ट्यूब और पाइप सेक्टर का कंपनी Rama Steel Tubes के शेयर मे पिछले एक सप्ताह मे लगभग 10% का तेजी देखने को मिला है, कंपनी के शेयर के कीमत मे तेजी का मुख्य कारण है, की रामा स्टील ट्यूब ने अपने बिजनेस को ग्रीन एनर्जी सेक्टर मे उतारने का फैसला किया है|
रामा स्टील ट्यूब कुछ महीने पहले काफी चर्चे मे था जब कंपनी ने Onix Renewable के सहयोग से सोलर और विंड प्रोजेक्ट के लिए स्टील स्ट्रक्चर और सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स का सप्लाई करने लगा|
कंपनी के शेयर का कीमत पिछले एक सप्ताह मे 12 रुपये से 14 रुपये के पास पहुँच गया शेयर का 52 Week High 17.55 रुपया और 52 Week Low 9.9 रुपये का रहा है, वर्तमान समय मे शेयर का कीमत 13.6 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है|
Rama Steel Tubes कंपनी क्या करती है?
Rama Steel Tubes का शुरुआत 1974 मे हुआ था| कंपनी मुख्य रूप से स्टील पाइप और ट्यूब, रिजिड पीवीसी, जीआई पाइप, इत्यादि जैसे प्रमुख प्रोडक्ट का निर्माण करता है|
कंपनी पिछले 47 वर्षों के अनुभव के कारण देश के साथ-साथ विदेशों मे भी मजबूत पकड़ बना रखा है, कंपनी का प्रोडक्ट का खरीदार के रूप मे GAIL, SAIL, Airtel, BSNL इत्यादि जैसे बड़े नाम शामिल है|
Rama Steel Tubes ने शुरु किया नया सब्सिडियरी कंपनी
पिछले एक सप्ताह मे रामा स्टील ट्यूब के शेयर मे तेजी देखने को मिला है, जिसका मुख्य कारण है, की कंपनी ने ग्रीन एनर्जी और रिनेवल एनर्जी के क्षेत्र मे अपने पूर्व स्वामित्व वाली नई सब्सिडियरी कंपनी ONIX IPP प्राइवेट लिमिटेड का शुरुआत किया है, जिसका ऑथराइज्ड कैपिटल (Authorised Capital) लगभग एक लाख रुपये का है|
Rama Steel Tubes Fundamental Analysis
रामा स्टील ट्यूब एक Small Cap कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 2,094 करोड़ रुपये का है, और इसका P/E Ratio 79.24 है|
पिछले 5 वर्षों से कंपनी ने राजस्व मे लगातार वृद्धि दिखाई है, वित्तीय वर्ष 2020 मे कंपनी का राजस्व 356 करोड़, 2021 मे कंपनी का राजस्व 477 करोड़, वर्ष 2022 मे कंपनी का राजस्व 777 करोड़, वित्तीय वर्ष 2023 मे कंपनी का राजस्व 1344 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का राजस्व 1051 करोड़ रुपये का रहा है, जो पिछले वर्ष के तुलना मे लगभग 20% कम रहा है|
साथ ही कंपनी पिछले 5 वर्षों से अपने मुनाफे (Profit) मे भी लगातार वृद्धि दिखाई है, 2020 मे कंपनी का कुल मुनाफा 0.43 करोड़, 2021 मे 12.38 करोड़, 2022 मे 27,32 करोड़, 2023 मे 27.44 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल मुनाफा 30 करोड़ रुपये का रहा है, जो कंपनी के व्यवसाय के लिए सकारात्मक संकेत है|
रामा स्टील ट्यूब कंपनी का ताकत:-
- कंपनी के ऊपर 99.46 करोड़ रुपये का कर्ज है, जो इसके मार्केट कैप के तुलना मे काफी कम है, जिसे कंपनी चाहेगी तो कभी भी चुका सकती है|
- कंपनी के शेयरों मे प्रमोटरों का हिस्सेदारी वर्तमान समय मे 47.96% है, जिसे ठीक माना जाता है|
- कंपनी मे FII, FPI और संस्थापक अपनी शेयरधारिता बढ़ा रहे है|
रामा स्टील ट्यूब कंपनी का कमजोरी:-
- वित्तीय वर्ष 2023 के तुलना मे वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी के राजस्व मे गिरावट देखने को मिला है|
- पिछले तीन तिमाहियों से कंपनी के मुनाफे मे लगातार गिरावट देखने को मिला है|
- कंपनी का प्रति शेयर बुक वैल्यू पिछले दो वर्षों से लगातार घट रहा है|
- कंपनी का P/E Ratio काफी अधिक है|
- प्रमोटर अपना शेयरधारिता लगातार घटा रहे है|
Rama Steel Tubes दे सकता है, अच्छा रिटर्न
रामा स्टील ट्यूब लिमिटेड मे निवेश फ्यूचर के लिए अच्छा हो सकता है, क्योंकि कंपनी ने ग्रीन और रिनेवल एनर्जी के क्षेत्र मे प्रवेश किया है, और हम सब को पत्ता है, की आने वाले समय मे ग्रीन एनर्जी सेक्टर के कंपनिया का माँग बढ़ने वाला है|
साथ ही कंपनी ने भविष्य के लिए डुअल-एक्सिस ट्रैकर्स तक विस्तार करने का योजना बनाई है|
Disclaimer:-
प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।