Unimech Aerospace IPO, 23 दिसंबर से खुलेगा स्पेस कंपनी का आईपीओ, GMP मे भारी उछाल

पूरे साल मे से दिसंबर का महीना आईपीओ के लिए काफी बीजी रहा है, जो निवेशक आईपीओ मे दाब लगाना पसंद करते है, उनके लिए एक और बड़ा मुनाफा कमाने का मौका है, क्योंकि सोमवार को स्पेस कंपनी (Unimech Aerospace IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है, जिसका GMP अभी से ही भारी मुनाफे के ओर इशारे कर रही है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Unimech Aerospace IPO

Unimech Aerospace IPO Details

आईपीओ के निवेशकों तैयार हो जाओ क्योंकि यूनिमेक एरोस्पेस का आईपीओ 23 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक खुलेगा| निवेशकों का सब्सक्रिप्शन का पुष्टि होने के बाद शेयरों को 31 दिसंबर तक डिमेट अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा|

आईपीओ का प्राइस बैंड 745 रुपये से 785 रुपये का तय किया गया है, जिसका लॉट साइज़ 19 शेयरों का रखा गया है, कंपनी आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने का योजना बनाई है|

Unimech Aerospace IPO का शेयरों का लिस्टिंग 31 दिसंबर 2024 तक भारत के दोनों एक्सचेंग (नेशनल स्टॉक एक्सचेंग और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंग) पर होने का उम्मीद है, जिसके बाद इसके शेयरों का लेन-देन आसानी पूर्वक कर सकेंगे|

  • IPO Opening Date:- 23-Dec-2024
  • Close Date:- 26-Dec-2024
  • Listing Date:- 31-Dec-2024
  • Fund Size:- 500 Cr
  • Price Range:- 745-785 Rupees
  • Lot Size:- 19 Share
  • GMP:- 405 (51.59%↑)

Unimech Aerospace IPO का GMP क्या है?

बाजार विश्लेषकों के अनुसार यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का मौजूदा GMP 405 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके प्राइस बैंड के तुलना मे लगभग 52% अधिक है, जिसका मतलब है आईपीओ लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा देगा|

आईपीओ फंड का क्या करेगी कंपनी

आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कंपनी कई कार्यों के लिए करेगी:-

  • आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कंपनी सबसे पहले अपने व्यवसाय का विस्तार करने मे करेगा|
  • इसके बाद कंपनी नई मशीनों और उपकरणों को खरीदने के लिए करेगा|
  • साथ ही कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल आवश्यकता को पूरा करेगा और अपने सहायक कंपनी मे कैपिटल इनवेस्टमेंट के रूप मे करेगा|
  • इसके अलावा कंपनी अपने सहायक कंपनी द्वारा लिए गए कर्ज को पूरी तरह या आंशिक रूप से चुकाने का कार्य करेगा|

Unimech Aerospace IPO Listing Details

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का लिस्टिंग 31 दिसंबर तक होने का उम्मीद है:-

Unimech Aerospace IPO Apply or Not

अगर आप इस आईपीओ मे दाब लगाना चाहते है, तो निवेश के अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि आईपीओ का GMP अपने प्राइस बैंड के तुलना मे लगभग 52% अधिक है, जिसका मतलब है आईपीओ लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को 52% का मुनाफा दे सकता है|

निवेश का न्यूनतम राशि

अगर आप इस आईपीओ मे रिटेल इन्वेस्टर के रूप मे न्यूनतम 1 लॉट के लिए निवेश करना चाहते है, तो आपको लगभग 14 हजार रुपये का खर्च उठाना पड़ेगा| क्योंकि आईपीओ का प्राइस बैंड 745 रुपये से 785 रुपये का रखा है, और इसका लॉट साइज़ 19 शेयरों का है, जिसके कारण एक लॉट खरीदने के लिए 745 रुपये प्रति शेयर के मूल्य से 19 शेयर खरीदना होगा जिसका कुल कीमत 14,155 रुपये होता है|

Unimech Aerospace कंपनी के बारे मे

यूनिमेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्षेत्र का कंपनी है, जो मुख्य रूप से एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और अर्द्धचालक जैसे उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण घटकों का निर्माण करता है|

कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मे इंजन लिफ्टिंग बैलेंसिंग बिम, असेंबली और कैलिब्रेशन, डिसअसेंबली और कैलिब्रेशन टुलिङ्ग, ग्राउन्ड सपोर्ट ईक्विपमेंट, एयरफ़्रेम असेंबली प्लेटफ़ॉर्म, इत्यादि प्रोडक्ट बनती है|

कंपनी का वित्तीय स्थिति

कंपनी के राजस्व में पिछले तीन वर्ष से लगातार वृद्धि दिखी है, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का राजस्व 36.35 करोड़ रुपये का रहा है, वित्तीय वर्ष 2023 मे 94.17 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल राजस्व 209 करोड़ रुपये का रहा है|

साथ ही कंपनी पिछले तीन वर्षों से अपने शुद्ध लाभ मे लगातार इजाफा किया है, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का कुल शुद्ध लाभ 3.39 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2023 मे 22.81 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 कंपनी का कुल शुद्ध लाभ 58.13 करोड़ रुपये का रहा है, जो पिछले वर्ष के तुलना मे दुगुना से भी अधिक है|

Unimech Aerospace IPO Strength And Weakness

यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी का ताकत:-

  • कंपनी भारत के साथ साथ अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन जैसे देशों मे अपने प्रोडक्ट का निर्यात करता है|
  • कंपनी का राजस्व और शुद्ध लाभ मे लगातार वृद्धि हो रही है|

यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी का कमजोरी (जोखिम):-

  • 31 दिसंबर 2024 तक के आँकड़े के अनुसार कंपनी के ऊपर 75.03 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसे चुकाने मे किसी प्रकार का असमर्थता कंपनी के वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है|

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment