Swiggy IPO: स्विगी का ये 5 कमजोरी और ताकत

अगर आप ऑनलाइन खाना डिलीवर करवाते है, तो आपके लिए खुशखबरी की बात है, क्योंकि अब आपके पसंदीदा खाना डिलीवरी एप्प Swiggy IPO जारी करने जा रहा है, जिसमे सदस्ता के लिए 6 नवंबर से 8 नवंबर तक खुलेगा|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी का फंड साइज़ 11327.43 करोड़ रुपए का है, कंपनी ने 4499 करोड़ रुपये के लिए 11.54 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किया है, और 6828.43 करोड़ रुपये के लिए 17.51 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयर का कॉम्बिनेशन किया है|

स्विगी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमे निवेश का न्यूनतम लॉट साइज़ 38 शेयरों का रखा है, इसमे निवेश के लिए रिटेल इन्वेस्टर का न्यूनतम निवेश राशि 14820 रुपये का है|

Swiggy IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर Kotak Mahindra Capital Company Limited, Citigroup Global Markets India private Limited, Jefferies India Private Limited, Avendus Capital Private Limited, J.P. Morgan India Private Limited, Bofa Securities India Limited और ICICI Securities Limited जैसी कंपनिया है|

Swiggy IPO

Swiggy IPO के बारे मे

स्विगी लिमिटेड का स्थापना 2013 मे हुआ था|

स्विगी एक प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो अपने एप्प के माध्यम से भोजन (Food), किराना और घरेलू समान का खोज, चयन और ऑर्डर कर सकेंगे| जिसके लिए कंपनी ऑन-डिमांड डिलीवरी पार्टनर नेटवर्क के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को यूजर्स के पास पहुंचता है|

Swiggy Limited Strength (स्विगी का ताकत)

1. कंपनी अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान 30 जून 2024 तक अपने Swiggy App का लगगभग 113 मिलियन यूजर्स का आकड़ा पर कर लिया है|

2. कंपनी ने अपने उपयोगकर्ता को ऑफलाइन Restaurant (रेस्टोरेंट) अनुभव को बेहतर बनाने और रेस्टोरेंट साझेदार संबंध स्थापित करने के लिए Dineout (घर से बाहर भोजन करना) का अनिग्रह किया है|

3. कंपनी अपने उपयोगकर्ताओ को सदस्यता कार्यक्रम (Membership Program) स्विगी वन के माध्यम से विभिन्न प्रकार का छूट प्रदान करता है, साथ ही कंपनी डिजिटल वॉलेट स्विगी मनी, स्विगी यूपीआई और अधिक लाभ के लिए स्विगी एच.डी.एफ.सी बैंक क्रेडिट कार्ड शामिल है|

4. कंपनी का दावा है, की वह लक्षित प्रशिक्षण के माध्यम से नए उत्पादो की बाजार मांग का आकलन करने के लिए अपने यूजर और भागीदारों के नेटवर्क का उपयोग करता है| इसके अलावा कंपनी लक्षित विज्ञापन उपकरण रेस्टोरेंट, व्यापारियों और भागीदारों को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर अपने ब्रांडों को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने और नए उपयोगकर्ताओ (यूजर्स) का ध्यान अपनी ओर कर्षित करने मे सक्षम बनाता है|

5. स्विगी का पिछले तीन साल मे होने वाले आय/राजस्व (Revenue) मे लगातार वृद्धि देखने को मिला है, कंपनी का होने वाला वित्त वर्ष 2022 मे कुल आय 5,704.90 करोड़ रुपये का रहा है, वित्त वर्ष 2023 मे कुल आय 8,264.60 करोड़ रुपये का और वित्त वर्ष 2024 मे कुल आय 11,247.39 करोड़ रुपये का रहा है|

Swiggy Limited Weakness (स्विगी का कमजोरी)

1. कंपनी के स्थापना के बाद लगभग हर साल प्रॉफ़िट कमाने के वजाय घाटा का सामना करना पड़ा है, जिसका प्रभाव कंपनी के व्यवसाय के लिए हानिकारक हो सात है, स्विगी अपने वित्त वर्ष 2022 मे 3,628.90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, 2023 मे 4,179.30 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 मे 2,350.24 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है|

2. 31 जुलाई 2024 तक आकड़े के अनुसार Swiggy के पास 255.58 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसे चुकाने मे किसी तरह का असमर्थता उसके वित्त पर प्रभाव डाल सकता है|

3. स्टॉक ब्रोकर Groww से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का सहायक कंपनी और निदेशक कुछ कानूनी कारवाही मे शामिल है, इससे किसी भी मामले मे कोई प्रतिकूल निर्णय कंपनी के व्यवसायिक संभवनाओ के लिए हानिकारक हो सकता है|

4. यदि कंपनी रेस्टोरेंट और साझेदार प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कराये गए भोजन और उत्पादों स्वच्छता, गुणवत्ता, मात्रा और वजन को बनाए नहीं रखते है, तो स्विगी के व्यवसाय और वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है|

5. स्विगी अपने गोदामों को लीजहोल्ड आधार पर संचलित करता है, जिसका कोई गारंटी नहीं है, की मौजूदा गोदाम के स्थानों मे कोई भी प्रतिकूल विकास या लीज एग्रीमेंट कब समाप्त हो जाए जिससे कंपनी के संचालक पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है|

ये भी पढ़े:-

Swiggy IPO का GMP कया है?

बाजार विश्लेषकों के अनुसार स्विगी आईपीओ का मौजूदा GMP 22 है, जो कैप प्राइस के तुलना मे 5.6% अधिक है, 29 अक्टूबर तक कंपनी का GMP 25 रुपये था जो 31 अक्टूबर को गिर कर 18 रुपये पर आ चुका था| लेकिन 2 नवंबर को फिर इसमे तेजी देखने को मिला और अब इसका वर्तमान GMP 22 रुपये का है|

  ⇒  Swiggy IPO का GMP पिछले कुछ दिनों से स्थिर है, जो दर्शाता है, निवेशक का इसमे रुचि है|

Swiggy IPO क्यों पेश कर रहा है?

स्विगी का आईपीओ पेश करने का मुख्य उदेश्य है, की IPO से मिलने वाली रकम का अपनी मैटेरियल सब्सिडियरी स्कूटसी, टेक्नॉलजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन मे लिए उपयोग करना|

Swiggy IPO का स्ट्रक्चर:- आईपीओ पेशकश का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 10% खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी के बचे 15% हिस्सा गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित है|

Disclaimer:– 

प्रतिभूति बाजार मे निवेश जोखिमों के अधीन है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको निवेश करने का सलाह नहीं दिया जाता है, निवेशक के तौर पर अपना पैसा निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट का सलाह ले| आपको होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए Financial Station जिम्मेवार नहीं होगा| यह केवल एक समाचार है जो भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हैलो भाइयों मै लगभग पिछले 5 साल से शेयर बाजार ने रिसर्च और निवेश कर रहा हूँ| जिसे Financial Station Hindi वेबसाईट के माध्यम से अपने अनुभव को आप तक साझा करता हूँ|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment