अमेरिका के चुनावी मैदान मे डोनाल्ड ट्रम्प के जीत के बाद Crypto Market के काफी तेजी देखने को मिला था| जहाँ क्रिप्टो मार्केट का सबसे बड़ा टोकन Bitcoin मे सबसे अधिक उछाल देखने को मिला था जिसके कारण निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था| लेकिन वर्तमान समय मे Crypto Currency Market भारी गिरावट देखने को मिल रहा है, तो एक एक करके समझते है:-
Bitcoin मे 8% का गिरावट
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 22 नवंबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई 99,830 अमेरिकन डॉलर के कीमत को छुआ था| जिसका पूरा श्रेय विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका के चुनावी नतीजों मे हुए डोनाल्ड ट्रम्प का इतिहासिक जीत को जाता है, क्योंकि चुनावी नतीजों से पहले क्रिप्टो मार्केट मे इतनी तेजी नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे ट्रम्प के जीत का उम्मीद बढ़ा इधर क्रिप्टो मार्केट रॉकेट की तरह उड़ने लगा|
Bitcoin मे काफी तेजी के बाद 26 नवंबर 2024 को 8% का बड़ा गिरावट देखने को मिला है|
Bitcoin के कीमत मे गिरावट के कारण :- बिटकॉइन के कीमत मे गिरावट का कारण है, निवेशकों को अपना प्रॉफ़िट बुक करना क्योंकि पिछले एक से दो महीने मे बिटकॉइन का कीमत मे लगभग 100% का वृद्धि हुआ है, जिससे उसके निवेशकों ने अपना मुनाफा कमाने के लिए बिटकॉइन को बेचना शुरू कर दिया है, जिसके कारण मार्केट मे गिरावट देखने को मिल रहा है, और इसके अलावा गिरावट का कंपनी की ओर से कोई बड़ा कारण नहीं है|
पिछले एक साल मे 150% का उछाल
Bitcoin पिछले एक साल मे 150% से अधिक का रिटर्न दे चुका है, दिसंबर 2023 मे बिटकॉइन का कीमत $40,000 के आस-पास ट्रेड कर रहा था| जो 150% से अधिक उछाल के साथ अपना ऑल टाइम $99,830 USD का बनाया|
पिछले एक महीने मे लगभग 35% का उछाल दिखाया है, लेकिन पिछले एक सप्ताह मे इसके कीमत मे गिरावट देखने को मिला है|
Michael Saylor ने 5.4 बिलियन डॉलर के खरीदे Bitcoin
MicroStrategy के CEO Michael Saylor ने 25 नवंबर को सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin मे $97,862 प्रति कॉइन के हिसाब से बिटकॉइन का 55,500 सिक्के खरीदे है, जिसका कुल कीमत $5.4 बिलियन अमेरिकन डॉलर होता है|
Michael Saylor के पोर्टफोलियो मे अब तक 3,86,700 Bitcoin के सिक्के पड़े है|
⇒ Michael Saylor को अगला Elon Musk माना जा रहा है|
MicroStrategy has acquired 55,500 BTC for ~$5.4 billion at ~$97,862 per #bitcoin and has achieved BTC Yield of 35.2% QTD and 59.3% YTD. As of 11/24/2024, we hodl 386,700 $BTC acquired for ~$21.9 billion at ~$56,761 per bitcoin. $MSTR https://t.co/79ExzXk4UM
— Michael Saylor⚡️ (@saylor) November 25, 2024
Bitcoin सहित अन्य Crypto Currency मे गिरावट
Dogecoin :- बिटकॉइन के कीमत मे उछाल के साथ-साथ Dogecoin के कीमत मे भी उछाल देखने को मिला जो पिछले एक सप्ताह के हाई लेवल $0.4735 के जाने के बाद गिरावट देखने को मिली डॉगकॉइन का वर्तमान कीमत $0.4000 के आस-पास चल रहा है|
Dogecoin के कीमत मे गिरावट के कारण :- इसमे भी गिरावट का कोई बड़ा कारण नहीं है, सिर्फ क्रिप्टो मार्केट मे बिकवाली का महौल बढ़ने के कारण बाजार मे गिरावट देखने को मिल रहा है|
Ethereum :- दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम मे कोई गिरावट देखने को नहीं मिला है, पिछले एक साल मे लगभग 80% का रिटर्न दे चुका है, दिसंबर 2023 मे इसका कीमत $2,000 के पास ट्रेड कर रहा था जो वर्तमान समय मे 3600 के पास पहुँच चुका है|
जबकि पिछले एक महीने मे 38% और पिछले एक सप्ताह मे लगभग 16% का उछाल दिखाया है|
Disclaimer:- Crypto Market मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो Crypto Currency के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।
1 thought on “Bitcoin के कीमत मे 8% का गिरावट, जाने बिटकॉइन से जुड़ी ताजा खबरे”