Taparia Tools Share Price Target:- अगर आप पेनी स्टॉक मे निवेश करना पसंद करते है, तो इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे पेनी स्टॉक का विश्लेषण करेंगे जो पिछले एक साल मे 200% से अधिक का उछाल दिखाया है, और पिछले 6 महीने मे 105% से अधिक का धमाकेदार तेजी दिखाया है| जिसमे निवेश करके आप भी अच्छा मुनाफा बना सकते है, लेकिन उससे पहले किसी भी पेनी स्टॉक्स मे निवेश करने से पहले पेनी स्टॉक खरीदने के फायदे और नुकसान का जानकारी जरूर प्राप्त कर ले|
Table of Contents
ToggleTaparia Tools Limited कंपनी के बारे मे
टपरिया टूल्स कंपनी का शुरुआत 1969 मे हुआ था| जिसका वर्तमान समय मे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पुणे और गोवा मे स्थित है, कंपनी मुख्य रूप से प्लायर, स्क्रूड्राइवर (फ्लैटहेड, फिलिप्स), चिमटा (कॉम्बिनेशन प्लायर्स, लॉंग नोज प्लायर डायगोनल कटिंग प्लायर), रेंच (पाइप रिंच, कॉम्बिनेशन रिंच), हथौड़ा (पंजा हथौड़ा, बॉल पिन हथौड़ा), बिट और सेट, सॉकेट, टॉर्च रैंच, चुंबकीय उत्पादन, कटर, ब्लेड इत्यादि जैसे टूल्स का उत्पादन करता है|
इसके अलावा कंपनी ब्लॉक पेन, स्पोक शेव, टी हैंडल एक्स्ट्रा लॉंग वॉल पॉइंट एलंकी इत्यादि बनाने का कार्य शुरू किया है, कंपनी अपने प्रोडक्ट को भारत के साथ-साथ विदेशों मे बेचता है, जैसे:- अमेरिका, श्रीलंका, जर्मनी, दुबई, थायलैंड, स्वीडन इत्यादि|
Taparia Tools Fundamental Analysis
टपरिया टूल्स का मार्केट कैप 14 करोड़ रुपये का है, और इसका P/E Ratio 0.12 है, जो बताता है की स्टॉक काफी अंडरवैल्यूड है, जिसमे निवेश करना सही साबित हो सकता है|
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, जिसके कारण मुनाफे का कुल रकम कंपनी के पास ही रह जाता है|
Taparia Tools अपने शेयर धारकों को हमेशा डिविडेंड भी देता रहता है|
टपरिया टूल्स शेयर का कीमत पिछले एक साल मे सबसे अधिक (52 Week High) 9.19 रुपये और सबसे कम (52 Week Low) 2.92 रुपये के कीमत तक पहुँचा है|
- Market Cap:- 14Cr
- P/E Ratio(TTM):- 0.12
- P/B Ratio:- 0.04
- Industry P/E:- 37.09
- Debt to Equity:- 0.00
- Dividend yield:- 435.29%
- Book Value:- 228.63
- Face Value:- 10
वित्तीय स्थिति
पिछले पाँच साल से कंपनी के राजस्व मे लगातार वृद्धि हुई है, वित्तीय वर्ष 2020 मे कंपनी का राजस्व 475 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2021 मे 538 करोड़ रुपये, वर्ष 2022 मे कंपनी का राजस्व 669 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2023 मे कंपनी का राजस्व 769 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल राजस्व 838 करोड़ रुपये का रहा है|
इसके अलावा कंपनी पिछले पाँच वर्ष मे अपने मुनाफे (लाभ) मे भी लगातार वृद्धि दिखाई है, वित्तीय वर्ष 2020 मे कंपनी का कुल शुद्ध लाभ 30.59 करोड़ रुपये, 2021 मे कुल शुद्ध लाभ 48.34 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का कुल लाभ 65.09 करोड़ रुपये, 2023 मे 72.32 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल शुद्ध लाभ 99.77 करोड़ रुपये का रहा है|
Taparia Tools Stock Promoter Holding
टपरिया टूल्स स्टॉक मे दिसंबर 2024 तक के आकड़े के अनुसार कुल प्रमोटर होल्डर 69.72% है, किसी कंपनी मे 50% से अधिक प्रमोटर होल्डिंग होने पर उसे अच्छा माना जाता है|
प्रमोटर होल्डिंग के रूप मे Harnarayan Taparia का 12% और Rajdularidevi Taparia का 10.4% का टपरिया टूल्स मे सबसे अधिक हिस्सेदारी है|
Taparia Tools Ltd Stock Strength And Weakness
टपरिया टूल्स कंपनी का ताकत:-
- कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है|
- कंपनी का P/E बहुत ही कम है|
- कंपनी के ऊपर प्रमोटर का भरोसा अधिक है|
- पिछले 5 वर्षों से अपने राजस्व और लाभ मे लगातार वृद्धि दिखाई है|
- शेयर का कीमत पिछले एक साल मे अच्छी रिकवरी दिखाई है|
टपरिया टूल्स कंपनी का कमजोरी:-
- वर्तमान समय मे कंपनी का कोई कमजोरी नहीं दिख रहा है|
Taparia Tools Share Price Target 2030
टपरिया टूल्स कंपनी जिस तरह का प्रोडक्ट बनाता है, उसका माँग बाजार मे कभी खत्म नहीं होने वाला है, अगर कंपनी अपने विकास की गति को आगे लगातार बनाए रखता है, और इसी तरह नए प्रोजेक्ट पर कार्य करता रहा तो Taparia Tools शेयर का कीमत 2030 तक अपने ऑल टाइम हाई 100 रुपये के आकड़े तक आसानी से पहुँच सकता है|
अगर टपरिया टूल्स का शेयर 2028-2029 तक ही अपने ऑल टाइम हाई 99.8 रुपये के Resistance को तोड़ देता है, तो 2030 तक इसका कीमत 150 रुपये के आस-पास ट्रेड करता दिख सकता है|
Taparia Tools Share Price Target 2028
कंपनी का बढ़ते वित्तीय स्थिति और बाजार मे इसके प्रोडक्ट के बढ़ते माँग को देखते हुए इसके शेयर का कीमत 2028 तक 50 रुपये से 60 रुपये के करीब ट्रेड करने का अनुमान लगाया जा रहा है|
Taparia Tools Share Price Target 2027:- 30 रुपये से 40 रुपये के आस-पास
Taparia Tools Share Price Target 2026:- 25 रुपये से 35 रुपये के आस-पास
Taparia Tools Share Price 2025
कंपनी के ऊपर बढ़ रहे प्रमोटरों का भरोसा और कंपनी के बढ़ रहे व्यवसाय के कारण इसके शेयर का कीमत 2025 के अंत तक 15 रुपये से 20 रुपये के आस पास ट्रेड करता दिख सकता है|
Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, हमारे लेखक सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, और इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station Hindi जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
F&Q
क्या Taparia Tools एक पेनी स्टॉक है?
टपारिया टूल्स अपने क्षेत्र के टॉप 5 कंपनियों मे से एक है, और इसका बाजार पुंजिकरण के दौड़ मे भी बहुत आगे है, इसके शेयर का कीमत वर्तमान समय मे 9 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है, लेकिन 2021 मे इसका कीमत 100 रुपये पहुँचता दिखाई दिया था जिसके कारण इसे पेनी स्टॉक नहीं बोल सकते है|
Taparia Tools का शेयर कैसे खरीदे?
टपरिया टूल्स का कुल शेयर बिक चुका है, और पिछले एक साल से इसके शेयर मे लगातार हो रहे वृद्धि के कारण इसके शेयर होल्डर अपना शेयर नहीं बेचना चाहते है, जिसके कारण जब तक कोई शेयर होल्डर अपना शेयर नहीं बेचेगा तब तक आप इसके शेयर नहीं खरीद पाएंगे|
टपरिया टूल्स शेयर कोई क्यों नहीं बेच रहा है?
टपरिया टूल्स के शेयर मे लगातार वृद्धि हो रही है, इसके अलावा कंपनी लगभग प्रत्येक वर्ष अपने शेयर कीमत से अधिक शेयर धारकों को डिविडेन्ड दे देता है, जिससे निवेशकों को नुकसान होने का डर नहीं होता है, शेयर बेचना नहीं चाहते है|
क्या टपरिया टूल्स मे निवेश करना अच्छा है?
जिस तरह कंपनी के ऊपर प्रमोटरों का भरोसा बढ़ रहा है, इसके अलावा कंपनी के बढ़ते व्यवसाय को देखते हुए इसमे निवेश करना भविष्य के लिया अच्छा साबित हो सकता है|
टपरिया टूल्स 2025 मे कितना डिविडेंड देगा?
टपरिया टूल्स के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए डिविडेंड का घोषणा कर चुका है, इसके अनुसार कंपनी अपने शेयर धारकों को डिविडेन्ड के रूप मे 25 रुपये प्रति शेयर देगा| जिसका मतलब है, अगर आपके पास टपरिया टूल्स एक शेयर है तो वित्तीय वर्ष 2025 मे 25 रुपया मिलेगा और आपका एक शेयर आपके डिमेट अकाउंट मे भी रहेगा|