिमिटेड का शुरुआत 2014 मे हुआ था| जो एक फैशन ब्रांड है, कंपनी मुख्य रूप से बच्चों का कपड़ा, जूते और एक्सेसरीज पेश करता है, कंपनी का प्रमुख ब्रांड Purple United Kids के नाम से है, जहाँ 0-14 वर्ष के बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले लैब टेस्टेड उत्पाद प्रदान करता है|
कंपनी आईपीओ के जरिये 32.81 करोड़ रुपये जुटाने का योजना बनाई है, जिसके लिए 26.04 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के रूप मे पेश करेगा|
पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपया से 126 रुपये का तय किया गया है, जिसका लॉट साइज़ 1,000 शेयरों का रखा गया है|
Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
3 thoughts on “IPO News: 11 दिसंबर को खुलेगा Mobikwik सहित 4 अन्य कंपनियों का आईपीओ”