Rama Steel Tubes 2025 तक कितना देगा रिटर्न, किस दाम पर करे खरीदारी

Rama Steel Tubes का नाम लगभग हर निवेश के जुवान पर है, क्योंकि पिछले एक महीने मे 20% के भारी गिरावट के साथ निवेशकों के पैसे को डूबा चुकी है, भारतीय निवेशक ने इस स्टॉक पर भरोसा जताया था लेकिन ये स्टॉक किसी का नहीं सुना|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इससे पहले ये शेयर कोरोना काल (27-3-2020) के अवधि मे से स्टॉक मात्र 27 पैसे पर ट्रेड कर रहा था जो अपना हाई 17.55 रुपये का बनाया जिससे निवेशक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था|

लेकिन रामा स्टील ट्यूब कंपनी का स्टॉक खरीदने का अभी बिल्कुल भी सही समय नहीं है, नीचे जानेंगे इस स्टॉक को खरीदने का सही प्राइस|

ये भी पढ़े:-

Rama Steel Tubes चर्चे का कारण

दरअसल रामा स्टील ट्यूब का स्टॉक चर्चे मे तब आया जब इसका शेयर प्राइस एक सप्ताह मे 50% से अधिक का मूवमेंट दिखाया| जिसका कारण था अमेरिकी मिनर्वा वेंचर्स फंड 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से रामा स्टील ट्यूब के 1.5 करोड़ शेयर खरीदे थे| जिससे कंपनी को 15 करोड़ रुपये का फंड का सहायता मिला था|

साथ ही वल्क डील डेटा के अनुसार अमेरिकी एक अन्य फर्म कंपनी एबिसू ग्लोवल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने भी 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से Rama Steel Tubes का 3 करोड़ शेयर खरीदे थे जिससे कंपनी के शेयर प्राइस मे काफी उछाल देखने को मिल था|

ये उछाल देखकर अगर आप भी कंपनी के शेयर मे निवेश कर चुके है, और आपका पोर्टफोलियो Loss मे चल रहा होगा तो आपके दिमाग मे इस स्टॉक को खरीदने और बेचने को लेकर कई सवाल आ रहे होंगे, तो आइये जानते है, कंपनी का फ्यूचर से लेकर Fundamental और Technical Analysis.

अगर आप शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए अच्छे डिमेट अकाउंट की तलाश मे है, नीचे दिए Download बटन से डाउनलोड करे|

Rama Steel Tubes Share Price

Rama Steel Tubes के बारे मे

Rama Steel Tubes: ट्यूब और पाइप सेक्टर का कंपनी है, जिसका शुरुआत 1974 मे हुआ था| जो पिछले 47 साल के अनुभव के कारण देश के साथ-साथ विदेश मे भी मजबूत पकड़ बनाया हुआ है|

रामा स्टील ट्यूब के द्वारा बनाए प्रोडक्ट को SAIL, GAIL, Airtel, BSNL, L&T, TATA, Ashok Leyland जैसे बड़े-बड़े कंपनिया खरीदता है, साथ ही कंपनी USA, UAE, Sri Lanka, Ethiopia, Kenya, Uganda जैसे देशों मे अपना प्रोडक्ट निर्यात करता है|

इसके साथ कंपनी अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, इसके अंतर्गत कंपनी 2024 मे हर दो शेयर के बदले एक शेयर शेयर बोनस के रूप मे देगा| इससे पहले साल 2023 मे हर चार शेयर के बदले एक शेयर बोनस के रूप मे दे चुका है|

Rama Steel Tubes Fundamental Analysis

रामा स्टील ट्यूब एक Small Cap कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1854 करोड़ का है|

कंपनी का P/E Ratio 62.79 का है, जिससे पत्ता लगता है, की ये स्टॉक Overvalued है, जिसमे अभी और गिरावट देखने को मिल सकता है|

कंपनी के पास अपने विरोधियों के मुकाबले उतना ज्यादा खरीदार नहीं है, लेकिन अगर कंपनी इसी तरह न्यू प्रोजेक्ट लेती रही तो कंपनी का Business बहुत आगे तक जा सकती है, जिसका प्रभाव उसके शेयर पर भी देखने को मिलेगा|

कंपनी लगातार अच्छा फायदे कमा रही है, जिसके कारण अपना कर्ज कम कर रहा है, कंपनी ने अगस्त महीने के बीच मे अपने कर्ज को लेकर घोषणा किया था जिसमे बताया की कंपनी के कुल कर्ज मे 20 करोड़ रुपये का कमी आई है|

कंपनी के शेयर होल्डिंग का बात करे तो सबसे अधिक प्रमोटर्स के पास 56.33% है, और रिटेलर के पास कंपनी का 43.62% शेयर होल्डिंग है|

कंपनी का पिछले एक साल का प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी पछले एक साल मे 8.34% का रिटर्न दिया है, पिछले एक महीने मे 19% का भारी गिरावट देखने को मिल है, और पिछले एक सप्ताह मे 14% का गिरावट देखने को मिल है|

Rama Steet Tubes Future Project

रामा स्टील ट्यूब ने हाल ही मे Onix Renewable के सहयोग से Renewable Energy Sector मे प्रवेश कर लिया है, जो अपने आप मे हाई ग्रोथ सेक्टर है, इसके साथ जुड़कर रामा स्टील ट्यूब Wind और Solar Sector मे उपयोग होने वाली स्टील का सप्लाई करेगा|

साथ ही कंपनी अपने Expansion के लिए पूरी प्लानिंग कर रही है, जिससे गैस डिस्टरब्यूशन मे अंडरग्राउंड पाइप को बिछाने का बहुत सारा प्रोजेक्ट ले सके|

Rama Steel Tubes Stock Entry Price 2024

Rama Steel Tubes Technical Analysis

कंपनी पिछले एक साल मे 52 Week High 17.55 रुपये और 52 Week Low 9.90 रुपये का रहा है|

Rama Steel Tubes शेयर का प्राइस 16 रुपये के पास जाने के बाद गिरने लगता है, जिसका मतब है, जब तक ये स्टॉक 16 रुपये का मजबूत Resistance को नहीं तोड़ता तब तक इस स्टॉक मे अच्छी रैली देखने को नहीं मिलेगा| जबकि इस स्टॉक का मजबूत Support 9.9 रुपये का है|

Rama Steel Tubes Stock Entry Price 2024

रामा स्टील ट्यूब का स्टॉक पिछले 2 महीने से लगातार गिर रहा है, जिसमे इसका वर्तमान प्राइस 12 रुपये का है, जिसका एक मजबूत Support 9.9 रुपये के आस पास दिख रहा है, जिसका मतलब है, कंपनी का स्टॉक इस रेंज तक गिरता दिख सकता है|

अगर आप इस कंपनी मे निवेश करने का मन बना लिए है, या निवेश करना चाहते है, तो Technical chart के अनुसार इसमे निवेश करने का सही Entry Price 10 रुपये से लेकर 10.5 रुपये का होगा| जिसमे आपको 2 रुपये का Stop Loss लगाना बहुत जरूरी है| जहाँ ये स्टॉक अपने Support को छूकर अपने हाई के पास ट्रेड करता दिख सकता है, और इसके बीच आप अपना मुनाफा कमा सकते है|

Rama Steel Tubes Share Target Price 2025

कंपनी का स्टॉक काफी Overvalued है, तो जब तक ये स्टॉक अपने मजबूत Resistance 17.55 रुपये को नहीं तोड़ता जब तक इसके फ्यूचर प्राइस का अनुमान लगाना काफी मुश्किल है|

लेकिन ये स्टॉक अगर अपने 9.9 रुपये के मजबूत Support को छूकर ऊपर की ओर रैली दिखाता है, और साथ ही कंपनी इसी तरह नए प्रोजेक्ट लेती रही तो 2025 तक 16 रुपये से 17 रुपये के बीच ट्रेड करता दिख सकता है|

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Rama Steel Tubes 2025 तक कितना देगा रिटर्न, किस दाम पर करे खरीदारी”

Leave a Comment