भारतीय शेयर बाजार मे दिसंबर महीने मे आने वाले आईपीओ के लिस्ट मे Nisus Finance Services IPO दूसरे नंबर पर है, इससे पहले Property Share का आईपीओ 2 दिसंबर को खुलेगा जिसका प्राइस बैंड 10.5 लाख रुपये का है, लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से Nisus Finance Services के IPO बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे|
Nisus Finance Services IPO :- निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी लिमिटेड का आईपीओ 4 दिसंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 तक खुला रहेंगा| जिसके बाद निवेशकों के सब्सक्रिप्शन पुष्टि हो जाने के बाद उसका शेयर 9 दिसंबर 2024 तक उसके डिमेट अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा|
⇒ भारतीय शेयर बाजार के बीएसई एसएमई के प्लेटफ़ॉर्म पर Nisus Finance Services IPO शेयरों का लिस्टिंग 11 दिसंबर 2024 तक होगा जिसके बाद इसके स्टॉक मे ट्रेडिंग कर सकेंगे|
निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ का फंड साइज़ 114.24 करोड़ रुपये का है, और इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 170 रुपये से 180 रुपये का तय किया गया है, जिसका लॉट साइज़ 800 शेयरों का है|
Nisus Finance Services IPO Details :-
- आईपीओ तिथि :- 4 दिसंबर से 6 दिसंबर
- लिस्टिंग तिथि :- 11 दिसंबर
- फंड साइज़ :- 114.24 करोड़ रुपया
- प्राइस बैंड :- 170 रुपया से 180 रुपया
- आईपीओ लॉट साइज़ :- 800 शेयरों
- GMP :- 52 (28.89%↑)
Nisus Finance Services कंपनी क्या करती है?
निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी लिमिटेड का शुरुआत 2013 मे हुआ है, कंपनी मुख्य रूप से ग्राहकों के लिए लेनदेन सलाहकार सेवाए, फंड और एसेट मैनेजमेंट, प्राइवेट इक्विटी, वेंचर डेट और कैपिटल सैल्यूशन्स के साथ-साथ अन्य वित्तीय सेवाये प्रदान करती है|
कंपनी सहायक और स्टेप-डाउन सहायक कंपनिया के साथ मिलकर रियल एस्टेट और शहरी बुनियादी ढाँचे के फंड परिसंपत्ति प्रबंधन मे लगी हुई है|
Nisus Finance Services Fundamental Analysis
पिछले तीन वर्षों से कंपनी के राजस्व मे लगातार वृद्धि देखने को मिली है, वित्तीय वर्ष 2021 मे कंपनी का राजस्व 5.42 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का राजस्व 7.24 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2023 मे कंपनी का राजस्व 11.30 करोड़ रुपये का रहा है|
साथ ही कंपनी पिछले तीन वर्षों मे अपने मुनाफा मे भी लगातार वृद्धि दिखाई है, वित्तीय वर्ष 2021 मे कंपनी का कुल शुद्ध लाभ 0.71 करोड़ (71 लाख) रुपये का रहा था| वितिय वर्ष 2022 मे 1.31 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2023 मे कंपनी का कुल मुनाफा 3.02 करोड़ रुपये का रहा था|
वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल राजस्व 42.13 करोड़ रुपये का रहा है, और शुद्ध लाभ 22.87 करोड़ रुपये का रहा है, जो पिछले साल के तुलना मे कई गुणा अधिक है|
Nisus Finance Services IPO का GMP क्या है?
बाजार विश्लेषकों के अनुसार निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ का मौजूदा GMP 52 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो अपने शेयरों के प्राइस बैंड के तुलना मे 28.89% अधिक है, जिसके कारण ये आईपीओ मुनाफे की ओर इशारे कर रही है|
Nisus Finance Services IPO क्यों पेश कर रही है?
निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी का आईपीओ पेश करने का मुख्य उदेश्य है, की आईपीओ फंड से मिले फंड का इस्तेमाल परिचालन ढाँचे को मजबूत करने के लिए करेगी|
इसके अलावा कंपनी फंड का इस्तेमाल अपने सेटअप को बढ़ाने के लिए, अधिक लाइसेंस हासिल करने के लिए, आईएफएससी-गिफ्ट सिटी (IFSC Gift City), DIFC-दुबई और FSC-मॉरीशस जैसे वित्तीय केंद्रों मे सुविधा और फंड प्रबंधन को अपग्रेड करेगा|
आईपीओ अप्लाई के लिए देने होंगे 1.36 लाख रुपये
निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 170 रुपये से 180 रुपये का तय किया गया है, और इसका लॉट साइज़ 800 शेयरों का रखा गया है, जिसके कारण इसमे एक लॉट के अप्लाई करने के लिए 170 रुपये प्रति शेयर के मूल्य से 800 शेयर खरीदना होगा जिसका कुल कीमत 1 लाख 36 हजार रुपये होता है|
Disclaimer :-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
1 thought on “Nisus Finance Services IPO 4 दिसंबर को खुलेगा, GMP मे भारी उछाल”