अगर आप आईपीओ मे दाब लगाना पसंद करते है, या आपका कोई दोस्त आपको IPO के बारे बताया हो जिससे आप आईपीओ मे निवेश के लिए उत्साहित हो रहे है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की IPO का GMP के साथ साथ आईपीओ से जुड़ी कुछ अन्य बातों का जानकारी होना बहुत जरूरी है| तो आइए इस पोस्ट के माध्यम से समझते है और सीखते है:-
आईपीओ निवेशकों के पैसे को बस कुछ दिनों मे अधिक रिटर्न दे सकता है, लेकिन आईपीओ मिलना किसी लॉटरी का टिकट मिलना से कम नहीं है, आईपीओ के लिए अप्लाई करने के बाद सब्सक्रिप्शन का पुष्टि होना काफी मुश्किल बात होता है|
Table of Contents
ToggleGMP क्या होता है?
GMP का पूरा नाम ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) होता है, जीएमपी किसी भी कंपनी का आईपीओ लिस्टिंग से पहले IPO शेयरों का व्यापार करने के लिए एक अनियमित बाजार है|
किसी आईपीओ के शेयरों को GMP के मदद से उसके लिस्टिंग पर होने वाले लाभ का अनुमान लगाया जा सकता है, इसलिए इसे IPO का प्राइस बैंड और उसके लिस्टिंग कीमत के अंतर को GMP बोल सकते है|
आइए एक उदाहरण से समझते है:-
- कंपनी का नाम:- ABC
- आईपीओ का प्राइस बैंड:- 80 रुपये
- आईपीओ का मौजूदा GMP:- 50 रुपया
- तो लिस्टिंग कीमत:- 130 रुपया
मान लो कोई कंपनी का नाम ABC है, जो IPO पेश करने की योजना बनाई और उसने अपने आईपीओ का शेयरों का प्राइस बैंड 80 रुपये का तय किया है| जिसका GMP लिस्टिंग वाले दिन से एक दिन पहले 50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, तो कंपनी के शेयरों को लिस्टिंग प्राइस बैंड और मौजूदा GMP के योगफल के साथ होगा यानि शेयरों का लिस्टिंग कीमत 80+50=130 रुपया होगा| जिससे निवेशकों को 50 रुपये प्रति शेयर के कीमत से जितना शेयर खरीदे होंगे उतना गुणा 50 का मुनाफा होगा|
तो अगर आप जब जब भी IPO के लिए दाब खेले तो सबसे पहले आईपीओ का GMP जरूर चेक कर ले|
IPO का लाइव GMP कैसे चेक करे?
जैसा की ऊपर हमने जाना की किसी भी IPO मे दाब खेलने से पहले आईपीओ का GMP के बारे मे जानकारी होना कितना जरूरी है, तो आइए जानते है, की किसी आईपीओ का लाइव जीएमपी कैसे चेक कर सकते है:-
तो मैं जो GMP चेक करने का तरीका सीखा रहा हूँ| जो एक वेबसाइट का सहायता से होगा|
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर मे Google Browser खोल लेना है, और Type करना है, Investor Gain और सर्च कर देना है, उसके बाद Google के पहले नंबर पर Investor Gain का वेबसाइट खुलेगा जहाँ आपको Live IPO GMP का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे उसके बाद वहाँ आईपीओ से जुड़ी जीएमपी के साथ-साथ आईपीओ का फंड साइज़, प्राइस बैंड इत्यादि सारी जानकारी मिल जाएगा|
- Open Google ⇒ Search Investor Gain ⇒ Click Live IPO GMP
IPO क्या होता है?
IPO का पूरा नाम इनिशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offering) होता है, आईपीओ के मदद से कंपनी पहली बार अपने शेयरों को सार्वजनिक रूप से निवेशकों को बेचता है, और इसके जरिये कंपनी का मुख्य उदेश्य होता है, अपने व्यवसाय के लिए फंड जमा करना|
कंपनी IPO क्यों पेश करता है?
कोई भी नए कंपनी आईपीओ पेश करने का योजना मुख्य रूप से इन 4 कारणों के के लिए बनती है:-
- फंड जुटाना:- किसी भी नए कंपनी का आईपीओ पेश करने का सबसे पहला और बड़ा कारण होता है, अपने व्यवसाय के लिए अधिक फंड का प्रबंध करना जिससे कंपनी अपने नए प्रोजेक्ट का विस्तार कर सके, कर्ज कम कर सके, इत्यादि|
- नाम फैलाना:- नए कंपनी का का आईपीओ पेश करने का एक लक्ष्य ये भी होता है, की आईपीओ के जरिय उनकी कंपनी को एक ब्रांड के रूप मे पहचान मिले, और ऐसा होता भी है, क्योंकि आईपीओ पेश करने से कंपनी को सार्वजनिक रूप से पहचान बढ़ती है|
- व्यापार मे तेजी:- आईपीओ पेश करने कंपनी का एक उदेश्य ये भी होता है, की आईपीओ के जरिय उनकी व्यापार मे तेजी देखने को मिले| क्योंकि जब भी किसी कंपनी को अधिक फंड मिलेगा तो वो अपने बिजनेस का विस्तार और बढ़ाएगा जिससे उसके व्यापार मे तेजी देखने को मिल सकता है|
- नए व्यवसाय मे प्रवेश करना:- आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आईपीओ पेश करने के बाद कंपनी का मूल्य बाजार मे बढ़ जाता है, जिससे कंपनी को नये-नये निवेशक और बिजनेस साझेदार मिलने मे मदद करता है, तो नये कंपनी का आईपीओ पेश करने का एक ये भी उदेश्य होता है|
IPO खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
किसी भी कंपनी का आईपीओ मे अप्लाई करने से पहले इन 5 बातें पर जरूर नजर डाल ले:-
- कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
- कंपनी का बाजार मे स्थिति
- कपनी का फ्यूचर
- आईपीओ पेश करने का उदेश्य
- आईपीओ का GMP
1. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
किसी भी कंपनी का व्यवसाय लंबे समय तक सफलता पूर्वक चलने के लिए कंपनी का वित्तीय स्थिति मजबूत होना बहुत जरूरी है, इसलिए किसी भी कंपनी का आईपीओ मे दाब लगाने से पहले कंपनी का वित्तीय क्षिति एक बार जरूर चेक कर ले जैसे:- कंपनी का राजस्व, कंपनी का मुनाफा, कंपनी के ऊपर का कर्ज(उधारी), इत्यादि|
- कंपनी का राजस्व:- कंपनी का राजस्व लगातार बढ़ते रहना चाहिए जिससे कंपनी का व्यवसाय का विस्तार अधिक हो|
- कंपनी का शुद्ध लाभ (मुनाफा):- कंपनी का शुद्ध लाभ मे लगातार वृद्धि होना चाहिए अगर कंपनी का मुनाफा लगातार नहीं बढ़ रहा हो तो कम से कम कंपनी को घाटा का सामना ना करना पड़े| क्योंकि जब कोई कंपनी मुनाफा कमाएगा ही नहीं तो उसके बिजनेस का क्या फायदा|
- कंपनी के ऊपर कर्ज:- किसी भी कंपनी का वित्तीय स्थिति कितना मजबूत होगा वो सबसे अधिक उसके ऊपर का कर्ज पर निर्भर करता है, क्योंकि जब किसी कंपनी के ऊपर अधिक कर्ज होगा तो उसे चुकाने मे व्यस्त होगा अगर नहीं चुकता है, तो ब्याज और बढ़ता रहेगा जिससे कर्ज की रकम और अधिक बढ़ेगा तो कंपनी लाभ कमाने के बजाय घाटे का सामना करेगा|
2. कंपनी का बाजार मे स्थिति
किसी कंपनी का बाजार मे स्थिति का मतलब है, की कंपनी बिजनेस कैसा चल रहा है, कंपनी का प्रोडक्ट का बिक्री होता है या नहीं, कंपनी का मुकाबला देने वाली कौन सी कंपनी है, क्या कंपनी अपने व्यवसाय को फ्यूचर मे और आगे ले जा सकती है, इत्यादि|
3. कंपनी का फ्यूचर
अगर आप किसी कंपनी मे लॉंग टर्म (लंबे समय) तक के लिए निवेश करना चाहते है, जिससे आपको अधिक मुनाफा प्राप्त हो तो उसके लिए कंपनी व्यवसाय का फ्यूचर मे कैसा प्रदर्शन कैसा होगा इसका अनुमान लगाना बहुत जरूरी है|
किसी भी कंपनी का बिजनेस फ्यूचर मे कैसा प्रदर्शन करेगा मुख्य रूप से इन बातों पर निर्भर करता है:-
- कंपनी किस प्रकार का प्रोडक्ट बनाता है, उसका उपयोग या माँग आने वाले समय मे होगा या नहीं
- कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार अलग-अलग सेक्टर मे करता है या नहीं
4. IPO पेश करने का उदेश्य
आईपीओ निवेशक के तौर पर आईपीओ मे निवेश करने से पहले कंपनी का IPO पेश करने का उदेश्य के बारे मे जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि कोई भी निवेशक अपना निवेश मुनाफा कमाने के लिए ही करता है, अगर कंपनी आपसे पैसे लेकर अपने व्यवसाय मे ना लगाकर अपना कर्ज चुका रहा है या अपने शेयर होल्डर को दे रहा है, तो आईपीओ मे दाब लगाने का कोई मतलब नहीं बंता है|
5. IPO का GMP
शेयर का प्राइस बैंड कितना होगा ये कंपनी तय करती है, लेकिन शेयरों का लिस्टिंग किस कीमत पर होगा इसका अनुमान काफी हद तक GMP लगा सकता है, तो एक नजर आईपीओ के जीएमपी पर जरूर डाल ले|
Disclaimer:- मै कोई SEBI रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं हूँ| प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से हम अपनी अनुभव को आप तक साझा किया हूँ ना की आपको निवेश करने का सलाह निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले आपको होने वाले किसी प्रकार के नुकसान के लिए हमारा वेबसाइट Financial Station Hindi जिम्मेवार नहीं होगा धन्यबाद|
1 thought on “GMP क्या है? IPO खरीदने से पहले जाने ये 5 बातें”