Bengal Steel Industries:- अगर आप शेयर बाजार मे निवेश करते है, और एक अच्छे पेनी स्टॉक की तलाश मे है, जो भविष्य मे 100X तक का रिटर्न दे सके| तो आइए इस पोस्ट मे माध्यम से एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे मे बात करेंगे जिसका भारतीय शेयर मे कीमत मात्र 5 पैसे का है, जिसमे आप निवेश कर सकते है, लेकिन किसी भी पेनी स्टॉक्स मे निवेश करना जोखिम भरा होता है, तो निवेश करने से पहले पेनी स्टॉक्स खरीदने के फायदे और नुकसान के बारे मे जरूर जानकारी प्राप्त कर ले|
Table of Contents
ToggleBengal Steel Industries Limited क्या काम करती है?
बंगाल स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुरुआत मार्च 1947 मे हुआ था| कंपनी वर्तमान समय मे पश्चिम बंगाल के बड़े शहर कोलकाता मे स्थित है, कंपनी मुख्य रूप से स्टील, लोहा, मिश्रधातु, इस्पात, पिंड और मिलाइड स्टील से बने वस्तुओ का विनिर्माण करता है|
इसके अलावा कंपनी रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्र के सेवाये मे कारोबार करता है|
कंपनी भविष्य मे विकास और समृद्धि के लिए अपने बिजनेस का क्षेत्र बढ़ाने और विविधता लाने के कोशिश मे लगी है|
Bengal Steel Industries Fundamental Analysis
बंगाल स्टील इंडस्ट्रीज एक बहुत छोटा कैप वाला कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 0.02 करोड़ रुपये का है, और इसका P/E Ratio 0.31 का है, P/E Ratio के अनुसार कंपनी का स्टॉक काफी अंडरवैल्यूड है, जिसके कारण इसमे निवेश करना सही ऑप्शन हो सकता है|
पिछले तीन साल मे कंपनी के राजस्व मे वृद्धि हुई है, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का राजस्व 0.5 करोड़, 2023 मे कंपनी का राजस्व 0.72 करोड़ रुपया और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल राजस्व 0.48 करोड़ रुपये का रहा है|
साथ ही कंपनी ने पिछले तीन वित्तीय वर्ष मे कभी घाटे का सामना नहीं किया है, वित्तीय वर्ष 2022 मे कंपनी का कुल लाभ 0.11 करोड़, 2023 मे कुल मुनाफा 0.19 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 मे कंपनी का कुल मुनाफा 0.07 करोड़ रुपये का रहा है|
बंगाल स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रमोटर होल्डिंग
बंगाल स्टील का शेयर चर्चित होने का मुख्य कारण है, इसका प्रमोटर होल्डिंग क्योंकि बंगाल स्टील का वर्तमान प्रमोटर होल्डर 74.99% है, 50% से अधिक प्रमोटर होल्डिंग वाले कंपनी का फंडामेंटल अच्छा माना जाता है|
प्रमोटर होल्डर के रूप मे हिंदुस्तान उद्योग लिमिटेड का बंगाल स्टील मे लगभग 38% हिस्सेदारी है, और V N Enterprises Ltd का 17.2% हिस्सेदारी है|
Bengal Steel Industries Strength And Weakness
बंगाल स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का ताकत:-
- कंपनी पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त है, जिसके कारण कंपनी का कुल लाभ कंपनी के पास ही रहता है|
- पिछले तीन वित्तीय वर्ष मे कंपनी ने कभी घाटे का सौदा नहीं किया है|
बंगाल स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का कमजोरी:-
- कंपनी का राजस्व और मुनाफा वित्तीय वर्ष 2023 के तुलना मे वित्तीय वर्ष 2024 मे गिरावट दिखी है|
बंगाल स्टील के शेयर मे निवेश करने के फायदे:-
- इस्पात के बढ़ती माँग:- वर्तमान समय मे भारत बुनियादी ढाँचे के विकास पर चल रहा है, जिसके कारण इस्पात के माँग मे वृद्धि होना तय है, जिसके कारण बंगाल स्टील के व्यवसाय के साथ इसके शेयरों के कीमत मे भी वृद्धि देखने को मिल सकता है|
- ऋण मुक्त स्थिति:- जब कोई भी कंपनी ऋण मुक्त होता है, तो उसे किसी प्रकार का ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ता है, जिससे मुनाफा का कुल हिस्सा कंपनी का होता है|
Bengal Steel Industries Share Price Target 2025
बंगाल स्टील इंडिस्ट्रीज शेयर का कीमत 2025 के अंत तक 0.15 रुपये के पास पहुँचने का उम्मीद है, क्योंकि कंपनी पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त है, साथ ही धातु उत्पाद का माँग भी बढ़ रहा है|
Bengal Steel Industries Share Price Target 2030
प्रमोटरों के बढ़ते भरोसे के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर स्टील की बढ़ती माँग के कारण भविष्य मे बंगाल स्टील के कारोबार मे भी वृद्धि देखने को मिलेगा जिसके कारण इसके शेयर के कीमत 2030 तक 1 रुपये के करीब ट्रेड करता दिख सकता है|
बंगाल स्टील का शेयर कैसे खरीदे?
किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको डिमेट अकाउंट का जरूरत होगा| वर्तमान समय मे बंगाल स्टील का कुल शेयर बिक चुका है, जिसके कारण निवेशकों को खरीदने मे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो जब तक इसके शेयरों के होल्डर शेयर नहीं बेचेगा तब तक इसके शेयर नहीं खरीद पाएंगे|
Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।