Titan Intech Limited (TIL) :- आईटी सेक्टर का ऐसा स्टॉक जो करोना-काल (Covid-19) के समय मे मात्र 2 रुपये के पास ट्रेड कर रहा था लेकिन वर्तमान समय मे इस स्टॉक का कीमत 40 रुपये के करीब पहुँच चुका है, तो आइए जानते कंपनी के बारे मे और इसके शेयर का प्रदर्शन फ्यूचर मे कैसा हो सकता है:-
कंपनी भारतीय और विदेशी स्तर पर भारतीय रेलवे और रक्षा क्षेत्रों के जरूरतों को पूरा करने के लिए मूल उपकरण और मूल डिजाइन के साथ साथ इलेक्ट्रानिक पार्ट भी निर्माण करता है|
Titan Intech कंपनी क्या करती है?
टाइटन इंटेक लिमिटेड आईटी सेक्टर (IT Sector) के साथ-साथ डेटा सेंटर समाधानों के क्षेत्र मे उभरती हुई भारतीय कंपनी है, जिसका स्थापना 1984 मे हुआ था| शुरुआती समय मे कंपनी कपड़ा और धागे बनाने का कार्य करता था| उसके बाद कंपनी ने रणनीतिक रूप से अपना ध्यान आईटी सेक्टर की ओर किया|
टाइटन इंटेक भारत के साथ- साथ विदेशी ग्राहकों के लिए भी अग्रणी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी है, इसके अंतर्गत कंपनी एलईडी विडिओ डिस्प्ले, एलईडी ल्यूमिनेयर, हाई-एंड इलेक्ट्रानिक और दूरसंचार उपकरण का निर्माण करता है| कंपनी का दावा है, की USA मे एक मजबूत ग्राहक बेस है|
कंपनी दूरसंचार उपकरण का निर्माण करने के साथ-साथ दूरसंचार सॉफ्टवेर का डिजाइन और उसका विकास भी करता है| दूरसंचार के अंतर्गत कंपनी क्लाउड समाधान, आपदा रिकवरी, प्रबंधित सेवाये और मजबूत सुरक्षा के साथ सेवाओ का व्यापक शृंखला प्रदान करता है|
कंपनी के ग्राहक के रूप मे एजेल लिमिटेड, ब्रिजटाउन कंसल्टिंग ग्रुप और ग्लोबल डेटा टेक जैसे प्रमुख नाम शामिल है|
Titan Intech Fundamental Analysis
टाइटन इंटेक एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 119 करोड़ रुपये का है, इसका P/E Ratio 22.37 है, जिसे अच्छा मान सकते है|
- Market Cap:- 119 Cr
- P/E Ratio:- 22.37
- Book Value:- 25.56
- Face Value:- 10
कंपनी का राजस्व (Revenue) मे पिछले चार साल से लगातार वृद्धि देखने को मिल रहा है, कंपनी का राजस्व साल 2021 मे 0.71 करोड़ साल 2022 मे 5 करोड़, साल 2023 मे 15 करोड़ और साल 2024 मे 44 करोड़ रुपये का रहा है| जब इसके राजस्व मे पिछले से पूर्वलोकन करेंगे तो हर साल तीन गुणा वृद्धि हुआ है| जो कंपनी के व्यवसाय और उसके निवेशकों के लिए सकारात्मक संदेश है|
कंपनी ने पिछले पाँच सालों लगातार प्रॉफ़िट मे भी अच्छा मुनाफा बनाया है, जिसमे साल 2020 और 2021 मे कंपनी को क्रमश: 58 लाख और 45 लाख का नुकसान का सामना करना पड़ा था| लेकिन उसके बाद साल 2022 मे कंपनी ने 98 लाख का मुनाफा दर्ज किया साल 2023 मे कंपनी ने 2 करोड़ रुपये का प्रॉफ़िट बनाया और साल 2024 मे कंपनी ने पिछले वर्ष के तुलना मे तीन गुणा का प्रॉफ़िट कमाया जो 6 करोड़ रुपये का रहा है|
कंपनी का वर्तमान समय मे प्रमोटर होल्डिंग लगभग 17% है, जबकि रिटेल होल्डिंग लगभग 83% का है|
Titan Intech Stock Strength And Weakness
टाइटन इंटेक स्टॉक का ताकत:-
- कंपनी के ऊपर ना के बराबर कर्ज है|
- कंपनी का प्रमोटर होल्डिंग तिमाही आधार पर बढ़ रहा है, जो दर्शाता है की कंपनी पर भरोसा किया जा सकता है|
- पिछली तीन वित्तीय वर्षों से कंपनी ने अपनी राजस्व और मुनाफे मे लगातार वृद्धि दिखाई है|
टाइटन इंटेक स्टॉक का कमजोरी (जोखिम):-
- तिमाही आधार पर कंपनी के राजस्व और शुद्ध लाभ मे गिरावट दिखी है|
- पिछले 2 वर्षों मे कंपनी के ROE मे भी गिरावट देखने को मिला है|
- कंपनी बार-बार मुनाफा कमाने के बावजूद लाभांश का भुगतान नहीं कर रही है|
- कंपनी का प्रमोटर होल्डिंग लगभग 17% है, 50% तक होने पर अच्छा माना जाता है|
Titan Intech Best Entry Price
टाइटन इंटेक का स्टॉक पिछले छः महीने मे लगभग 36% गिर चुका है, लेकिन पिछले एक महीने मे 3% का अच्छा उछाल देखने को मिला है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संदेश है, लेकिन ऐसे मे नए निवेशकों को ये अनुमान लगाने मे मुश्किल हो रहा है, की इसमे निवेश करने का सही प्राइस क्या हो सकता है, तो आइए जानते है:-
भारतीय शेयर बाजार मे वर्तमान समय मे जिस तरह बिकवाली का माहौल बना है, जिसके कारण टाइटन इंटेक के शेयर मे भी और गिरावट देखने को मिलेगा| इस स्टॉक का एक मजबूत सपोर्ट 35 रुपये के पास बनता दिख रहा है, जैसा की नीचे दिए चित्र मे देख सकते है|
टाइटन इंटेक मे निवेश करने का सही प्राइस 37 रुपये से 36 रुपये के बीच हो सकता है, जिसमे 3 रुपया प्रति शेयर के हिसाब से स्टॉप लॉस लगा सकते है|
Titan Intech Share Price Target 2025
कंपनी ने जिस तरह प्रत्येक वर्ष अपने राजस्व और मुनाफा(प्रॉफ़िट) को तीन गुणा से बढ़ाया है, कंपनी ने फ्यूचर मे अच्छा प्रदर्शन करने का उम्मीद भी बढ़ाया है, कंपनी अगर ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करती रही और लगातार ऑर्डर मिलती रही तो टाइटन इंटेक का स्टॉक 2025 के अंत तक 100 रुपये के आस पास ट्रेड करता दिख सकता है|
Titan Intech Share Price Target 2030
जिस क्षेत्र मे कंपनी कार्य करती है, उसका माँग कभी खत्म नहीं हो सकता जिससे कंपनी भविष्य मे अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखता है, अगर कंपनी इसी जुनून से आगे भी काम करती रही और लगातार कंपनी को अच्छे ऑर्डर मिलते रहे तो 2030 तक इसके शेयरों का कीमत 400 रुपये के आस पास ट्रेड करता दिख सकता है|
टाइटन इंटेक को मिला 25 करोड़ का नया ऑर्डर
काकतीय एनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के रणनीतिक साझेदार कंपनी टाइटन इंटेक लिमिटेड ने ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड की ओर से दो महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त किया है, जिसका कुल मूल्य 24 .62 करोड़ रुपये का है|
टाइटन इंटेक को पहला ऑर्डर 21.22 करोड़ रुपये का मिला है, इस ऑर्डर के अंतर्गत कंपनी पूरे भारत मे 6,641 केंद्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली का डिजाइन से लेकर निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण और कमिशनिंग का कार्य करेगा|
कंपनी को दूसरा ऑर्डर 3.4 करोड़ रुपये का मिला है, जिसमे ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम मे मौजूद केंद्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली इकाइयों का मरम्मत करेगा|
Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
3 thoughts on “Titan Intech Share Price Target 2030, मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है, 40 रुपये का ये स्टॉक”