Vodafone Idea (VI) के शेयरों मे लगातार गिरावट के बाद निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर सामने निकल कर आई है, जिसके बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर के कीमतों मे तेजी देखने को मिल सकता है, तो आइए इस पोस्ट के माध्यम समझते है, कंपनी का क्या है, योजना कैसे आ सकती है, इसके शेयरों मे उछाल
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड अपने वित्तीय स्थिति को सुधारने और परिचालन का विस्तार करने के लिए एक अहम कदम उठाने का तैयारी कर रही है, जिसका जानकारी कंपनी ने बुधबार को शेयर बाजार को दिया जिसके बाद गुरुवार को बाजार खुलने के दौरान VI के शेयर मे काफी तेजी देखने को मिला लेकिन कुछ समय के बाद इसके शेयर मे गिरावट दिखी|
Table of Contents
ToggleVodafone Idea Board Meeting
बुधबार 4 दिसंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने एक्सचेंग फाइलिंग के जरिए बताया की कंपनी 9 दिसंबर 2024 (सोमवार) को बोर्ड मीटिंग का बैठक करेगी| इस बैठक मे कंपनी 2000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाने का प्रस्ताव पर विचार करेगा|
इसमे वोडाफोन ग्रुप (कंपनी के प्रमोटरों मे से एक) से संबंधित एक या अधिक संस्थाओ को प्रेफरेन्शियल बेसिस पर इक्विटी शेयर और/या परिवर्तनीय प्रतिभूतिया जारी करने का जुटाने का योजना होगा|
Vodafone Idea Limited मे फंड जुटाने के प्रस्ताव के कारण प्रतिभूति बाजार मे इसके शेयरों का लेन देन के लिए ट्रेडिंग विंडो 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक बंद रहेगा|
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का भविष्य योजना:-
- कंपनी फंड के जरिए 4G नेटवर्क का विस्तार करेगा|
- इसके अलावा कंपनी कुछ चुनिन्दा क्षेत्रों मे 5G नेटवर्क सेवाए का शुरुआत करने का योजना बना रही है|
Indus Towers में हिस्सेदारी बेचेगी
Vodafone Idea Plc भी वोडाफोन के उधारी उतारने के लिए Indus Towers मे अपना 3% हिस्सेदारी जो लगभग 79 मिलियन शेयर होता है, जिसका बिक्री बुक बिल्ड ऑफरिंग के जरिय करेगा|
राजस्व और बाजार शेयर मे गिरावट
जैफरिन के रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन आइडिया का राजस्व बाजार हिस्सेदारी दूसरी तिमाही मे लगभग 14% का गिरावट आई है, जो ऑल टाइम लो पर पहुँच गया है|
कंपनी का बाजार शेयर सबसे अधिक मेट्रो शहरों वाले क्षेत्र मे अधिक गिरा है, इसके अलावा कंपनी का 4G नेटवर्क का धीमा विस्तार और 5G नेटवर्क सेवाए का अनूपलब्धता गिरावट का मुख्य कारण बताया जा रहा है|
VI शेयरों का पिछले एक साल का प्रदर्शन :-
Vodafone Idea का 52 Week High 19.18 रुपये और 52 Week Low 6.61 रुपये का रहा है, पिछले एक साल मे शेयर के कीमत मे 39% का गिरावट देखने को मिला है, जबकि पिछले 6 महीने लगभग 41% का भारी गिरावट देखने को मिला है|
निष्कर्ष
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने के साथ-साथ बाजार मे अपने प्रतिस्पर्धा को बरकरार रखने के लिए कदम उठा रही है, इसके आलवा कंपनी का फंड जुटाने का योजना और सरकार की ओर से मिल रही राहत के कारण कंपनी को सकारात्मक संकेत मिल रहा है, जिससे इसके शेयरों मे निवेश करने का योजना बना सकते है|
लेकिन कंपनी के डेट फाइलिंग मे देरी और नेटवर्क विस्तार का धीमी गति के कारण कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है|
अगर आप वोडाफोन आइडिया के शेयर मे निवेश करने का सोच रहे है, तो 9 दिसंबर को होने वाले बोर्ड मीटिंग का पर जरूर ध्यान दे जो कंपनी के भविष्य के प्रदर्शन पर महत्वपूर्ण योगदान देगा|
Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।