Jungle Camps India IPO: 2 गुणा रिटर्न का इशारा कर रहा है कंपनी का GMP

Jungle Camps India IPO:- आईपीओ मे दाब लगाने वाले निवेशकों के लिए एक और बड़ा मौका क्योंकि भारतीय शेयर बाजार मे एक ऐसे कंपनी का आईपीओ पेश होने जा रहा है, जिसका GMP डबल मुनाफे की ओर इशारे कर रही है, तो आइए समझते है, कंपनी का बिजनेस से लेकर आईपीओ पेश करने उदेश्य|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Jungle Camps India IPO GMP Today

Jungle Camps India IPO Details

निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए जंगल कैम्पस इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा| निवेशकों द्वारा अप्लाई किये आईपीओ का अलॉटमेंट कन्फर्म होने के बाद उनका शेयर 16 दिसंबर तक डिमेट अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जा सकता है|

आईपीओ का फंड साइज़ 29.42 करोड़ रुपये का है, और इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 68 रुपये से 72 रुपये का तय किया गया है, जिसका लॉट साइज़ 1600 शेयरों का रखा गया है|

भारतीय शेयर बाजार के BSE SME प्लेटफ़ॉर्म पर जंगल कैम्पस इंडिया आईपीओ केशेयरों का लिस्टिंग 17 दिसंबर 2024 तक होने का उम्मीद है, जिसके बाद इसके शेयरों का लेन देन कर सकेंगे|

  • IPO Opening Date:- 10-Dec-2024
  • IPO Close Date:- 12-Dec-2024
  • IPO Listing Date:- 17-Dec-2024
  • Fand Size:- 29.42 Crore
  • Price:- 68-72 Rupees
  • Lot Size:- 1600 Share
  • GMP:- 75 (104.17%↑)

Jungle Camps India IPO का GMP क्या है?

बाजार विश्लेषकों के अनुसार जंगल कैम्पस इंडिया लिमिटेड आईपीओ का मौजूदा GMP 75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो आईपीओ के प्राइस बैंड के तुलना मे 104.17% अधिक है, जिसका सीधा संकेत है, की आईपीओ लिस्टिंग पर अपने निवेशकों का डबल मुनाफा कराएगा|

IPO फंड का इस्तेमाल

जंगल कैम्पस इंडिया आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल कई कार्यों मे करेगा:-

  1. कंपनी आईपीओ से मिले फंड का पहला इस्तेमाल मध्य प्रदेश के संजय दुबरी नेशनल पार्क के प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए पूंजीगत के रूप मे करेगा|
  2. मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क मे मौजूद रिसॉर्ट पेंच जंगल कैंप के नवीनीकरण (मरम्मत) के लिए पूंजीगत व्यय को पूरा करने मे करेगा|
  3. मथुरा होटल प्रोजेक्ट मे डेवलपमेंट के लिए पूंजीगत व्यय के बारे मे सहायक कंपनी मधुवन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (MHPL) मे निवेश करेगी|
  4. इसके अलावा कंपनी बचे फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उदेश्य को पूरा करने के लिए करेगी|

आईपीओ मे न्यूनतम निवेश राशि

जंगल कैम्प इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 68 रुपये से 72 रुपये का तय किया गया है, और इसका लॉट साइज़ 1600 शेयरों का है, जिसके कारण इसमे न्यूनतम एक लॉट के अप्लाई के लिए 72 रुपये प्रति शेयर के मूल्य से 1600 शेयर खरीदना होगा जिसका कुल कीमत एक लाख पंद्रह हजार दो सौ (1,15,200) रुपये होता है|

Jungle Camps India कंपनी क्या करती है?

जंगल कैम्प कंपनी का शुरुआत 2002 मे हुई थी| कंपनी मुख्य रूप से वन्यजीव शिविरों और विभिन्न आवास सुविधा प्रदान करने के लिए जानी जाती है, जैसे होटल्स, मोटल्स वाइल्डलाइफ कैम्स, इंस, गेस्ट हाउस, हॉलीडे होम्स, हेल्थ क्लबस, कैटरिंग हाउस, रेस्टोरेंट इत्यादि|

कंपनी का वित्तीय स्थिति

पिछले तीन साल से कंपनी के राजस्व मे लगातार वृद्धि हुई है, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का राजस्व 7.81 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2023 मे कंपनी का राजस्व 11.25 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का राजस्व 18.11 करोड़ रुपये का रहा है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के तुलना मे काफी अधिक है|

साथ ही पिछले तीन साल मे कंपनी अपने मुनाफा (लाभ) मे भी जोरदार वृद्धि दिखाई है, वित्तीय वर्ष 2022 मे टैक्स देने के बाद मुनाफा 0.73 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2023 मे कुल मुनाफा 0.45 करोड़ रुपया और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल मुनाफा 3.59 करोड़ रुपये का रहा है|

जंगल कैम्पस इंडिया कंपनी का ताकत:-

  1. कंपनी का राजस्व और लाभ मे लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे कंपनी का वित्तीय स्थिति मजबूत नजर आता है|
  2. कंपनी का Debt Equity Ratio 0.23 है, जो बताता है, की कंपनी के ऊपर काफी कम कर्ज है|

जंगल कैम्पस इंडिया कंपनी का कमजोरी:-

  1. वर्तमान समय मे कंपनी के ऊपर 41.03 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसे चुकाने मे किसी प्रकार के असमर्थता कंपनी के व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है|

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment